(बैचलर ऑफ़ आयुर्वेद मेडीसन एंड सर्जरी ) BAMS
मुख्य / तृतीय प्रयास 2009
विषय A-204: अगद्तन्त्र व्यवहार आयुर्वेद एवं विधि वैधक
- विष की पांच भौतिक परीक्षा का वर्णन करते हुए चरकोक्त सामान्य चिकित्सा क्रम का वर्णन कीजिये |
Explain-
(a) Examination of toxins on the basis of panchmaha- bhutas .
(b) General principle of treatment of toxins and measures to charak .
2. निम्नलिखित विषों के लक्षण , मारक मात्रा , मारक काल , मरणोत्तर स्वरूप एवं चिकित्सा का वर्णन करे |
संखिया
गंधकाम्ल
सर्प विष
भांग
Explain-signs and symptoms Fatal dose , Fatal period, postmortem and treatment of following toxins –
- Arsenic
- Sulphuric acid
- Snake poison
- Bhanga
- 3. प्राच्य एवं आधुनिक मतानुसार मधातिरेक की अवस्थाओ का वर्णन करते हुए मदात्यय से पीड़ित की चिकित्सकीय जाँच एवं चिकित्सा का सविस्तार वर्णन करे |
Explain stages of alcoholic poisoining according to ayurveda and modern views , and describe in detail the medical examination and treatment of alleged alcoholic?
खण्ड – ख
- 4. मानसिक रोगों के निदान का उल्लेख करते हुए नागरिक उत्तरदायित्व का वर्णन करे |
Explain the diagnosis of insanity and civil responsibilities towards insane.
5. निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिये |
(क) गर्भ समापन अधिनियम 1971
(ख) बलात्कृता की परीक्षा
(ग) शिशु हत्या के अपराधिक कारण
Write shortnotes on the following –
- Medical termination of pregnancy Act.1971
- Examination of the victim of rape.
- Criminal causes of infant death.
6. दग्ध व्रण,विपाशन तथा जल मग्नता के मरणोत्तर स्वरूप का वर्णन करे |
Explain postmortem in case of burnes strangulation and drowing.
यह प्रश्न पत्र केवल मात्र छात्रों की जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है , जिसका उद्देश्य BAMS छात्रों के लिए उपयोगी साबित होना हो सकता है साथ ही इसके माध्यम से उन्हें अपनी परीक्षाओ की तैयारी करने में कुछ आसानी हो सके | इस के लिए यह प्रश्न पत्र काफी फायदेमंद साबित हो सकता है |
यदि आपको यह पसंद आये तो अपने दोस्तो के साथ साझा करे |
शुभकामनाओ सहित धन्यवाद !