पुरुष बवासीर के लक्षण : बवासीर जिसे आयुर्वेद में अर्श, आधुनिक चिकित्सा में पाइल्स के नाम से जाना पहचाना जाता है | पुरुष बवासीर के लक्षण के बारे में आज इस आर्टिकल में बात करेंगे साथ ही बवासीर के लक्षण दिखने पर इसकी चिकित्सा के बारे में भी विस्तार से चर्चा करेंगे |
जिन लोगो को बवासीर कि शिकायत होती है वो अक्सर समझ ही नहीं पाते है कि उन्हें बवासीर हो चूका है वो सामान्य तकलीफ समझ कर इग्नोर कर देते है ऐसे में उनकी बीमारी और अधिक बढ़ जाती है जिससे बहुत अधिक तकलीफ का सामना करना पड़ता है साथ ही पुरुष बवासीर को ठीक होने में भी अधिक समय लगता है इस लिए यह जान लेना अधिक जरुरी है कि पुरुष बवासीर के लक्षण क्या-क्या होते है –
जाने पुरुष बवासीर के लक्षण
लाइफ में कभी ना कभी बवासीर की थोड़ी बहुत शिकायत तो होती है किन्तु जो लोग इसके बारे में अवेयर होते है वो प्रारम्भ में ही इसका समाधान कर लेते है जिससे उन्हें अधिक तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ता है | इसी लिए आपको यह जान लेना अधिक जरुरी है कि पुरुष बवासीर के लक्षण क्या होते है –
- गुदा में खुजली होना
- गुदा के आसपास कठोर गांठ जैसी महसूस होना
- फ्रेश होने के बाद भी पेट का पूरी तरह से साफ़ नही होना
- शौच के बाद पीड़ादायक अहसास होता
- गुदा के आसपास सुजन का महसूस होना
- बार-बार मल त्यागने की इच्छा होना
- फ्रेश होते समय हल्का खून आना
- अधिक तकलीफ होने पर अधिक खून आना
- गुदा और मलाशय के आसपास कि नसों में सुजन होना
- मल त्याग में कठिनाई होना
उपरोक्त लक्षण यदि आपको दिखे तो समझ जाना कि ये बवासीर के लक्षण है यथाशीघ्र इसका इलाज लेना सुनिश्चित करे जिससे तकलीफ अधिक ना बढ़ सके |
पाइल्स के लिए 5 बेस्ट आयुर्वेदिक मेडिसिन 5 Best ayurvedic medicine for piles in hindi
आयुर्वेद में पाइल्स अर्थात बवासीर का सफल इलाज संभव है आधुनिक चिकित्सा में सर्जरी ही एक मात्र विकल्प है जिसके सफल होने कि सम्भावना लेश मात्र होती है ऐसे में आगे आपको बतायेंगे पुरुष बवासीर के लिए बेस्ट आयुर्वेदिक मेडिसिन जिसका सेवन करके आप अपने पाइल्स कि समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते हो |
पाइल्स के लिए आयुर्वेदिक टेबलेट | best ayurvedic tablet for piles
आयुर्वेद शास्त्रों में पाइल्स के लिए बहुत ही बेहतरीन टेबलेटस का वर्णन किया गया है जिनमे अर्शकुठार रस , कंकायण वटी, pilex टेबलेट, त्रिवृत लेह, कंकायन लेह, त्रिफला घृत , पाइल्स सफा पाउडर, sidpiles टेबलेट आदि अत्यंत बेहतरीन आयुर्वेदिक दवा टेबलेट का सेवन करके आप अपनी पाइल्स कि समस्या से छुटकारा पा सकते हो | आगे विस्तार से जानेंगे बेस्ट आयुर्वेदिक मेडिसिन पाइल्स के लिए –
बेस्ट आयुर्वेदिक टेबलेट पाइल्स के लिए अर्शकुठार रस
अर्श कुठार रस आयुर्वेदिक शास्त्रोक्त दवा है जिसका सेवन बवासीर के सफल इलाज के लिए किया जाता है | इसका निर्माण शुद्ध गंधक, शुद्ध पारद, टंकण भस्म बेल, लौह भस्म आदि के द्वारा किया जाता है जिसका सेवन करने से पाचन संस्थान कि गड़बडिया हो या पाइल्स कि समस्या हो बहुत उत्त्साहित करने वाले परिणाम देता है साथ कि कुछ आयुर्वेदिक चिकित्सक इसका उपयोग वेरीकोज वेंस में भी करते है | पाइल्स चाहे खुनी हो या बादी दोनों में ही इसके परिणाम देखने को मिलते है |
हिमालया pilex टेबलेट
हिमालया पाईलेक्स टेबलेट पाइल्स का प्राकृतिक रूप से तैयार कि हुई टेबलेट है जिसका सेवन करने से पाइल्स और पाइल्स से जुडी समस्याओ के समाधान के लिए बेहतर आयुर्वेदिक टेबलेट है | pilex के सेवन करने से पाइल्स में होने वाली सुजन में राहत मिलती है साथ ही pilex क्रीम का उपयोग करने से पाइल्स में होने वाली जलन में राहत मिलती है |
पाइल्स की आयुर्वेदिक दवा – पाइल्स सफा पाउडर
डॉ फिंडू वैलनेस का पाइल्स सफा पाउडर पाइल्स कि समस्या से 3 दिन में ही आराम देना शुरू कर देता है साथ ही इसका 10 दिन तक नियमित सेवन करने से पाइल्स में पूरी तरह से राहत मिल जाती है | पाइल्स सफा पाउडर प्राकृतिक जड़ी बूटियों से तैयार किया जाता है जिनमे ककड़ी बीज, रुमिमस्तंगी, धनिया आदि जैसे प्राकृतिक घटक द्रव्यों का उपयोग किया गया है इसके परिणाम अत्यंत प्रभावशाली मिलते है |
बैधनाथ sidpiles टेबलेट
आयुर्वेदिक फार्मा कंपनी बैधनाथ द्वारा पाइल्स के लिए sidpiles टेबलेट का निर्माण किया जाता है जिसके सेवन से पाइल्स में आराम मिलता है साथ ही कब्ज के लिए कब्जनाशक दवा का सेवन करने से राहत मिलती है यदि पाइल्स में खून अधिक बहता है तो जात्यादी तेल का पिच्चु लगाने से अधिक राहत मिलने कि सम्भावना रहती है |
पतंजली आयुर्वेदिक दवा दिव्य अर्शकल्प वटी
पतंजली आयुर्वेद द्वारा पाइल्स के लिए दिव्य अर्शकल्प वटी का निर्माण किया जाता है जिसके दीर्घ काल तक सेवन करने से आराम मिलता है | पाइल्स के लिए पतंजली त्रिफला चूर्ण का सेवन करने से कब्ज कि शिकायत दूर होने से अधिक लाभ मिलता है |
पुरुष बवासीर के लक्षण दीखते ही तुरंत अपने नजदीकी आयुर्वेदिक चिकित्सक से संपर्क करके पाइल्स का इलाज शुरू कर देना चाहिए जिससे शुरुआत में ही इसका इलाज हो जाने से अधिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है | यदि आप ऑनलाइन हमारे चिकित्सको से परामर्श लेना चाहते हो तो अपना अपॉइंटमेंट बुक करके परामर्श ले सकते हो |
धन्यवाद