दारु छोड़ने की आयुर्वेदिक दवा एवम् घरेलू उपाय : नशा नाश की जड़ होता है ऐसा आपने अनेको बार सुना होगा | जबकि यह कहावत काफी हद तक सटीक भी बैठती है | जिस घर का मुखिया नशा करने लग जाता है उस परिवार का नाश होने से कोई नहीं बचा सकता है | ऐसे में आज इस आर्टिकल में आपको बतायेंगे दारु छोड़ने की आयुर्वेदिक दवा एवम् घरेलू उपाय जिनका सेवन चिकित्सक से परामर्श करके आप करते हो तो आपको दारू की तलब लगना बिल्कुल बंद हो जाएगी मतलब आपकी दारु पूरी तरह से छूट जायेगा | साथ ही इस आर्टिकल में आपको बतायेंगे दारु छोड़ने की आयुर्वेदिक दवा एवम् घरेलू उपाय के अतिरिक्त दारू छुटने के बाद कैसे स्वस्थ रहा जाये | तो बने रहे आर्टिकल में अंत तक –
जैसा की आपने अपने आसपास देखा होगा दारु पीने वाले लोगो की समाज में भी इज्जत कम ही आंकते है ऐसे में सब कुछ पता होते हुए भी लोग इसके आदि होते चले जाते है | साथ ही दारु पीने वाले सभी लोगो को यह तक मालूम होता है की इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक परिणाम होते है किन्तु प्रारम्भिक दौर में शौक-शौक में पीते है बाद में इसके आदि हो जाते है जिसे छोड़ना बहुत ही मुश्किल हो जाता है साथ ही अधिकतर लोग ऐसे होते है जो दारु पीने के कारण अपने परिवार का पालन पोषण करना तक मुश्किल हो जाता है | खुद के साथ अपने बच्चो का तक जीवन बर्बाद कर जाते है – ऐसी परेशानी से बचने में सहायक हो सकता है यह आर्टिकल –
दारू छोड़ने की आयुर्वेदिक दवा
जो लोग लम्बे समय तक दारू पीने के आदि होते है या ये कहे की जो व्यक्ति लंबे समय से रेगुलर दारू पी रहा हो उसके लिए दारू छोड़ना थोड़ा कठिन जरुर होता है लेकिन असंभव नहीं आज इस पोस्ट में आपको दारू छोड़ने का कंप्लीट मैनेजमेंट बतायेंगे जिससे दारू छोड़ने में होने वाली परेशानियों से कैसे बचा जाए ! क्योंकि लंबे समय से दारू पीने वाले व्यक्ति की बॉडी उसकी आदि हो जाती है जैसे की दारू उसकी बॉडी के लिए अतिआवश्यक न्यूट्रीशन की भाँति काम करता है ऐसा भ्रम व्यक्ति को हो जाता है । ऐसे में कई बार इंसान ना चाहते हुए भी इनसान दारू नहीं छोड़ पाता है ऐसे में आज आपको बता रहें हैं दारू छोड़ने की आयुर्वेदिक दवा –
द्राक्षासव
आयुर्वेद में द्राक्षासव को क्षीण हुए शरीर में बल बढ़ाने के लिए सेवन करवाया जाता है | दारु पीने वाले इन्सान का शरीर भी क्षीण हो जाता है ऐसे में यदि दारु पीने वाला व्यक्ति इससे परेशान होकर दारु छोड़ना भी चाहता है तो उसके लिए दारु को छोड़ना मुश्किल होता है ऐसे में शारीरिक बल वृद्धि कर दारु छुड़वाने में द्राक्षासव बहुत लाभदायक साबित हो सकता है |
द्राक्षावलेह : द्राक्षावलेह भी द्राक्षासव की तरह ही काम करता है किन्तु यह खाने में स्वादिष्ट होने से सभी लोग आसानी से इसका सेवन कर सकते है लाभ दोनों के लगभग समान ही होते है |
अश्वगंधारिष्ट : इसका सेवन दारु का सेवन करने वाले व्यक्तियों को होने वाले नसों से सम्बंधित समस्याओ से निजात दिलाते हुए रात को नींद में होने वाली परेशानियों से निजात दिलाता है | साथ ही शारीरिक बल में वृद्धि करने में सहायक सिद्ध होता है |
सारस्वतरिष्ट : लम्बे समय तक दारु का सेवन करने के बाद दारु छोड़ने की आयुर्वेदिक दवा लेने के दौरान नींद एक बड़ी समस्या होती है साथ ही दिमाग अस्थिर रहता है ऐसे में सारस्वतारिष्ट एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है | इसके सेवन से दिमाग शांत रहने लगता है साथ ही बेहतर नींद दिलाने में सहायक सिद्ध होता है | इसके सेवन की विधि 30 मिली रात्रि को सोने से एक घंटे पहले घूँट-घूँट कर लेना अधिक लाभदायक साबित होता है |
ब्राह्मी वटी स्वर्ण युक्त : नशा करने वाले व्यक्ति के दिमाग में नकारात्मक विचार अधिक आते है ऐसे में ब्राह्मी वटी दिमाग में आने वाली नकारात्मकता को सकारात्मकता में परिवर्तित कर सकता है |
जॉइंट स्टैमिना कैप्सूल : दारु पीने वाले व्यक्तियों में अक्सर कमजोरी की समस्या सबसे बड़ी समस्या होती है | ऐसे में जॉइंट स्टैमिना कैप्सूल का सेवन करने से रोगी व्यक्ति की शारीरिक कमजोरी तो दूर होगी ही साथ ही दारु से शरीर के अंगो पर हुए दुष्प्रभावो को ठीक करने में भी लाभदायक सिद्ध होता है | इसका सेवन खाने से 30 मिनट पहले दूध के साथ करने से अधिक लाभ मिलता है |
मृतसंजीवनी : दारु पीने से क्षीण हुए शरीर में बल बढ़ाने में अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा |
शंखपुष्पी सिरप :
दिमाग की ताकत बढ़ाने के लिए शंखपुष्पी सिरप का बोलबाला आमजन में आसानी से फैला हुआ है ऐसे में दारु छोड़ने में व्यक्ति को सकारात्मक बनाने में शंखपुष्पी सिरप का बेहतर परिणाम मिल सकता है |
दारु छोड़ने की आयुर्वेदिक दवा एवम् घरेलू उपाय
दारु छोड़ने की आयुर्वेदिक दवा के बाद अब चर्चा करेंगे दारु छोड़ने के घरेलू उपाय जिनका सेवन करके आप आसानी से दारु को छोड़ने में सफलता हासिल कर सकते हो | दारु छोड़ने के लिए सबसे आवश्यक होता है शराबी का दृढ निश्चय इसके बिना दारु छोड़ना बहुत मुश्किल होता है | क्यूंकि फिर इन्सान बार बार थोड़ी सी परेशानी होने पर सीधा दारु के ठेके की तरफ भागता है ऐसे में इन्सान को सकारात्मक सोच के साथ दृढ निश्चय अत्यंत आवश्यक है | आगे जानेंगे दारु छोड़ने के घरेलू उपाय के बारे में विस्तार से –
अदरक : यदि आप लम्बे समय से दारु छोड़ने का प्रयास कर रहे हो और सफल नहीं हो प् रहे हो तो ऐसे में आपको दारू छोड़ने के घरेलू उपाय में अदरक के रस को शहद के साथ बराबर मात्रा में मिलाकर सुबह शाम खाली पेट चाटने से दारु की तलब में राहत मिलती है | जिससे दारु छोड़ने में आसानी हो सकती है |
अश्वगंधा : अश्वगंधा चूर्ण का सेवन करने से शारीरिक कमजोरी से राहत मिलती शै साथ ही नसों में होने वाले खिंचाव से राहत मिलती है नींद अच्छी आती है जिससे दारु छोड़ने में आसानी हो सकती है |
मुल्तानी मिट्टी : जब भी दारु की बहुत तेज तलब हो मुल्तानी मिटटी को मुह में रख कर चुसे ऐसा करने से दारु की तलब खत्म हो जाएगी साथ ही दारु छोड़ने के लिए अन्य घरेलू उपाय अपनाने से आपकी दारु छुट जाएगी |
अकरकरा : जब आप लम्बे समय से दारु का सेवन कर रहे होते हो तो आपके ;लिए दारु को छोड़ना बड़ा मुश्किल काम होता है ऐसे में अकरकरा एक अच्छा विकल्प हो सकता है | अकरकरा का सेवन करने से मुह में लार अधिक बनने लगती है साथ ही मुह का स्वाद भी बिलकुल नशे के जैसा हो जाता है जबकि वास्तव में नशा होता नही है | इसका सेवन लाभदायक हो सकता है |
तगर : दारु पीने वाले लोगो को नींद की बड़ी समस्या होती है क्योंकि कुछ लोग छोड़ना भी चाहते है किन्तु नींद लेने के लिए उन्हें दारु पीने का आदि बना रहना पड़ता है ऐसे में तगर का सेवन करने से नींद में सुधार होता है |
अजवायन : यदि आप शराब छोड़ने के लिए अजवायन एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है | इसके लिए आपको अजवायन को 10 गुणा पानी में डालकर उबालना होता है 10 मिनट हल्की आंच पर उबालने के बाद किसी बोटल में भरकर रखले उसके बाद 20-20 मिली की मात्रा में लेने से शराब छोड़ने में आसानी रहती है |
तुलसी : तुलसी एक बेहतर एंटीओक्सिडेंट का काम करता है | साथ ही बार बार होने वाली शराब की इच्छा को कम करने में इसका बहुत बड़ा रोल प्ले करती है तुलसी | तुलसी के 2-4 पत्ते सुबह चबाने से शराब पीने की इच्छा नही होती है जिससे दारु छोड़ने में आसानी रहती है |
बेहतर डाइट के साथ यदि आप योगाभ्यास व प्राणायाम का नियमित अभ्यास करते हो तो आपको दारु छोड़ने में बहुत जल्दी सफलता मिलेगी |
दारु छोड़ने के घरेलू उपाय में आप योगाभ्यास और प्राणायाम का सहारा
दारु छुडवाने में योग का नियमित अभ्यास करना बहुत जरुरी है आगे बतायेंगे आपको आयुर्वेदिक दवा की भांति काम करने वाले योगासन –
- सूक्ष्म व्यायाम
- स्कंध संचालन
- कटी संचालन
- जानू संचालन
- हलासन
- मंडूकासन
- अनुलोम विलोम
- कपालभांति
- भ्रामरी
दारु छोड़ने से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
तुलसी के पत्तो से शराब कैसे छोड़े ?
तुलसी के पत्तो से शराब छोड़ने के लिए रोज सुबह 2 पत्ते तुलसी के चबाने से दारु की तलब से राहत मिलती है |
दारु छोड़ने की सबसे अच्छी दवाई कोनसी है ?
वैसे तो सभी दवाई अच्छी ही होती है किन्तु चिकित्सक द्वारा रोगी व्यक्ति की प्रकृति को देखने के बाद जो दवाई दी जाती है वही सबसे अच्छी होती है क्योंकि उसमे आपकी शारीरिक क्षमता के अनुरूप डोज आपको सजेस्ट किया जाता है |
शराब की लत कितने दिनों में छुट जाती है ?
शराब की लत जिस दिन आप दिमाग में अपने आप से दृढ़ता से ठान लोगो उसी दिन शराब की लत छुट जाती है |
शराब पीना कैसे बंद करे ?
जिन लोगो के साथ बैठने से आप शराब पीते हो उनसे और उनके विचारो से दूरी बनाये | जिससे आपको शराब पीने का माहौल नही मिलेगा तो आपको शराब छोड़ने में आसानी रहेगी साथ ही आप आपको दारु छोड़ने में सपोर्ट करने वाले लोगो के साथ अधिक से अधिक समय निकाले| शराब से हुए नुकसानों की लिस्ट बनाकर दिवार पर चिपका दे , अपनी दिनचर्या को मेंटेन करके फॉलो करे, अपनी डाइट पर विशेष ध्यान रखे , नियमित योगाभ्यास और मैडिटेशन करने से शराब पीना आसानी से बंद किया जा सकता है |
अजवायन से शराब छुड़ाने का उपाय ?
अजवायन शराब छुड़ाने के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है यदि आप इसका उपयोग सही तरीके से बताये अनुसार करते हो तो कुछ i दिनों अजवायन का सेवन करने से दारु की लत छूटने लगती है |
शराब छुड़ाने का रामबाण उपाय ?
शराब छोड़ने के लिए शराबी व्यक्ति का खुद से एक प्रण करना होता है की आज के बाद में शराब कभी नहीं पियूँगा | इस प्रण के साथ सात अपने आप को अधिक से अधिक व्यस्त रखना अत्यंत आवश्यक है साथ ही जिन लोगो के साथ बैठ के आप दारु पीते हो उनके साथ बैठना बंद कर देना और अंपनी दिनचर्या को बेहतर ढंग से व्यतीत करना की शराब छुड़ाने का रामबाण उपाय है | साथ ही शारीरिक व मानसिक बल बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवाओ का सेवन करे जिनका वर्णन ऊपर किया जा चूका है |
दारु कोन सी दवाई से छुटती है ?
दारु छुड़ाने की दवाओ के बारे में ऊपर भी बताया जा चूका है किन्तु आपको फिर बतादे की आपका अपने आप से किया हुआ दारु छोड़ने का वाद ही आपकी दारु छुड़ाने की सबसे अच्छी दवा का काम करता है |