वायरल बुखार 2023 : वर्तमान समय में वायरल बुखार (Viral Fever in hindi ) बहुत तेजी से फैला हुआ है ऐसे में बहुत जरुरी हो गया है खुद को और अपने परिवार को इस भयानक वायरल बुखार से बचाए रखना | आज के इस आर्टिकल में आप जानोगे वायरल बुखार 2023 लक्षण और घरेलू आयुर्वेदिक उपाय जिनका सेवन करने से आप और आपके परिवार में किसी को भी वायरल बुखार 2023 लक्षण के लक्षण आने पर सेवन कीजिये आप देखोगे पहली खुराक लेने के बाद से ही आपको लाभ मिलेगा |
वायरल बुखार 2023 लक्षण
हाल ही में जो वायरल फीवर (Viral Fever in hindi ) चल रहा है उसमे प्रत्येक ससंक्रमित रोगी को भिन्न-भिन्न लक्षण देखने किओ मिल रहे है जिनमे से मुख्य लक्षणों के बारे में आपको बता रहे है –
- शरीर में दर्द अकडन के साथ
- मांसपेशियों में अकडन के साथ दर्द का बना रहना
- बहुत तेज अचानक से पसीना आना
- कभी तेज ठण्ड लगना
- भूख बिलकुल समाप्त सी हो जाना
- बहुत ज्यादा कमजोरी होना
- जी मिचलाना
- डिहायड्रेशन अधीक होना
वायरल बुखार 2023 के कारण
किसी भी वायरल फीवर (Viral Fever in hindi ) का कारण संक्रमण ही होता है ऐसे में किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने या उसके साथ भोजन करने से वायरल बुखार (Viral Fever in hindi ) फैलता है | ऐसे में खासतौर पर इन दिनों वायरल फीवर से ग्रसित व्यक्ति से थोडा स्पेस बनाकर रहे | साथ ही ठंडे खाद्य पदार्थो के सेवन से दूरी बनाकर रहे |
वायरल बुखार 2023 का आयुर्वेदिक घरेलू इलाज
फिलहाल जिस प्रकार वायरल बुखार (Viral Fever in hindi ) फैला हुआ है ऐसे में आज आपको कुछ ऐसे आयुर्वेदिक घरेलू उपाय बताये जा रहे है जिनका सेवन करने से आप पहली खुराक का सेवन करने से आपको वायरल बुखार में राहत मिलेगी |
- वायरल बुखार (Viral Fever in hindi ) आने पर सबसे पहले आपको अपनी डाइट में लिक्विड अधिक से अधिक सेवन करे |
- साथ ही संभव हो तो चपाती का सेवन 24 घंटे के लिए त्याग दे |
- कालमेघ के पत्तो का रस 1 चम्मच , गिलोय के पत्तो का रस 1 चम्मच, तुलसी के पत्तो का रस आधा चम्मच में शहद एक चम्मच की मात्रा लेकर सुबह- शाम सेवन करने मात्र से ही वायरल बुखार ठीक होने लगता है |
- नारियल पानी का अधिक से अधिक सेवन करे |
- मूंग दाल व पालक का सूप बना कर सेवन करने से वायरल फीवर में होने वाली कमजोरी से राहत मिलती है |
यहाँ पढ़े –
- वातकुलान्तक रस: Vatkulantak Ras in Hindi
- गदमुरारि रस के घटक द्रव्य, सेवन विधि और गुण व उपयोग
- डेंगू क्या है ? डेंगू के लक्षण बचाव आयुर्वेद व घरेलू उपचार