वाइट डिस्चार्ज मेडिसिन नाम White Discharge medecine name in hindi
सामान्यतौर पर वाइट डिस्चार्ज (white discharge in hindi) पीरियड्स के पहले या बाद में होता है जिसे वाइट डिस्चार्ज, सफेद पानी, सफेद पैर आदि नामो से जाना जाता है |
वर्तमान समय में वाइट डिस्चार्ज की समस्या भयंकर बीमारी का रूप धारण करती हुई नजर आरही है | रोज जिन महिलाओ को सफेद पानी (वाइट डिस्चार्ज) की समस्या रहती है वो किसी ना किसी माध्यम से वाइट डिस्चार्ज मेडिसिन नाम खोजती रहती है जो की उनको इस भयंकर बीमारी से छुटकारा दिला सके |
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको वाइट डिस्चार्ज मेडिसिन नामो के साथ साथ बहुत सी जानकारी साझा क्र रहे है जिनके उपयोग से आप इस भयंकर बीमारी से छुटकारा पाने में सफलता हासिल कर सको |
सफेद पानी वाइट डिस्चार्ज मेडिसिन नाम white discharge medecine name in hindi
बाजार में अनेको कंपनियो द्वारा अलग अलग नामों से वाइट डिस्चार्ज मेडिसिन निकली हुई है उनमे से आज हम उन महत्वपूर्ण सफेद पानी की दवा टेबलेट / कैप्सूल के बारे में बात करेंगे जिनका उपयोग हमने हमारे पास आये हुए रोगियों को करवाया है और उनका लाभा उनको मिला है – यहा पढ़े – सफेद पानी की दवा टेबलेट
हिमालय लुकोल टेबलेट –
हिमालय की लुकोल टेबलेट का अन्य आयुर्बेद औषधियों के साथ सेवन करवाने पर अच्छा परिणाम देखा गया है | यहा पढ़े – लुकोल टेबलेट के फायदे lukol tablet benefits in hindi
सफेद पानी की दवा ल्यूकोड्रिंक किट
वर्तमान समय में बाजार में वाइट डिस्चार्ज मेडिसिन के नाम पर यह एक मात्र ऐसी किट है जिसके एकल उपयोग करने पर अन्य सहायक औषधियों के बिना उम्मीद से बेहतर परिणाम देखने को मिले है – यहाँ पढ़े – ल्यूकोड्रिंक किट के फायदे leuko drink kit benefits in hindi
पतंजली की प्रदर सुधा
दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित दिव्य प्रदर सुधा सिरप सफेद पानी की समस्या से राहत दिलाने में लाभदायक है |
यहाँ पढ़े – लिकोरिया की होम्योपैथी दवा
वाइट डिस्चार्ज के कारण
- जननांगो की ठीक से सफाई नही करने से संक्रमण हो जाता है | जिसकी वजह से वाइट डिस्चार्ज की समस्या होने लगती है |
- मानसिक तनाव का लम्बे समय तक बना रहना
- संक्रमित पुरुष के साथ सम्बन्ध बनाने से |
- अबार्शन पिल्स का सेवन करने से
- शारीरिक कमजोरी या शरीर में पोषक तत्वों की कमी के चलते सफेद पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है |
वाइट डिस्चार्ज के प्रकार (Types of White Discharge in Hindi)
महिलाओ के प्राइवेट पार्ट से निकलने वाले सफेद रंग के द्रव अर्थात सफेद पानी के आयुर्वेद शास्त्रों में वाइट डिस्चार्ज के 4 प्रकार बताये गये है | जो इस प्रकार है –
गर्भाशयज वाइट डिस्चार्ज
गर्भाशयज श्वेतप्रदर में योनिमार्ग से निकलने वाले चिपचिपे पदार्थ का रंग हल्का रक्ताभ वर्ण लिए हुए पुयमिश्रित होता है | यह मुख्त्य: गर्भावस्था के समय अधिक होने की सम्भावना रहती है |
योनिज श्वेत प्रदर/वाइट डिस्चार्ज
श्वेतप्रदर /वाइट डिस्चार्ज का यह प्रकार मुख्यतः अविवाहित लडकियों में अधिक होता है | इस प्रकार के व्हाइट डिस्चार्ज (White Discharge) में योनिमार्ग से निकलने वाले स्त्राव का रंग सफेद व गाढ़ा क्रीम जैसा मवाद जैसा स्त्राव होता है जिसे योनिज श्वेतप्रदर कहा जाता है |
ग्रैवीय श्वेतप्रदर /वाइट डिस्चार्ज
जब किसी महिला के योनिमार्ग से गाढ़ा चिपचिपा, अंडे की जर्दी के जैसा सफेद पदार्थ निकलता है उसे ग्रैवीय श्वेतप्रदर कहा जाता है |
भगज श्वेतप्रदर/वाइट डिस्चार्ज
किसी महिला के योनिमार्ग से निकलने वाले स्त्राव में मछली जैसी दुर्गन्ध आती हो | इस प्रकार का व्हाइट डिस्चार्ज मुखत: कम उम्र की बालिकाओ में तथा अधिक उम्र की महिलाओ में अधिक होता है |
वाइट डिस्चार्ज के लक्षण white discharge symptoms in hindi
सफेद पानी या वाइट डिस्चार्ज आने के आमतौर पर बहुत से लक्षण होते है जिनमे से महत्वपूर्ण लक्षणों को यहा दर्शाया जा रहा है –
- प्राइवेट पार्ट में सामान्य से अधिक खुजली का चलना
- प्राइवेट पार्ट से बदबू आना
- कम शारीरिक और मानसिक काम करने के बाद भी अधिक थकान महसूस होना
- सिरदर्द होना
- कब्ज होना
- चक्कर आने की समस्या बार-बार होना
पीरियड्स के कितने दिन पहले वाइट डिस्चार्ज होता है
पीरियड्स के 4-5 दिन पहले होने वाला वाइट डिस्चार्ज सामान्य होता है यह गर्भास्य का मुह खुले रहने से होता है जो एक सामान्य प्रक्रिया है किन्तु यदि यह अधिक मात्रा में होने लगे को स्थिति असामान्य हो सकती है ऐसे में आपको नजदीकी चिकित्सक से परामर्श लेकर शुरुआती समय में ही इसका इलाज लेने के बारे में विचार कर लेना चाहिए जिससे यह समस्या अधिक ना बढ़े |
पीरियड के बाद वाइट डिस्चार्ज
जिन महिलाओ को महीने में कभी वाइट डिस्चार्ज (white discharge in hindi) की समस्या नही रहती हो किन्तु पीरियड्स के खत्म हो जाने के 4-5 दिनों बाद तक हल्का सफेद पानी योनिमार्ग से निकलता है और फिर उसके बाद स्वत: ही बंद हो जाता है तो यह समस्या नही होती है यह स्वभाविक होता है इसमे घबराने वाली कोई बात नही है |
पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज
पीरियड मिस होने के दो कारण हो सकते है पहला जिन महिलाओ को हार्मोनल असंतुलित रहता है उनको
वाइट डिस्चार्ज के घरेलू उपाय white discharge home remedies in hindi
सफेद पानी वाइट डिस्चार्ज (white discharge in hindi) दूर करने के लिए घरेलू उपचार का सहारा लेकर भी आप वाइट डिस्चार्ज की समस्या से काफी हद तक आराम पा सकती हो | वाइट डिस्चार्ज के लिए निम्न घरेलू उपायों (white discharge ke ghrelu upay hindi) का सहारा आप ले सकती हो –
फिटकरी का उपयोग
1 ग्राम फिटकरी को 1 लिटर गर्म पानी में डालकर अपने जननांगो की लगातार 7 दिन तक सफाई करे | उसके बाद सप्ताह में एक दो बार फिटकरी के पानी से योनिमार्ग को साफ़ करते रहे | वाइट डिस्चार्ज के इस घरेलू उपाय के दौरान सम्बन्ध वर्जित है |
दानामेथी का वाइट डिस्चार्ज में घरेलू उपाय
50 ग्राम दानामैथी को 1 लिटर पानी में उबालकर योनिमार्ग की सफाई करने से संक्रमण से बचाव होने से वाइट डिस्चार्ज में राहत मिलती है | साथ ही दानामैथी का पानी पीने से भी वाइट डिस्चार्ज में आराम मिलता है |
गुलाब पत्ती द्वारा वाइट डिस्चार्ज का घरेलू उपाय
500 ग्राम गुलाब पत्ती को सुखाकर उनका पाउडर तैयार करने के बाद उसमे 250 ग्राम मिश्री मिलाकर रोज सुबह शाम दूध के साथ सेवन करने से वाइट डिस्चार्ज की समस्या से छुटकारा मिलने में सहायता मिलती है |
हर्बल जूस द्वारा सफेद पानी का घरेलू इलाज
जिन महिलाओ को शारिरिक कमजोरी की वजह से वाइट डिस्चार्ज की समस्या होती है उनको चुकंदर, गाजर, पालक, पत्तागोभी, खीरा, टमाटर सभी को मिक्स करके जूस बनाकर नियमित सुबह एक गिलास सेवन करने से महीने भर सेवन करने से
हर्बल जूस द्वारा वाइट डिस्चार्ज का घरेलू उपाय
दूब, शीशम के पत्ते, शंखपुष्पी, भृंगराज आदि को सामान मात्रा में लेकर जूस बनाकर प्रातकाल पीने से सफेद पानी की समस्या से राहत मिलती है |
वाइट डिस्चार्ज के नुकसान side effects of white discharge in hindi
जिन महिलाओ को वाइट डिस्चार्ज की समस्या रहती है उनको इसके नुकसान के बारे में बात करे तो सबसे महत्वपूर्ण नुकसान होता है उनको शारीरिक कमजोरी बहुत अधिक होने लगती है साथ ही साथ उनकी कार्यशैली पर सफेद पानी की समस्या से विपरीत प्रभाव पढ़ता है | जिन महिलाओ को वाइट डिस्चार्ज की समस्या रहती है उनका स्वभाव स्वभाविक रूप से ही चिडचिडा होने लगता है | तनाव में रहती है |
यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर करे |
धन्यवाद