डॉ फिंडू एल्कलाइन ड्राप DrFindu Alkaline Drop
दोस्तों जैसा की आप जानते हो आधुनिक जीवन शैली में अधिकांश लोग एसिडिक अम्लीयता का अधिक सेवन करते है जबकि क्षारीय खाने का कम उपयोग किया जा रहा है ऐसे में हमारे शरीर की क्षारीयता अर्थात ph लेवल कम होते जा रहा है | कम हुते ph लेवल के कारण आप अधिकांश रोगों की चपेट में आना भी स्टार्ट हो जाते है ऐसे में सभी को आवश्यक है की अपनी डाइट को सुधारने के साथ साथ DrFindu Alkaline Drop ke fayde जानकर उपयोग किया जाये |
यह प्रोडक्ट आपके शरीर के PH लेवल को ही नहीं बढ़ाएगा बल्कि साथ में आपको न्यूट्रीशन भी देगा जिससे आपके शरीर का पोषण भी बेहतर तरीके से हो सकेगा | आगे जानेंगे इसके बारे में विस्तार से –
DrFindu Alkaline Drop के घटक द्रव
- जौ
- ग्रीन टी
- नोनी
- पम्पकिन सीड्स
- एप्पल
- अल्फ़ाअल्फ़ा
- ग्रेप्स सीड्स
- कुकुम्बर
- खुबानी
- सिंहपर्णी
- कैल्शियम
- मैग्नीशियम
- विटामिन ए, बी1, बी 6, सी
आदि का एक बेहतरीन कोम्बिनेशन से तैयार किया हुआ प्रोडक्ट है जो शरीर के PH लेवल को बढ़ाने के साथ ही साथ आपको भरपूर्ण न्यूट्रीशन भी देगा |
डॉ फिंडू एल्कलाइन ड्राप के फायदे DrFindu Alkaline Drop benefits in hindi
यह अभी तक का मार्केट में उपलब्ध ऐसा उत्पाद है जो आपको बेहतर ph मेंटेन करने के साथ आपको न्यूट्रीशन भी प्रोवाइड करवाता है | ऐसे में इसके सेवन करने से आपको बहुत से अतिरिक्त फायदे होने वाले है – आगे जानेंगे इसके फायदे के बारे में विस्तार से –
कोलेस्ट्रोल सुधारने में DrFindu Alkaline Drop के फायदे
यदि आपका कोलेस्ट्रोल लेवल बढ़ा हुआ है तो ऐसे में सबसे अधिक जरुरी है आपको अपनी बॉडी के PH लेवल को सुधारने पर ध्यान देना चाहिए ऐसे में DrFindu Alkaline Drop आपकी मदद करेगा आपके PH लेवल को सुधारने में क्यूंकि इसमें उपयोग लिए गये घटक द्रव बॉडी में क्षारीयता PH को बढ़ाने में सहायक होते है | साथ ही नोनी आपके मेटाबोलिज्म को सुधारने में सहायक है | जब आपका मेटाबोलिज्म ठीक हो जायेगा तो आपका कोलेस्ट्रोल और ट्राईग्लीसराइड के लेवल में भी सुधार हो जायेगा |
ह्रदय को स्वस्थ बनाये DrFindu Alkaline Drop
जैसा की आपने अभी तक पढ़ा यह ड्राप कोलेस्ट्रोल सुधार में प्रभावी साबित होती है ऐसे में समझना यह है की जब बॉडी में कोलेस्ट्रोल और ट्राईग्लीसराइड का लेवल नार्मल आरहा है तो ह्रदय पर पड़ने वाला अतिरिक्त दबाव कम होने से ह्रदय रोगों की संभावना स्वत: ही खत्म हो जाती है |
किडनी सम्बन्धी रोगों में DrFindu Alkaline Drop ke fayde
alkaline drop में उपयोग किया गया सिंहपर्णी किडनी अर्थात गुर्दों को DETOX करने में सहायक होता है ऐसे में यदि आप इसका नियमित उपयोग करते है तो यह आपके गुर्दों को साफ़ करेगा जिससे किडनी स्टोन में भी आपको राहत मिलेगी या स्टोन कभी बनेगी ही नही |
बालों की समस्या में फायदेमंद
यदि आप बालो का पकना बालो का असमय सफ़ेद होना या DANDRUF की समस्या से परेशान हो तो आपको 2-2 ड्राप दिन में 5 बार 100 मिली पानी में मिलाकर सेवन करना चाहिए साथ ही ध्यान रहे बालो को धोने में उपयोग होने वाले पानी में 10 ड्राप DrFindu Alkaline Drop डालकर बाल धोने चाहिए | ऐसा करने से आपको कम समय में ही बालो की समस्या से राहत मिल सकती है |
DrFindu Alkaline Drop के स्किन में फायदे
इसमे स्किन से सम्बंधित न्यूट्रीशन जैसे विटामिन सी, ग्रेप्स सीड्स, पम्पकिन सीड्स आदि की उपस्थिति इसे स्किन ग्लो को बढ़ाने में लाभदायक होता है | पीने के साथ साथ आप स्नान करते समय पानी में 10 drop डालकर स्नान कर सकते है अधिक लाभ होगा |
डॉ फिंडू एल्कलाइन ड्राप की सेवन विधि
इसका सेवन दिन में 10 ड्राप की मात्रा में करना अधिक लाभदायक होता है | 2-2 बूँद 100 मिली पानी में मिलाकर दिन में 5 बार सेवन करे |
यहाँ से खरीदे –
5 Comments
Nitin Tailor
May 22, 2023Very Helpful Product. Using from last 3 months.
Rj
May 26, 2023Drfindu alkaline mineral drop Very useful product
Pooja
May 29, 2023I was used from last few days drfindu alkaline drop this is Very effective alkaline drop
Mithilesh Kumar
October 19, 2023How to purchase
Paresh S Samant
April 9, 2024I want buy Dr Findus Alkaline Droper.How to buy it