यौनशक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय : दोस्तों जैसा की आप सब भलीभांति जानते हो और अपने आसपास देखते भी होंगे की इनफर्टिलिटी के मामले दिनोदिन बढ़ते ही जा रहे है | ऐसे में महिलाओ से अधिक यौनशक्ति की समस्या पुरुषो में अधिक देखने को मिलती है | जिसका सबसे बड़ा कारण है हानिकारक दवाओं का अधिक सेवन करना जिससे आपके आन्तरिक शारीरिक अंग असहज महसूस करने से शरीर में नर्वस सिस्टम कमजोर हो जाता है ऐसे में यौनशक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय यदि आप किसी विशेषज्ञ की सहायता से उपयोग करते हो तो आपको यौनशक्ति बढ़ाने में सफलता मिलेगी |
आगे आर्टिकल में ऐसे घरेलू उपाय बतायेंगे जिनका सेवन हमने हमारे बहुत से पेशेंट्स को करवाया है | इसलिए बने रहे आर्टिकल में –
क्या है यौनशक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय
यौनशक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय : यौनशक्ति वाजीकरण शक्ति का ही पर्याय है | ऐसे में वाजीकरण शक्ति व्यक्ति को मैथुन क्रिया करने के लिए सबल बनाती है वहीं यौनशक्ति आपकी परफॉरमेंस पर आधारित होती है | ऐसे में आज के समय में वाजीकरण शक्ति और यौनशक्ति दोनों का ही हास हो चूका है | जिसका जिम्मेदार है आज की आधुनिक लाइफस्टाइल जिससे लोग फैशन समझ के अपने स्वास्थ्य को पूरी तरह से बिगाड़ने का पूरा जुगाड़ कर रहे है इसका अधिक दुष्प्रभाव आने वाले समय में और अधिक देखने को मिलेंगे इस लिए समय रहते अपनी लाइफस्टाइल को सुधारने पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है अन्यथा अभी तक भारत सरकार के जो आंकड़े 38 % इनफर्टिलिटी का अनुपात है ये आंकड़े आगामी पांच वर्षो में डबल होने की पूरी संभावना है |
यौनशक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय
यदि आप यौनशक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय धुंध रहे हो तो आज आपको इस पोस्ट में यौनशक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय उपायों के बारे में बताने वाले है जिनका सेवन करके हमारे बहुत से पेशेंट्स अपनी खोई हुई यौनशक्ति को बढ़ाने में सफल हुए है | यौनशक्ति शक्ति बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले अपने पेट को क्लीन करना होगा अर्थात कब्ज को बिलकुल ठीक करना होगा जबतक आपकी कब्ज ठीक नही होगी तब तक आपको सफलता नही मिलेगी |
कब्ज हो हीक करने के लिए livdone सिरप सुबह शाम खाने से पहले 20-20 मिली रात को सोते समय हरीतकी पाउडर का सेवन करे |
ईरानी अकरकरा से बढ़ाये अपनी यौनशक्ति
यौनशक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय के लिए आपको अपने रक्तसंचार को सुधारना अत्यंत आवश्यक है ऐसे में ईरानी अकरकरा आपके लिए अत्यंत बेहतर घरेलू उपाय होगा जो आप का आज तक का यौनशक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय में सबसे कारगर साबित होगा | यौनशक्ति बढ़ाने के लिए |
- ईरानी अकरकरा – 2 ग्राम
- गोखरू – 3 ग्राम
- देसी शक्कर – 4 ग्राम
इन सभी को पाउडर बनाकर एक साथ गोली बना ले इसका सेवन सुबह शाम शहद मिले हुए दूध के साथ करने से आपको पहले दिन से ही आराम मिलेगा | जिन लोगो को रक्तचाप की समस्या रहती है वो इसमें सर्पगंधा चूर्ण 500 मिग्रा के साथ करे जिससे आपको भी अपनी यौनशक्ति को सुधरने में सफलता मिलेगी |
यौनशक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय – इलायची
इस नुस्खे का प्रयोग ऐसे व्यक्तियो के लिए अधिक फायदेमंद होगा जिनकोउत्तेजना के साथ साथ पेनिस में तनाव की समस्या भी रहती है नुस्खा बहुत ही बेहतरीन तरीके के से काम करता है इसके लिए आपको आगे दी हुई सामग्री लेनी है –
- अंजीर -3
- इलायची -3
- लौंग -3
- बादाम – 5
- मिश्री -10 ग्राम
उपर दी हुई सभी सामग्री को रात को किसी कांच के बर्तन में भिगो कर छोड़ दे सुबह इनका पेस्ट बनाकर उसी पानी के साथ दूध में मिक्स करके सिप कर करके पिए | ध्यान रहे इसका सेवन करने के बाद एक घंटे तक किसी भी खाध्य वस्तुओ का सेवन नही करे ऐसा करने से आपको इस घरेलू नुस्खे का अधिक लाभ प्राप्त होगा |