परिचय – अभ्रक भस्म क्या है ? Abhrak bhasm hindi
आज हम आपको बतायेंगे Abhrak bhasm ke fayde के बारे में | अभ्रक पहाड़ी क्षेत्रो में पाए जाने वाला एक खनिज होता है | भारत में अभ्रक की खाने कई राज्यों में मिलती है | भारत में काले, सफ़ेद व भूरे रंग का अभ्रक पाया जाता है | बिहार, बंगाल, व राजस्थान के चित्तोडगढ व भीलवाड़ा में भरक बहुतायत से पाई जाती है | जब इसे अच्छी तरह साफ़ करके निकाला जाता है तो यह कांच की तरह चमकती हुई दिखती है |
पहाड़ो में से निकलने वाले पत्र पारदर्शी, कोमल,और आसानी से अलग-अलग किये जा सकते है | आयुर्वेद औषधि अभ्रक भस्म बनाने के लिए काले रंग की अभ्रक का इस्तेमाल किया जाता है जिसे वज्राभ्रक के नाम से भी जाना जाता है | वज्रक में लोहे की मात्रा के उपस्थिति होने के कारण इसकी भस्म अधिक लाभदायक होती है |
अभ्रक के प्रकार Types of Abhrak
आयुर्वेद शास्त्रों के अनुसार अभ्रक के चार भेद बताये गए है – पनाक, नागे,वज्राभ्रक और दर्दुर |
पनाक – जिसके टुकडो को जलती हुई अग्नि में डालने पर अभ्रक के टुकड़े पत्ते की तरह खील जाये |
नाग– जो अभ्रक आग पर डालने पर किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं करे | ना ही अपना रूप बदले और ना ही आवाज करे |
दर्दुर – जिसके टुकड़े को आग पर गिराने पर मेंडक की तरह टर्र-टर्र की आवाज आती है |
नाग– टुकड़े को आग में डालने पर साप की तरह फुफकारे छोड़े |
औषध युक्त अभ्रक की पहचान
जो कृष्णवर्ण, छूने में चिकनाई युक्त, चमकदार, मोटी परत जो खोलने पर आसानी से खुल जाये साथ ही जो मात्रा में भारी हो ऐसा अभ्रक श्रेष्ठ माना जाता है |
बैधनाथ अभ्रक भस्म के फायदे baidhnath Abhrak bhasm ke fayde
आयुर्वेद चिकित्सा शास्त्रों में अभ्रक भस्म को अत्यंत शक्तिशाली औषधि के रूप में जाना जाता है | जैसा की दोस्तों उपर बताया गया है की यह पहाड़ो में से निकलने वाला एक खनिज होता है और आप जानते ही हो की खनिज पदार्थो की हमारे शरीर को अत्यंत आवश्यकता होती है पोषण के लिए ऐसे में आगे बात करेंगे Abhrak bhasm ke fayde की विस्तृत जानकारी के बारे में –
अस्थमा में पतंजली अभ्रक भस्म के फायदे
हाल ही में हुई पतंजली की एक शोध में पता चला है की अभ्रक भस्म का उपयोग यदि एक निश्चित अनुपात में शहद या अदरक स्वरस के साथ किया जाये तो यह कफ को खत्म करके आपको अस्थमा जैसी दर्दनाक बीमारी से राहत दिला सकता है | साथ ही यदि आपको बार बार सर्दी जुकाम की समस्या रहती है त्यों आपको अभ्रक भस्म का सेवन चिकित्सक से परामर्श लेकर स्टार्ट करना चाहिए |
रक्ताल्पता एनीमिया में Abhrak bhasm ke fayde
अभ्रक भस्म आयरन का एक अच्छा स्त्रोत है यदि इसका सेवन पुनर्नवा मंडूर, खूनखराबा, प्रवाल पिष्टी, सप्तामृत लौह, आदि के साथ किया जाता है तो आपको बहुत कम समय में एनीमिया से राहत मिल जाएगी साथ ही आपको एनीमिया से होने वाली परेशानियों से भी बचा सकती है | इसका सेवन करने से रेड ब्लड सेल्स को बढ़ावा मिलता है साथ ही हिमोग्लोबिन बढ़ता है | ध्यान रहे इसके सेवन के दौरान अपनी दिनचर्या में सुधार करना अत्यंत आवश्यक है |
पेट सम्बन्धी रोगों में अभ्रक भस्म के फायदे
जैसा की आप सभी भलीभांति परिचित हो की वर्तमान समय में पेट सम्बन्धी रोगों से लगभग हर व्यक्ति परेशान है जिनमे अपच होना, अजीर्ण, पेट दर्द, अग्निमांध अर्थात भूख नही लगना आदि समस्याओ से दुखी हो रखे है | ऐसे में पेट से जुडी हुई इस तरह की समस्याओ में अभ्रक भस्म अत्यंत फायदेमंद साबित होती है | अपच से बनने वाली गैस जो बदबूदार सडन के साथ पास होती है ऐसे में अभ्रक भस्म आपके लिए किसी वरदान से कम साबित नही होगी |
पुरुष रोगों में अभ्रक भस्म के लाभ
जैसा की अपने उपर पढ़ा है की यह एक तरह का खनिज है | खनिज हमारे शरीर का पोषण करने के लिए विशेष उत्तरदायी होते है ऐसे में पुरुषो के लिए यौन विकारो में इसका सेवन अत्यंत लाभदायक सिद्ध हो सकता है | अभ्रक भस्म सस्त्रपुटी का सेवन शुक्राणुओ की संख्या बढ़ाने में भी मददगार साबित हो सकती है | यह रसायन गुणों से परिपूर्ण होने के साथ ही साथ यह वाजीकरण शक्ति बढ़ाने में भी Abhrak bhasm ke fayde साबित हो सकती है | इसी कारण यह शुक्राणुओ की संख्या बढ़ाने के लिए जिम्मेदार है |
मधुमेह में फायदेमंद है अभ्रक भस्म पतंजली
मधुमेह से उत्पन्न हुई कमजोरी को फिर से ठीक करने में अभ्रक भस्म लाभदायक होने के साथ ही साथ तनाव, चिंता जैसी समस्याओ को भी ठीक करने के साथ साथ मधुमेह से होने वाले दुष्प्रभावो से भी बचाव करने में मददगार साबित हो सकता है |
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में फायदे
पिछले बीते सालो में आपने भलीभांति देखा ही है की रोगप्रतिरोधक क्षमता अर्थात इम्युनिटी का हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना अधिक रोल है | कोई भी खाद्य पदार्थ शरीर का पोषण करने के लिए उत्तरदायी होते है संभवतः वो इम्मुन सिस्टम को बढ़ाने के लिए भी उत्तरदायी हो सकते है | अभ्रक एक विशेष प्रकार का खनिज होने से यह शरीर के बल को बढ़ाने के लिए भी उत्तरदायी हो सकता है | इसका सेवन अदरक के रस के साथ करने के साथ ही साथ अपनी डाइट का विशेष ध्यान रखने की जरुरत होगी |
अभ्रक भस्म के नुकसान
आमतौर पर आयुर्वेद औषधियों के नुकसान नही होते है किन्तु हमेशा ध्यान रखे की किसी भी आयुर्वेद औषधि का सेवन आयुर्वेद चिकित्सक की बिना देखरेख में नही करे | ऐसा करने पर किसी भी दवा का नुकसान संभव है | अभ्रक भस्म के नुकसान से सम्बंधित कोई शोध उबलब्ध नही है किन्तु ध्यान रहे हैवी खनिज होने के कारण सावधानी स्वरूप गर्भवती महिलाओ को इसका सेवन नहीं करना चाहिए |
बच्चो को इसके सेवन से गंभीर समस्या हो सकती है | यदि आप किसी दवा का नियमित सेवन कर रहे हो तो आपको अपने चिकित्सक से इस बारे में परामर्श लेने के बाद ही इसका सेवन करना चाहिए |
बैधनाथ अभ्रक भस्म की कीमत व सेवन मात्रा
जैसा की आप जानते ही हो बाजार में अनेको कंपनीज है जिनकी अभ्रक भस्म की कीमत अलग-अलग है – अभ्रक भस्म को कीमत का निर्धारण इसकी पोटेंसी के अनुसार भी किया जाता है
अभ्रक भस्म कीमत – सादा अभ्रक भस्म की कीमत पतंजली – 50 /- 5 ग्राम
बैधनाथ अभ्रक भस्म (सहस्त्रपुटी) कीमत (price) – 450/-
एक बार में किसी युवा व्यक्ति द्वारा 250-500 मिग्रा तक की मात्रा में सेवन किया जा सकता है |