विटामिन बी 12 की आयुर्वेदिक गोलियां पतंजलि: हमारे शरीर को स्वस्थ और रोगों से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में विभिन्न विटामिन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर इत्यादि की आवश्यकता होती है। इन सभी तत्वों की ज्यादातर आवश्यकता हमारी आहार से पूर्ण हो जाती है परंतु कई बार शरीर में किसी विटामिन या किसी अन्य तत्व की कमी होने पर हमें उन तत्वों को दवाई के रूप में लेना पड़ता है।
आज हम आपको आयुर्वेद की उन दवाओं के बारे में बताएंगे जो विटामिन B12 की कमी को दूर करती है। इन दवाओं में हमने पतंजलि आयुर्वैदिक फार्मेसी एवं अन्य आयुर्वेद की सभी फार्मेसियों के उन उत्पादों के बारे में बताया जो विटामिन बी12 की कमी को दूर करने में बेहतरीन है आप इन उत्पादों को एक आयुर्वैदिक चिकित्सक की सलाह से सेवन कर सकते हैं
पतंजलि की टॉप फाइव आयुर्वेदिक गोलियां विटामिन B12 के लिए
यहाँ हमने विटामिन बी12 के बेहतरीन उत्पादों की लिस्ट हमने बनाई है जो मार्किट में सबसे ज्यादा फायदेमंद मानी जाती हैं । तो चलिए जानते हैं पतंजलि एवं अन्य कंपनियों की विटामिन ब१२ से सम्बंधित उत्पाद
1. Patanjali Nutrela Vitamin B12 Tablets
आयुर्वैदिक मेडिसिन बनाने के लिए पतंजलि एक जाना पहचाना नाम है। पतंजलि द्वारा कुछ क्लासिकल दवाईयां तैयार की जाती है तथा कुछ पतंजलि द्वारा health and wellness के प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं | इन हेल्थ एंड वैलनेस के प्रोडक्ट्स में कुछ उत्पाद ब्यूटी वैलनेस एवं स्वास्थ्य को सुधारने वाले उत्पाद मौजूद है | दूसरी फार्मास्यूटिकल्स कंपनियों के द्वारा विटामिन से रिलेटेड उत्पाद बनाए जाते हैं।
इसी को देखते हुए पतंजलि ने न्यूट्रेला विटामिन B12 टैबलेट को लांच किया है। यह पतंजलि न्यूट्रेला विटामिन B12 टेबलेट्स विटामिन B12 का प्राकृतिक स्रोत है। जिसमें प्राकृतिक घटक इस्तेमाल किए गए हैं इसे आप एक नेचुरल उत्पाद मान सकते है
Product Details:
आइटम फार्म कैप्सूल
- ब्रांड Nutrela
- Count 30 Capsules
- Price 135रूपये
- Taste प्लेन
2. DrFindu Wellness Vitamin B12 Drops
डॉ फिंडू वैलनेस का यह उत्पाद सबसे अधिक उपयोगी एवं सहूलियत भरा है । इस उत्पाद में बेहतरीन प्राकृतिक घटकों का इस्तेमाल किया गया है । इसके कुछ बूंद प्रतिदिन सेवन से ही शरीर में आई विटामिन बी 12 की कमी दूर होने लगती है । अगर आप चाहते हैं कि आप शुद्ध एवं प्राकृतिक घटकों से निर्मित विटामिन बी 12 की दवा जो नुकसान रहित है लेना चाहते हैं तो इससे अच्छा विकल्प नहीं हैं ।
Product Details:
- Brand – DrFindu Wellness
- Count – 30ml
- Price – Rs 499
- Taste – Plane
3. Himalayan Organics Plant Based Vitamin B12
हिमालय ऑर्गेनिक ब्रांड की विटामिन B12 टेबलेट शरीर में जीवन शक्ति को बढ़ावा देती है। यह शरीर को डिटॉक्सिफिकेशन भी करती है। हिमालय ऑर्गेनिक ब्रांड की यह टैबलेट शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की निर्माण में सहायता करती है। यह हमारे शरीर के तंत्रिका तंत्र को मजबूत करती है जिससे हमारे शरीर मैं होने वाली किसी भी प्रकार की क्षति कि जल्द से जल्द भरपाई हो सके तथा इसके साथ ही यह हमारे शरीर में रक्त शर्करा के स्तर को संतुलित करती है और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करती है।
Product Details
आइटम फार्म capsules
- ब्रांड Himalayan Organics
- Count 120 capsules
- Price 581रूपये
- Shelf life 18 months
4. Carbamide Forte Vitamin D3+B12
Carbamide Forte Vitamin D3 + B12 महिलाओं में होने वाली भी B12 की कमी को बहुत दूर करता है। इसके साथ ही यह अत्यधिक ऊर्जा भी शरीर में उत्पन्न करता है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देता है और कैल्शियम के अवशोषण में भी विटामिन B12 उच्चतम ऊर्जा सुनिश्चित करता है। थकान से लड़ने में मदद करता है और दिन के अंत तक शरीर को सक्रिय बनाए रखने में मदद करता है। Carbamide Forte विटामिन D3 + B12 शरीर में कैल्शियम के अवशोषण में विशेष रूप से सहायक होता है।
Product Details
आइटम फार्म Gummies
- ब्रांड Carbamide Forte
- Flavour Mango
- Price 484रूपये
- Count 60 veg gummies
5. Rasayanam Plant Based Vitamin B12 supplement
Rasayanam Plant Based Vitamin B12 supplement मोरिंगा, व्हाइट ग्रास, आंवला और चुकंदर जैसे प्रमुख घटक द्रव्यों के उपयोग से निर्मित किया जाता है। जो भोजन को सेल्यूलर ऊर्जा में प्रवेश करने में सहायता करता है और शरीर में वसा के भंडारण को रोकता है अर्थात शरीर में अतिरिक्त fat को बढ़ने से रोकता है। इसके साथ ही यह तंत्रिका तंत्र को मजबूत करता है और शरीर में विषाक्त पदार्थों के उत्पादन को रोकने में सहायता करता है।
Product Details
आइटम फार्म कैप्सूल
- ब्रांड Rasayanam
- Count. 120 capsules
- Price. 459.00
6. Simply Herbal Plant Based Vitamin B12
यह प्रोडक्ट विटामिन B12 का बहुत ही प्रमुख स्रोत है।इसके साथ ही यह लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण, अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखना, शरीर में उर्जा बनाए रखना तथा ह्रदय को स्वस्थ बनाने आदि में विशेष रूप से इस्तेमाल किया जाता है। गर्भधारण से लेकर मनुष्य की उन्नत उम्र तक के लिए जीवन के हर चरण में मनुष्य को विटामिन B12 की आवश्यकता पड़ती है ऐसे में सिंपली हर्बल प्लांट बेस्ड विटामिन B12 एक बेहतर प्रोडक्ट सिद्ध होता है।
Product Details
आइटम फार्म capsules
- ब्रांड Simply Herbal
- Count 100 capsules
- Price. 599.00
- Taste. No taste
Conclusion
विटामिन बी 12 की आयुर्वेदिक गोलियां पतंजलि एक उत्तरोतर उपचार साबित हो सकता है । जिन्हें विटामिन बी 12 की कमी है और आयुर्वेदिक सुप्प्लिमेंट्स के बारे में खोज रहें है उनके लिए पतंजलि के ये दवाएं लाभदायक हैं । यहाँ पर हमने बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी के अलावा दूसरी बड़ी कंपनियों की दवाओं का भी वर्णन किया है । अगर आप विटामिन बी 12 के आयुर्वेदिक उत्पाद खोज रहें हैं तो इन्हें परचेज कर सकते हैं ।
Note: इस लेख को चिकित्सकीय विकल्प न समझा जाये । यह महज आयुर्वेदिक दवाओं के ज्ञान को दर्शाने के लिए लिखा गया है । हालाँकि हमने सभी पहलुओं का ध्यान रखा है फिर भी एडिटोरियल मिस्टेक्स संभव हैं । अत: इन उत्पादों का सेवन करने से पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर से रूबरू उपचार को प्राथमिकता दें । किसी भी प्रकार की शारीरिक हानी होने पर () वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी ।