प्लेटलेट्स बढ़ाने के उपाय : जैसा की आप सभी को मालूम ही है आज कल डेंगू का कहर काफी तेजी से पैर पसार चूका है ऐसे में प्लेटलेट्स का कम होना आम बात है | आज इस आर्टिकल में हम आज बात करेंगे डेंगू में कम होने वाली प्लेटलेट्स को बढ़ाने के घरेलू आयुर्वेदिक उपायों के बारे में जिनका उपयोग करके आप कम हो रही प्लेटलेट्स को आसानी से बढ़ा सकते हो |
प्लेटलेट्स को आसान भाषा में समझे तो यह कहा जा सकता है की हमारे शरीर में कभी किसी चोट के लग जाने पर रक्तप्रवाह अर्थात खून का बहना रोकने के लिए जो कोशिकाए जिम्मेदार होती है वहीं प्लेटलेट्स होती है | अर्थात खून का थक्का बनाने वाली सेल्स ही प्लेटलेट्स या बिम्बाणु कहलाती है | आगे जानेंगे क्यों घटती है इसके लक्षण क्या है प्लेटलेट्स बढ़ाने के उपाय या प्लेटलेट्स बढ़ाने के 5 बेहतरीन घरेलू आयुर्वेदिक उपाय के बारे में विस्तार से –
प्लेटलेट्स बढ़ाने के उपाय || Platelets badhane ke upay in hindi
प्लेटलेट्स हमारे शरीर में खून के बहाव को रोकने के लिए अत्यंत आवश्यक होती है | डेंगू फीवर में इनमे अक्सर कमी होना आम बात है ऐसे में कुछ रोगियों में तो प्लेटलेट्स की इतनी कमी हो जाती है जिसके कारण प्लेटलेट्स की पूर्ती शरीर नही कर पाता है जिसके परिणाम स्वरूप नासिका गुद द्वार आदि से खून बहना स्टार्ट हो जाता है ऐसे में प्लेटलेट्स किसी स्वास्थ्य व्यक्ति से डोनेट करवाकर रोगी व्यक्ति को चढ़ाई जाती है | आज आपको बतायेंगे आसानी से प्लेटलेट्स बढ़ाने के आसान घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय –
ब्लैक वीट ग्रास
आप में से कुछ लोगो को अभी तक यह भी मालूम नहीं होगा की काले गेंहू के ज्वारे अर्थात ब्लैक वीट ग्रास पाउडर भी प्लेटलेट्स को फ़ास्ट बढ़ाने में अत्यंत लाभदायक होता है ब्लैक वीट ग्रास को हिमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए सबसे श्रेष्ठ माना जाता है ऐसे में शीघ्र प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए 10 मिली ब्लैक वीट ग्रास जूस में 1 मिली निम्बू का रस मिलाकर प्रत्येक 2 घंटे में रोगी व्यक्ति को पिलाते रहने से बहुत कम समय में ही प्लेटलेट्स बढ़ाने में सहायता मिलती है |
तुलसी
तुलसी एंटीओक्सिडेंट एंटीबेक्टिरियल, एंटीइन्फ्लामेशन, जैसे गुणों का खजाना होती है ऐसे में यदि प्लेटलेट्स बढ़ाने में इसके भलीभांति उपयोग किया जाये तो चमत्कारिक फायदे मिलते है | फ़ास्ट प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए तुलसी के पत्तो का रस 1 मिली, पपीता के पत्तो का रस, 10 मिली, गिलोय के पत्तो का रस 2 मिली की मात्रा में यदि प्रत्येक घंटे में पिलाया जाये तो 6 घंटे के बाद ही प्लेटलेट्स में बढ़ोतरी होने लग जाती है |
आवला
आवला बहुत ही लोकप्रिय आयुर्वेदिक हर्ब के रूप में प्रत्येक व्यक्ति यूज करता है | ख़ासतौर पर बालों की ग्रोथ और स्किन के लिए किन्तु बहुत कम लोगो को मालूम है की आवला प्लेटलेट्स बढ़ाने में भी फायदेमंद होता है |
sea buckthorn
sea buckthorn विटामिन सी का सबसे अच्छा श्रोत होता है ऐसे में यदि आप सप्ताह में यदि 3 दिन भी sea buckthorn जूस का सेवन करते हो तो आपको प्लेटलेट्स बढ़ाने के साथ ही साथ शरीर में इम्युनिटी पॉवर, शारीरिक बल, मानसिक बल, बढ़ने के साथ साथ आपके बालों की ग्रोथ व स्किन का टोन भी बेहतर हो जाता है |