परिचय चंद्रहास रस (chandrahas ras hindi)
आयुर्वेद ग्रंथो में चंद्रहास रस को आयुर्वेदिक दवा / औषधि के रूप में महाऔषधि मन गया है चंद्रहास रस के फायदे की यदि हम बात करे तो बहुत ही अधिक लाभदायक होने से ही चन्द्रहास रस आयुर्वेद की महत्वपूर्ण औषधियों में गिनी जाती है |

जटिल से जटिल रोगों के उपचार में चंद्रहास रस से फायदे मिलने की आशा रहती है |
चंद्रहास रस के घटक द्रव्य/ ingridents of chandrahas ras
- जायफल
- लोंग
- इलायची
- जावित्री
- दालचीनी
- कबाबचीनी
- शीतल चीनी
- गज पीपल
- कालीमिर्च
- पीपल
- उटंगन
- अकरकरा
- धनिया
- अजमोदा
- लसोड़ा
- हारबर
- चव्य
- चित्रक
- कचुर
- लाल चन्दन
- सफेद चन्दन
- सुन्ठी
- लाल पोषित जड़
- कोंच बीज
सभी को 10-10 टंक लेना है
- त्रिफला
- देवदारु
- जामुन की गुठली
- कीकर की छाल
- कैसेला
- कैसेली
- मोचरस
- स्याह जीरा
- सफेद जीरा
- मान्गडी
- गिलोय
- सफेद मूसली
- काली मूसली
- कंकोल
- कैटेली
- सोया बीज
- बोफ़ली
- माजूफल
- कायफल
- गोखरू
- धाय के फूल
- पाषाण भेद
- निशोथ
- अरुन्दोली
- अश्वगंधा
- विजयसार की जड़
- भांग
- अडुसी
- लोध्र
- गंगरेल की छाल
- वंशलोचन
- रूमी मस्तंगी
- सुरंजन
- संभालू के पत्ते
- वायविडंग
- शंखावली
- नागकेशर
- कपूरकचरी
- सोंफ
- पुष्करमूल
- तगर
- काकड़ाश्रृंगी
- धमाषा
- जवाषा
- समुद्र सोश
- सिंघाड़े
सभी 2-2 पासा
- अभ्रक भस्म
- वंग
- कस्तूरी
सभी 6-6 मासा
- बादाम गिरी 1 किग्रा
- मुनक्का 2 किग्रा
- खांड/चीनी 16 किग्रा
- मिश्री- 7 किग्रा
- बेर की जड़-8 किग्रा
- गुड़- 6 धड़ी
- पानी 80 किग्रा
चंद्रहास रस बनाने की विधि / how to make chandrhas ras
सबसे पहले उपर दिए गये चन्द्रहास रस के सभी घटक द्रव्यों को यवकूट कर ले | उसके बाद एक बड़ा मिटटी का घडा लेना है जिसमे उपर दिनचर्या गयी मात्रा के अनुसार सभी यवकूट घटक द्रव्य और भस्म और उपरोक्त सभी को घड़े में डालकर उसके मुह को मिटटी के किसी पात्र से ढक कर कपड़े पर मिटटी का लेप लगाकर सही से पैक करदे | और एक महीने के लिए मिटटी में गाड के छोड़ दे | ध्यान रहे घड़े का मुह बंद करते समय अच्छे से ध्यानपूर्वक बंद करे जिससे घड़े से वायु का आदान-प्रदान न हो | एक महीने बाद इस घड़े को बहार निकालकर शराब की भांति निचोड़ निचोड़ कर किसी कांच की शीशी में एकत्रित कर ले |
पतंजली चन्द्रहास रस के फायदे benefits
नपुंसकता में चंद्रहास रस के फायदे
वर्तमान समय में नपुंसकता बड़ी समस्या बनता जा रहा है | ऐसे में चंद्रहास रस एक आशा की किरण के समान आयुर्वेदिक औषधि है | जिसके सेवन से नपुंसकता से छुटकारा पाया जा सकता है |
शीघ्रपतन में फायदेमंद है बैधनाथ चंद्रहास रस baidhnath chandrahas ras के फायदे
जो लोगो की वैवाहिक जिन्दगी का शीघ्रपतन के चलते सम्पूर्ण आनंद नही ले पाते है ऐसे लोगो की वैवाहिक जिन्दगी में चार चाँद लगाने का काम करता है चंद्रहास रस |
चंद्रहास रस के पथरी में फायदे
पाषाण भेद की उपस्थिति पथरी की समस्या से निजात दिलाने के बहुत ही उपयोगी होती है और इसमे उपस्थित होने से यह पथरी के इलाज में भी परिणाम दायक सिद्ध होता है |
गठिया में लाभदायक है चन्द्रहास रस
इसके सेवन करने से ओस्टियोकेल्सीकोन का पुनर्निर्माण होने लगता है जिससे यह गठिया के इलाज में भी लाभदायक है |
शारीरिक दौर्बल्य में फायदे chandrhas ras benefit in physical weakness
सफेद मूसली अश्वगंधा जैसे आयुर्वेद घटक द्रव्यों की उपस्थिति के कारण यह शारीरिक दुर्बलता को दूर करने में बहुत ही फायदेमंद साबित होता है |
राजयक्ष्मा में फायदे
अभ्रक भस्म, वंग भस्म के कारण यह राजयक्ष्मा में अत्यंत लाभदायक औषध है |
बवासीर में चन्द्रहास रस के फायदे
चंद्रहास रस में शीत वीर्य द्रव्यों की उपस्थिति इसे बवासीर से छुटकारा दिलाने में महत्वपूर्ण औषधि बना देती है |
रक्तपित्त में लाभदायक
चंद्रहास रस में रक्तस्तम्भक औषधियो के कारण यह रक्तपित्त जैसे रोगों अर्थात नाक से नकसीर का आना और रक्तप्रदर में लाभदायक सिद्ध होता है |
संधिवात में फायदे chandrhas ras benefit in arthritis
जिन लोगो को वात के प्रकुपित हो जाने से जोड़ो में दर्द होने लगता है ऐसे रोगियों को तो आराम मिलता ही है साथ ही चंद्रहास रस 84 प्रकार के वायु रोगों में लाभदायक बताया गया है |
आमवात में चन्द्रहास रस के फायदे
जिन लोगो के जोड़ो में सुजन के साथ दर्द बना रहता है और सर्दियों में बढ़ जाता है ऐसे रोगियों के लिए चन्द्रहास रस बहुत ही उपयोगी आयुर्वेद औषधि है |
इन्द्रियों की शिथिलता को भगाये चन्द्रहास रस
जो लोग बचपन में अधिक गलत आदतों के कारण इन्द्रियों में शिथिलता बहुत अधिक बढ़ जाने से वो वैवाहिक सूख का आनंद नही ले पाते है ऐसे लोगो के लिए यह औषधि एक आशा की किरण की भांति काम करती है |
बांझपन की आयुर्वेदिक दवा चन्द्रहास रस
जिन महिलाओ को बच्चे नही लगते है अर्थात जो महिलाएं प्रेग्नेंट नही हो पाती है या प्रेग्नेंट होने के कुछ समय बाद ही बच्चा खराब हो जाता है, ऐसी महिलाओ के लिए बांझपन से छुटकारा दिलाने में यह औषधि बहुत सहायता कर सकती है | और उन्हें बांझपन से छुटकारा दिला सकती है |
शुक्राणुओं की गुणवत्ता को सुधारने में चन्द्रहास रस के फायदे
मादक पदार्थो का अधिक सेवन करने से जिनमे शुक्राणुओं की संख्या कम हो जाती है ऐसे लोग चंद्रहास रस का सेवन करने अपने शुक्राणुओं की संख्या को बढ़ा सकते है |
चन्द्रहास रस के अन्य फायदे – पांडू, कामला, कुष्ठ रोग , जलोदर, कफ सम्बन्धी रोग, सन्निपात रोग आदि में बहुत ही फायदे मंद है |
बैधनाथ चन्द्रहास रस की सेवन विधि doses of chandrhas ras in hindi
सभी रोगों में चन्द्रहास रस को आधे से एक चम्मच की मात्रा को 50-100 मिली पानी में मिलाकर सुबह शाम सेवन करने से उपरोक्त सभी रोगों में खासकर सेक्सुअल रोगों में शीघ्र लाभदायक साबित होता है |
चंद्रहास रस सरकार की प्रतिबंधित सूची में शामिल होने से वर्तमान में इसका निर्माण किसी भी कम्पनी द्वारा नही हो रहा है | चंद्रहास रस के अल्टरनेटिव प्रोडक्ट के लिए यहाँ पढ़े – जॉइंट स्टैमिना कैप्सूल के फायदे
चन्द्रहास रस से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल
पतंजली चन्द्रहास रस का प्राइस chandrhas ras price in hindi
इस आयुर्वेदिक औषधि को अलग-अलग कंपनियो द्वारा अलग अलग प्राइस पर बाजार में उपलब्ध करवाया जाता है |
चन्द्रहास रस कोन- कोनसी कंपनियो द्वारा बनया जाता है ?
बैधनाथ चन्द्रहास रस, पतंजली चन्द्रहास रस, dabur chandrahas ras आदि
डॉ.रामहरि मीना
निदेशक श्री दयाल नैचुरल स्पाइन केयर जयपुर
22 responses to “चंद्रहास रस का परिचय, फायदे, घटक द्रव्य और सेवन विधि”
आदरणीय प्रणाम
मुझे चंद्रहास रस की आवश्यकता है ये औषधि कहा से प्राप्त होगी। कृपया पता एवं कीमत बताने का कष्ट करें।
चंद्रहास रस क्यों प्रतिबंध किया है सरकार ने
चन्द्दहास रस के कुछ घटक द्रव्य सरकार द्वारा प्रतिबंध किये हुए हैं! जिनका सेवन करने से अत्यंत शीघ्र परिणाम दायक
होने के कारण सरकार ने इसे प्रतिबंध कर दिया है!आप इसके अल्टरनेटिव जाइंट स्टेमिना कैप्सूल का प्रयोग अपने रोगियों पर करके बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं! धन्यवाद🙏💕
What is the name of altnative medicine of chandrahas
Chandrhas is Ayurveda Classical medicine
Joint stamina capsule
Where this available
Chandrhas ras is banned by govt.
Mujhe is medicine ki आवश्कता hai kha se le sakte hai ise
Aap se contact kaise kre
whatsapp 9413188883
Chandra has ras kaha mil sakta hai or price kya hi
चंद्रहास रस सरकार द्वारा प्रतिबंधित दवाओ की सूचि में होने से कोई फार्मेसी इसका उत्पादन नही कर रही है |
श्रीमान जी इस घड़े को मिट्टी से निकालने के बाद सीधा ही निचोड़ा जाता है या शराब की तरह भट्टी पर चढ़ाकर
if this medicine is having such benefits then why did government ban it? Can you please specify the material list that is in the banned list of government because according to my opinion ayurvedic medicine is not causing any side effect unless and until the dosage is wrong
Bhiwandi
मेरे पास चंद्रहास रस प्राप्त है कृपया गुप्त रखें
Very Nice mob. No. 7053430203
Am very need please provide to me
Ye dawa ka price kya hai zar urat hoto mangane ki kya suvidha hai ye kya tablets me hai ya liquid
चंन्द्रहास रस चाहिए
चंद्रहास रस कहां मिलेगा ?
chandarhas ras mujhe chahiye kese milega