ल्यूको ड्रिंक खरीदिये ऑनलाइन
क्या आप सफ़ेद पानी एवं पीरियड्स की अनियमितता से परेशान हैं ?
सफ़ेद पानी की समस्या आज के समय में तीव्रता से महिलाओं को घेर रही है | अंग्रेजी चिकित्सा पद्धति में इसके लिए कोई स्थाई समाधान नहीं है | आयुर्वेद के माध्यम से ही इस रोग का उपचार आसानी से किया जा सकता है | अगर आप भी माहवारी की अनियमितता एवं सफ़ेद या रक्त प्रदर से परेशान है तो हमारा उत्पाद उपयोग करें | SD Herbals ल्यूको ड्रिंक किट सफ़ेद एवं रक्त प्रदर में अचूक उत्पाद है | इसके नियमित इस्तेमाल से सफ़ेद पानी की समस्या एवं रक्त प्रदर जैसे रोगों से छुटकारा मिलता है |
क्या है ल्यूको ड्रिंक किट ?
ल्यूको ड्रिंक किट SD Herbal के वर्षो की मेहनत का विश्वनीय उत्पाद है | यह विश्वनीय फार्मूला है जो विभिन्न आयुर्वेदिक जड़ी – बूटियों के योग से बना है | ल्यूको ड्रिंक किट में आपको दो प्रकार के हर्बल एक्सट्रेक्ट कैप्सूल एवं एक प्रोटीन पाउडर का पैक मिलता है | यह तीन प्रकार की दवाएं महिलाओं में होने वाली शारीरिक कमी को दूर करके सफ़ेद पानी की समस्या को दूर करती है |
क्यों है सफ़ेद पानी की अचूक आयुर्वेदिक औषधि ?
क्योंकि उत्पाद में प्रयोग किये गए सभी द्रव्य ल्यूकोरिया (सफ़ेद पानी) के कारणों पर कार्य करते है | जब किसी बीमारी के कारण ही खत्म हो जायेंगे तो लक्षण और बीमारी स्वत: ही ख़त्म हो जाएगी | इसमें शंखपुष्पी, लोध्र, अशोक एवं जिनसेंग जैसी जड़ी – बूटियां इस्तेमाल की गई है | ये जड़ी बूटियां ल्यूकोरिया के शारीरिक एवं मानसिक कारणों को खत्म कर इस बीमारी से निजात दिलाने में लाभदायक है |
जड़ी - बूटियों के एक्सट्रेक्ट से तैयार उत्पाद
हमारा यह उत्पाद सभी जड़ी – बूटियों के एक्सट्रेक्ट का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है | एक्सट्रेक्ट आयुर्वेद की नई तकनीक है जिसमे जड़ी – बूटियों के सार तत्व को निकाल कर एक उचित अनुपात में मिलाया जाता है | यह तीव्रता से प्रभावी होती है | अर्थात जड़ी – बूटियों के एक्सट्रेक्ट से बना हुआ उत्पाद रोग पर तीव्रता एवं परिपूर्णता से प्रभाव दिखाता है | इसीलिए यह उत्पाद ल्यूकोरिया में इतना लाभदायक साबित होता है |
ल्यूको ड्रिंक किट के फायदे
- सफ़ेद पानी में अत्यंत लाभदायक है |
- मासिक धर्म की अनियमितता में उपयोगी |
- मासिक धर्म के समय होने वाले दर्द में लाभदायक |
- शारीरिक कमजोरी
- नियमित सेवन से पहले 5 दिनों में ही सफ़ेद स्राव को बंद करने में सक्षम
- यह शरीर की बढ़ी हुई गर्मी को शांत करता है |
- रक्त प्रदर में प्रभावशाली है ल्यूकोड्रिंक किट
सेवन करने का तरीका
एसडी ल्युकोड्रिंक किट के अंदर दो तरह के कैप्सूल्स आते है जिनमे से एक ल्युकोड्रिंक कैप्सूल-1 को ओपन करके 150 मिली पानी में मिला ले | इसके बाद ये अच्छी तरह से पानी में घुल जाने पर ल्युकोड्रिंक कैप्सूल-2 को इस तैयार किये हुए ल्युकोड्रिंक कैप्सूल-1 के साथ ले |
ल्युकोड्रिंक कैप्सूल-2 शाम को चावल के धोवन या शीशम के ताजा पत्तो के रस के साथ लेने से दुसरे से तीसरे दिन से ही आपको ल्यूकोरिया की समस्या में फायदा दिखने लगेगा |
Free Shipping
We Delivers across all Villages, Towns, Cities & States; Across all over India.
Cash On Delivery / Credit / Debit card / Netbanking