DrFindu Cysto Nil benefits in hindi : जैसा की आजकल के परिवेश में एसिडीक खानपान अधिक प्रचालन में है ऐसे में शरीर स्वशोधन की प्रक्रिया में अड़चन आती है | जिसके परिणामस्वरूप शरीर में अपशिष्ट अधिक मात्रा में जमा होने लगते है | जिनमे कैल्शियम का जमाव मुख्यतः पाया जाता है | साथ ही मृत कोशिकाओ का समूह बनने लग जाता है जो धीरे -धीरे अर्बुद cyst का रूप धारण कर लेती है | ऐसे में आज आप के सामने एक ऐसा प्रोडक्ट लेके आये है जो शरीर में होने वाली सभी प्रकार की cyst जैसे किडनी, गालब्लेडर स्टोन, किडनी cyst, ब्रैस्ट cyst आदि में अत्यंत लाभदायक होती है |
आगे हम आपको विस्तार से बतायेंगे DrFindu Cysto Nil benefits in hindi , सिस्टो निल के घटक द्रव, फायदे लेने की विधि आदि के बारे में –
DrFindu Cysto Nil benefits in hindi -ingredient
सिस्टो निल पाउडर में उपयोग लिए जाने वाले घटक द्रव –
- अनार बीज
- सौंफ
- सौंठ
- शुभ्रा
- हरीतकी
- काली मिर्च
- काला नमक
- सनाय
- रॉक साल्ट
- सादा नमक
आदि घटक द्रव्यों का उपयोग एक निश्चिय अनुपात में किया जाता है |
सिस्टो निल के फायदे – DrFindu Cysto Nil benefits in hindi
सिस्टो निल पाउडर मुखत: शरीर में जमा हो चुकी मृत कोशिकाओ को शरीर से बहार निकालने में बहुत ही फायदेमंद साबित हो रही है | साथ ही यदि आपको किसी भी प्रकार की पथरी है उसमे तो DrFindu Cysto Nil benefits in hindi रामबाण का काम करता है | इसके अतिरिक्त DrFindu Cysto Nil benefits in hindi में आगे जानोगे इसके और फायदे के बारे में –
- गालब्लेडर स्टोन के ट्रीटमेंट में उपयोगी साबित होता है |
- किडनी स्टोन में लाभदायक है |
- मूत्र नली में फंसी हुई पथरी को मूत्र के साथ बहार निकालने में बहुत ही उपयोगी साबित होता है |
- uterus में होने वाली cyste को गलाकर बहार निकाल देता है DrFindu Cysto Nil benefits in hindi |
- ब्रैस्ट में होने वाली गाँठ / cyste को 90 दिन रेगुलर उपयोग करने से ठीक हो सकती है |
- शरीर के किसी भी हिस्से में होने वाली cyste अर्थात गाँठ के उपचार में उपयोगी हो सकता है |
- ब्रेन में यदि किसी को cyste हो तो DrFindu Cysto Nil benefits in hindi लाभदायक होती है |
DrFindu Cysto Nil पाउडर की सेवन विधि
जब आप खाना खाने बैठते हो उस समय 3 ग्राम सिस्टो निल पाउडर को 30 मिली पानी में डालकर छोड़ दे खाना खत्म होने के बाद इसका सेवन करे | ऐसा करने से आपको इसका अधिक लाभ मिलेगा |
अपथ्य– इसके सेवन के दौरान पालक,चुकंदर भिन्डी, टमाटर, उड़द की दाल, अमरुद, कटहल, ब्रेड, टोस्ट, दही, बिस्किट, मांस, मछली, अंडे, काफी, चाय, कोल्डड्रिंक, सोडा, मसाले दार खाना , ऑयली फ़ूड, फ़ास्ट फ़ूड आदि से परहेज रखे |
पथ्य – गाजर, खीरा, ककड़ी, लोकी, तोरई, निम्बू, संतरा, मोषमी, पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करे |