दिमाग की ताकत के लिए आयुर्वेदिक दवा : बढ़ती उम्र के साथ साथ दिमाग़ की पॉवर भी धीरे धीरे कम होती जाती है ऐसे में दिमाग की ताकत के लिए आयुर्वेदिक दवा के सेवन से आप अपने दिमाग़ की पॉवर को आसानी से बढ़ा सकते है ! सबसे महत्वपूर्ण बात आज के समय में कम उम्र के बच्चो को भी दिमाग़ की ताक़त बढ़ाने की ज़रूरत महसूस होने लगी है जिसका बड़ा कारण रहन सहन और खानपान ज़िम्मेदार हैं ।
आगे इस आर्टिकल में जानेंगे दिमाग़ की ताकत बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवा और जड़ीं- बुटियों के बारे में –
क्या होती है दिमाग की ताकत
दिमाग़ की ताक़त अच्छी करने के लिए हर इंसान स्टूडेंट लाइफ से ही काफ़ी प्रयास करते रहते है जिससे उनकी याददाश्त अच्छी हो सके । अच्छी याददाश्त स्टूडेंट की पढ़ाई में बहुत फ़ायदेमंद साबित होती है । आपने अक्सर देखा होगा किसी बच्चे द्वारा एक बार पढ़ा हुआ याद रह जाता है वही किसी किसी। अच्छे को कई बार पढ़ने के बाद भी याद भी रह पाता है ऐसे में दोनों में दिमाग़ की ताक़त का फ़र्क होता है ।
जिन बच्चो के माता पिता समझदार और आयुर्वेद को अपनाने वाले होते है वो बचपन से ही अपने बच्चो को दिमाग बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक जड़ीबुटियो का सेवन किसी ना किसी रूप में करवाते रहते है जिसका सीधा असर बच्चे के परीक्षा परिणाम पर दिखता है । यदि आप भी अपना और अपने बच्चो के दिमाग़ की ताक़त को बढ़ाकर दुरुस्त रखना चाहते हो तो आगे बताये जा रहे आयुर्वेदिक दवा / जड़ीं बुटियो का सेवन परिवार में आज से ही प्रारंभ कर दीजिए !
दिमाग की ताकत के लिए आयुर्वेदिक दवा
आज आपको ऐसी आयुर्वेदिक दवाओ के बारे में बतायेंगे जिनका रिजल्ट देख कर यूज़ करने वाले व्यक्ति भी हैरान हो जाते है की आखिर आयुर्वेद दवा तो बहुत धीरे धीरे काम करती है है फिर आपने ये जो दवा दी है ये इतना फ़ास्ट काम कैसे करती है | फिर हमारा जवाब होता है की दिमाग की ताकत के लिए आयुर्वेदिक दवा के अलावा किसी अन्य पैथी में ऐसी कोई दवा नही आती जो आपके दिमाग को ताकत देकर आपके दिमाग को बढ़ा सकती है |
बस जरूरत है तो आयुर्वेद को समझने और जीने की | आपने आयुर्वेद को समझा और जीना स्टार्ट किया तो परिणाम मिलना स्वाभाविक है | आयुर्वेद से बेहतर चिकित्सा कोई और नही है | आगे आप जानोगे दिमाग़ की ताक़त बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा के बारे में विस्तार से –
ब्राह्मी वटी दिमाग़ की ताक़त बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा
दिमाग़ की ताक़त बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा ब्राह्मी वटी एक आयुर्वेदिक शास्त्रीय मेडिसिन है जिसका उपयोग मानसिक तनाव को कम करने, दिमाग की ताकत बढ़ाने, डिप्रेसन कम करने आदि में किया जाता है | ब्राह्मी वटी के घटक द्रव की बात करेर तो इसमें शंखपुष्पी, ब्राह्मी, जातिपत्र, सर्पगंधा आदि का सम्मिश्रण करके तैयार किया जाता है | इसी लिए इसे दिमाग़ की ताक़त बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा के रूप में उपयोग किया जाता है |
सारस्वत चूर्ण दिमाग की ताकत के लिए आयुर्वेदिक दवा
सारस्वत चूर्ण का उपयोग दिमाग की ताकत के लिए आयुर्वेदिक दवा के रूप में करके दिमाग की ताकत बढ़ाने के साथ साथ मनोविकार, एकाग्रता की कमी, उन्माद, मिर्गी,चिडचिडापन कम कर दिमाग की शक्ति तेज करने के लिए किया जाता है | सारस्वत चूर्ण में सफेद जीरा, काला जीरा, अजमोद, पिप्पली, लोंग, शंखपुष्पी, ब्राह्मी, अश्वगंधा जैसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों को सम्मिलित करके तैयार किया जाता है इसीलिए आयुर्वेद चिकित्सको द्वारा सारस्वत चूर्ण का उपयोग न्यूरोपैथी, तिनिटस, न्युरीटिस आदि के उपचार में भी किया जाता है
ब्रेन टॉनिक आयुर्वेदिक – सारस्वतारिष्ट
आयुर्वेद में सारस्वतारिष्ट को दिमाग की ताकत बढ़ाने वाली सिरप के रूप में आधुनिक चिकित्सको द्वारा से रोगियों को सेवन करवाया जाने लगा है | हाल ही में मेरे पास काउंसलिंग के लिए आये एक मानसिक तनाव से पीड़ित रोगी ने बताया था की किसी बड़े हॉस्पिटल के जाने पहचाने मानसिक रोग विशेषज्ञ ने ब्रेन टॉनिक सिरप या ये कहे दिमाग तेज करने की सिरप के ररूप में सारस्वतारिष्ट सिरप को सजेस्ट किया | जिसके सेवन स्टार्ट करने के बाद मुझे लाभ मिला | इसी लिए मुझे लगा किसी आयुर्वेद चिकित्सक से परामर्श करके यदि सम्पूर्ण ट्रीटमेंट ही आयुर्वेद लिया जाये तो बिना किसी दुष्प्रभाव के मेरा दिमाग की ताकत बढ़ कर दिमाग तेज हो जायेगा जिससे में अवसाद से बहार निकल पाउँगा |
इसका सेवन ड्राइव करने के दौरान नही करना चाहिए | साथ ही चिकित्सक के परामर्श से 15-20 मिली की मात्रा में समान मात्रा में पानी मिलाकर खाने के बाद या अनिद्रा की शिकायत अधिक होने पर चिकित्सक द्वारारोगी व्यक्ति की प्रकृति के अनुसार सोते समय 30 मिली तक भी करवाया जा सकता है |
अश्वगंधारिष्ट – ब्रेन टॉनिक आयुर्वेदिक
मानसिक तनाव से पीड़ित रोगी व्यक्ति का नर्वस सिस्टम कमजोर होने लगता है ऐसे में यदि अश्वगंधारिष्ट दिमाग तेज करने की सिरप का काम करेगी क्यूंकि इसके सेवन से नर्वस सिस्टम मजबूत होने लगेगा साथ ही साथ आपका पाचन संस्थान भी बेहतर होने लगेगा जिससे आपका पेट भी सुधर जायेगा | सुधरा हुआ पाचन और पेट किसी भी औषधि का सेवन करने के लिए अत्यंत आवश्यक है जिससे दिमाग की ताकत के लिए आयुर्वेदिक दवा का सम्पूर्ण लाभ आपको मिल पायेगा | यदि आप खराब हुए हाजमा के साथ ही दवाओ का सेवन करते रहोगे तो निश्चित मानिये आपको सेवन की जाने वाली दवाओ का आधा लाभ ही प्राप्त होगा | 20-20 मिली खाने के बाद समान भाग पानी मिलाकर सेवन करने की सलाह दी जाती है
चरक ब्रेन्टो दिमाग की ताकत के लिए आयुर्वेदिक दवा
चरक फार्मेसी द्वारा दिमाग से सम्बन्धी रोगों अर्थात मानसिक रोगों के लिए ब्रेंटो सिरप का निर्माण किया जाता है इसके सेवन से मानसिक तनाव, भूलने की समस्या अल्झाइमर , जैसे रोगों में लाभ मिल सकता है | मार्किट में दिमाग तेज करने की सिरप के रूप में चरक ब्रेन्टो सिरप काफी प्रचलन में है | 15-20 मिली की मात्रा में खाने के बाद लेने की सलाह दी जाती है |
दिमाग तेज करने की सिरप – शंखपुष्पी shankhpushpi brain booster syrup in hindi
शंखपुष्पी सिरप आयुर्वेद में जानी पहचानी दिमाग तेज करने की सिरप के रूप में सर्व विदित है | शंखपुष्पी सिरप का सेवन मुख्य रूप से दिमाग तेज करने की सिरप के अलावा स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए स्टूडेंट्स के लिए दिमाग की ताकत के लिए आयुर्वेदिक दवा वाली सिरप के रूप में प्रचलित है आपने भी अपने दिमाग को तेज करने के लिए बचपन में शंखपुष्पी सिरप का इस्तेमाल किया होगा | दिमाग तेज करने के साथ दिमाग को शांत रखने में यह अत्यंत फायदेमंद साबित होती है | 15-20 मिली की मात्रा में खाने के बाद सेवन करने की सलाह दी जाती है |
दिमाग की ताकत के लिए आयुर्वेदिक उपाय home remedies for brain booster in hindi
दिमाग के शक्ति बढ़ाने के लिए जिन उपायों को किया जाता है | या यूँ कहे की जिन हर्ब्स का उपयोग दिमाग की शक्ति बढ़ाने में किया जाता है उन्हें मेध्य हर्ब्स कहा जाता है | मेध्य जड़ी बूटियों के सेवन के साथ सकारात्मक दिनचर्या, रात्रिचर्या, ऋतुचर्या का पालन यदि आप करते हो तो निश्चित ही आप अपने दिमाग की शक्ति बढाने के उपाय का सम्पूर्ण लाभ ले सकते हो | आगे जानोगे दिमाग की शक्ति बढ़ाने बढ़ाने के उपाय / दिमाग तेज करने की जड़ी बूटी के बारे में विस्तार से –
दिमाग तेज करने की जड़ी बूटी Brain booster ayurveda herbs in hindi
बहुत से लोग है जो अपनी खराब दिनचर्या के साथ पारिवारिक, सामाजिक, व्यावसायिक, आर्थिक विषयों को लेकर अवसाद में रहते है | कुछ लोग तो सकारात्मकता का सहारा लेकर इन समस्याओ से निकल जाते है कुछ गहरे अवसाद में चले जाते है ऐसे में जो लोग आयुर्वेद अनुसार अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करके जीते है वो किसी भी तरह से ऐसी अवस्थाओ में से निकल जाते है | यदि आप भी अपने दिमाग को तेज करने की जडीबुटी ढूंड रहे हो तो आगे बने रहे आगे आप जानोगे दिमाग की ताकत के लिए आयुर्वेदिक दवा व जड़ी बूटियों के बारे में विस्तार से –
ज्योतिष्मती: आयुर्वेद शास्त्रों में ज्योतिष्मती को बुद्धिवर्धक जड़ी बूटी के रूप में जाना जाता है | ज्योतिष्मती का वर्णन मेध्य रसायन अध्याय में मिलता है इसके साथ ही पाचन को सुधारने,आँखों से सम्बन्धी रोग, कफ रोग, सिर दर्द, फेफड़ो की सुजन, मूत्र विकार, मासिक धर्म से सम्बन्धी विकार, नपुंसकता, गठिया, लकवा आदि रोगों के उपचार में काम में लिया जाता है | ख़ास तौर पर इसका तेल आधिक काम में लिया जाता है | सेवन की मात्रा की बात करे तो तेल – 5-10 बूँद दूध में मिलाकर, चूर्ण – 500 मिग्रा- 1 ग्राम तक सेवन करने की सलाह दी जाती है निश्चित मात्रा का निर्धारण आपके शरीर व रोग की स्थिति के आधार पर चिकित्सक द्वारा की जाती है |
ब्राह्मी : दिमाग की ताकत के लिए आयुर्वेदिक दवा के रूप में ब्राह्मी प्लांट का उपयोग अत्यंत लाभदायक साबित होगा | ब्राह्मी का सेवन कुछ शास्त्रीय योगो के रूप में किया जाता है जैसे की आपने उपर ब्राह्मी वटी, सारस्वतारिष्ट आदि में पढ़ा है किन्तु उनके अलावा ब्राह्मी चूर्ण का सेवन भी आप दिमाग तेज करने के लिए सुबह शाम दूध के साथ करके लाभ ले सकते हो |
शंखपुष्पी : शंखपुष्पी सिरप के अलावा इसके चूर्ण का उपयोग करके भी दिमाग की शक्ति बढ़ाने में मदद मिलती है | शंखपुष्पी चूर्ण का सेवन 3-3 ग्राम की मात्रा में सुबह शाम दूध के साथ या ताजा शंखपुष्पी का पौधा मिल जाये तो सुबह के समय चटनी बनाकर मिश्री मिलाकर शंखपुष्पी का ताजा शर्बत बनाकर पीने से दिमाग बढ़ाने की दवा आयुर्वेद के रूप में अधिक लाभ मिलता है |
अश्वगंधा : दिमाग बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा के रूप में या दिमाग तेज करने की जड़ी बूटी के रूप में आप अश्वगंधा चूर्ण का सेवन करके भी दिमाग तेज कर सकते हो | अश्वगंधा का सेवन करने से नसों की कमजोरी दूर होती है जिससे याददास्त बढने लगती है साथ ही इसके चूर्ण के सेवन करने से शारीरिक व मानसिक कमजोरी दूर हो जाती है | अश्वगंधा चूर्ण का सेवन एक चम्मच की मात्रा में रात को सोने से पहले शहद मिले दूध के साथ नियमित कुछ दिनों तक करने से दिमाग की शक्ति बढ़ने लगती है |
केसर : केसर का सेवन स्किन को गोरा करने के लिए आपने खूब सुना होगा लेकिन दिमाग की ताकत बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा के रूप में शायद ही आपने सुना होगा | दिमाग बढ़ाने के लिए केशर को दूध में अच्छे से उबालकर सेवन करने से लाभ मिलता है | ध्यान रहे यदि आपकी पित्त पृकृति है तो केसर के सेवन से बचना चाहिए | या नजदीकी आयुर्वेदिक चिकित्सक से परामर्श करने के बाद ही उपयोग करना अधिक लाभदायक सिद्ध होगा |
बादाम : याददास्त बढ़ाने के लिए बादाम खाने की सलाह हमारे पूर्वजो से सुनते आरहे है | किन्तु जरुरी यह है की बादाम का सेवन किस प्रकार किया जाये जिससे की दिमाग की शक्ति तेज होकर याददास्त बेहतर हो सके | तो आज हम बताते है कैसे बादाम का सेवन करे जिससे दिमाग तेज करने में सहायता मिल सके | 5-10 बादाम रात को किसी मिटटी के बर्तन में भिगोकर रख दे साथ में 2 इलायची, 1 इंचका टुकड़ा तगर का भिगोकर छोड़ दे | सुबह सबको एक साथ मिलाकर चटनी बनाकर 100 मिली दूध में मिक्स करके सेवन करने से आपका दिमाग तेज हो जायेगा साथ ही आपकी शारीरिक व मानसिक शक्ति बढ़ने से मानसिक तनाव, अवसाद आदि से भी बहार निकलने में सहायता मिलेगी |