रस रत्नाकर Hindi PDF Book हिंदी में प्राप्त करने के लिए आप सही वेबसाइट पर पहुंचे हैं । रस रत्नाकार आयुर्वेद की प्रशिद्ध ग्रन्थ है । इस ग्रन्थ में पारद से विभिन्न यौगिक बनाने के योग दिए गए हैं । इसमें पारद को रस माना गया है एवं सम्पूर्ण श्रृष्टि का निर्माण एवं पालन रस से ही होता है ।
रस रत्नाकार बुक को पीडीऍफ़ में हिंदी वर्शन आपके लिए डाउनलोड करने के लिए दिया है । आप यहाँ से इसे सीधे ही पढ़ सकते हैं या अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं ।
रस रत्नाकर Hindi PDF Details
- Name – Ras Ratnakara Hindi Book PDF
- Writer – श्री सत्यप्रकाश
- Size – 64 Mb
- Total Page – 874
- Download Link – Availabel
“रस रत्नाकर” क्या है ? (What is Ras Ratnakara Book)
रस रत्नाकर ग्रन्थ नागार्जुन द्वारा लिखित है । इसमें रसायन शास्त्र का वर्णन मिलता है । नागार्जुन को प्रशिद्ध रस शास्त्री माना जाता है । इनके बारे में बहुत से कथाये प्रचलित है । इनके द्वारा लिखित रस रत्नाकार रसायन खण्ड समुद्र की भांति गहरा एवं विशाल है । इसमें रस अर्थात पारद से सोना एवं अमृत्व की बाते लिखी गई हैं ।
इस ग्रन्थ में निम्न को अपने में समेटे हुए है :
- वडीखंड
- रसखण्ड
- रसायनखंड
- रसेन्द्रखण्ड एवं
- मन्त्रखण्ड
इसमें पारे के शोधन, मारण, जारण एवं भस्मीकरण का विशिष्ट उल्लेख मिलता है । साथ ही सभी उपरस, वक्रांत, अभ्रक, हरताल, मनशिला, नीलांजन, शिलाजीत आदि सभी का मारण, शोधन एवं भस्मीकरण का विस्तृत वर्णन आपको मिल जायेगा ।
यहाँ निम्न दिए गए डाउनलोड बटन से आप इस पुस्तक सीधे ही अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं । और साथ ही इसे ऑनलाइन पढ़ भी सकते हैं । अन्य सभी जानकारियों के लिए आप हमारी वेबसाइट को फॉलो करें एवं आयुर्वेद से सम्बंधित सभी प्रमाणिक जानकारियां प्राप्त करें ।