icon

Getting all of the Ayurveda Knowledge from our Ayurvedic blog.

We are 5 year old website in Ayurveda sector. Providing you regular new article on Ayurveda. You can get Herbs, Medicine, Yoga, Panchkarma details here.

+91 9887282692

A 25 Flat 4, Shantinagar, Durgapura, Jaipur Pin code - 342018

शीघ्रपतन का आयुर्वेदिक इलाज

शीघ्रपतन के कारण, लक्षण, घरेलू और आयुर्वेदिक इलाज

शीघ्रपतन क्या है ? शीघ्रपतन के कारण शीघ्र स्खलन के लक्षण शीघ्रपतन का आयुर्वेदिक उपचार शीघ्रपतन में जॉइंट स्टैमिना कैप्सूल के फायदे शीघ्रपतन का रामबाण घरेलू उपाय

क्या होता है शीघ्रपतन

वैवाहिक जीवन में रिश्तो की मजबूती में सम्भोग का बड़ा महत्व रहता है | जबकि आजकल शीघ्रपतन की समस्या इतनी भयानक समस्या बन गयी है जिसका दुष्प्रभाव पति-पत्नी के मधुर संबंधो में कडवाहट घोलने का काम बखूबी कर रहा है |

शीघ्रपतन में जॉइंट स्टैमिना के फायदे हिंदी
शीघ्रपतन में जॉइंट स्टैमिना के फायदे हिंदी

सेक्स या सम्भोग वर्तमान समय में मनोरंजन का एक विषय बन गया है और ऐसे में जब शीघ्र स्खलन की समस्या हो जाती है तो सेक्स जो मनोरंजन की भांति रिश्तो में काम करता है उसका भरपूर आनंद नही ले पाते है | इससे धीरे-धीरे पारिवारिक जीवन में उदासी छाने लगती है और अनेको बार रिश्ते टूटने तक की नौबत आ जाती है | आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम चर्चा करेंगे शीघ्रपतन के कारण लक्षण, घरेलू और आयुर्वेदिक दवा इलाज के बारे में –

शीघ्रपतन क्या है ? what is eractile dysfunction in hindi

जब पति-पत्नी के बीच शारीरिक सम्बन्ध बनने अर्थात सेक्स करने की प्रारम्भिक समय में ही व्यक्ति का वीर्यपात हो जाता है अर्थात सम्भोग के चर्म पर पहुंचने से पहले ही वीर्य स्खलित हो जाता हो इसे ही शीघ्रपतन कहा जाता है | बहुत से लोगो का सेक्स के दौरान 30 सेकंड से 1 मिनट के पहले ही वीर्यपात हो जाता है ऐसे में महिला सेक्स के चर्म पर नही पहुंचने से सेक्स का आनंद नही ले पाती है और रिश्तो में कडवाहट आना स्टार्ट हो जाती है |

शीघ्रपतन के कारण cause of eractile dysfunction in hindi

आमतौर पर यदि शीघ्रस्खलन के कारणों की बात करे तो सर्वाधिक कारणों में मानसिक तनाव का ग्राफ सर्वाधिक पाया जाता है | स्ट्रेस का लम्बे समय तक बने रहने से टेस्टोंस्टेरोंन हार्मोन असंतुलित हो जाता है जिसके परिणामस्वरूप शीघ्रपतन की समस्या हो जाती है इसके अलावा शीघ्रपतन के अन्य कारणों में –

  • मनोवैज्ञानिक कारण
  • बोइलोजीकल कारण
  • नशे का अधिक सेवन
  • एंटी बायोटिक दवाओ का अधिक लम्बे समय तक अधिक मात्रा में सेवन करना
  • प्रोस्टेट ग्रंथि का बढ़ा होना
  • आनुवांशिकता के कारण भी शीघ्रपतन होता है
  • प्राइवेट पार्ट में चोट लगने से आदि शीघ्र स्खलन के कारण हो सकते है |

शीघ्र स्खलन के लक्षण

जो लोग अपनी वैवाहिक जिन्दगी का आनंद नही ले पाते है वो यह निश्चित कर पाते है की आखिर ऐसा क्यों हो रहा है | ऐसे में वो अनेको माध्यम से यह ढूंढने का प्रयास करते है की कही उन्हें शीघ्रस्खलन की समस्या तो नही है ऐसे में इस बीमारी के लक्षणों का पता लगाने का प्रयास करते है –

  • जिन पुरुषो को सेक्स प्रारम्भ करने के 1 मिनट के पहले-पहले ही वीर्यपतन हो जाये उन्हें शीघ्रपतन की समस्या समझनी चाहिए साथ ही इसका उपचार लेना चाहिए |
  • अधिक शारीरिक श्रम के अनुरूप अपने डाइट को संतुलित नही करने से शुक्र धातु पुष्ट नही हो पाने से टेस्टोंस्टेरोंन का अस्वस्थ्य होना |
  • यौन उत्तेजना में कमी
  • सेक्स के प्रारम्भ या प्रारम्भ होने के कुछ समय बाद ही वीर्यपात हो जाना |
  • वाजीकरण शक्ति का हास आदि |

शीघ्रपतन का आयुर्वेदिक उपचार ayurveda treatment for eractile dysfunction in hindi

आयुर्वेद के वाजीकरण अध्याय में शीघ्रपतन पर विस्तार से चर्चा की जाती है | क्योकि सम्भोग भोग विलास का विषय होने से प्राचीन काल में राजा महाराजाओ द्वारा इस विषय पर विशेष ध्यान दिया जाता था, ऐसे में आयुर्वेद शास्त्रों में शीघ्रपतन की अत्यंत प्रभावी औषधियों के बारे में बताया गया है जिनके बारे में आगे विस्तार से चर्चा करेंगे | आयुर्वेद की शीघ्रपतन नाशक औषधियों में सिद्ध मकरध्वज वटी, जातिफलादी वटी, वीर्यस्तम्भन वटी, कामिनी विद्रावण रस, चंद्रहास रस जॉइंट स्टैमिना कैप्सूल, रसेन्द्र चुडा मणि रस, अश्वगंधा चूर्ण, कौंच बीज, अकरकरा आदि |

जॉइंट स्टैमिना कैप्सूल के शीघ्रपतन में फायदे joint stamina capsule benefits in eractile dysfunction

श्री दयाल हर्बल द्वारा निर्मित जॉइंट स्टैमिना कैप्सूल का निर्माण चंद्रहास रस के अल्टरनेट के रूप में किया गया है | किन्तु इसमे उन जड़ी बूटियों को सम्मिलित नही किया गया है जिनकी वजह से चंद्रहास रस को सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है | जिन लोगो को शीघ्रपतन ( shighrpatan)की समस्या बहुत लम्बे समय से रहती है उनके लिए शीघ्रपतन में जॉइंट स्टैमिना कैप्सूल अत्यंत लाभदायक प्रोडक्ट्स है | क्योकि इसमे प्रयोग होने वाली औषधियों के ऑर्गेनिक रूप से तैयार किया जाकर उनके एक्सट्रेक्ट का उपयोग किया गया है ऐसे में शीघ्रपतन में जॉइंट स्टैमिना कैप्सूल शीघ्र लाभदायक परिणाम देता है | यह कैप्सूल जोड़ो का दर्द में भी लाभदायक साबित हुआ है |

जोड़ो का दर्द की दवा
joint stamina capsule in hindi, shighrpatan ki dva

हिमालय शीघ्रपतन की दवा

  • हिमालय फार्मेसी द्वारा लम्बे समय से सेक्सुअल हेल्थ पर अलग-अलग दवा बनाई गयी है –
  • टेटेक्स रॉयल
  • टेंटेक्स फोर्ट
  • कोंफिड़ो टेबलेट

पतंजली शीघ्रस्खलन की आयुर्वेदिक दवा shighrpatan ki dva patanli

  • दिव्य फार्मेसी पतंजली द्वारा शीघ्र पतन के रोकथाम के लिए
  • दिव्य यौवानामृत वटी
  • पतंजली चंद्रप्रभा वटी
  • दिव्य पतंजली अश्वगंधा चूर्ण

बैधनाथ शीघ्रपतन की आयुर्वेदिक दवा shighrpatan ki dva baidhnath

  • जातिफलादी वटी
  • शुक्रमातृका वटी
  • बंगेश्वर रस
  • वीर्यशोधन वटी
  • बंग भस्म
  • त्रिवंग भस्म
  • मकरध्वज वटी
  • पुष्पधन्वा रस
  • स्वप्न दोषहर वटी

भारतीय बाजार में शीघ्रपतन के इलाज के लिए की सर्वाधिक पसंदीदा आयुर्वेदिक दवायें

  • हिमालय की तैनटेक्स रॉयल
  • कामसुधा योग कैप्सूल
  • जॉइंट स्टैमिना कैप्सूल
  • यौवनामृत वटी
  • शिलाजित्वादी वटी
  • मकरध्वज वटी
  • वीर्य स्तम्भन वटी
  • कामचुडामणि रस

वर्तमान समय की बड़ी समस्या शीघ्रपतन का रामबाण घरेलू उपाय shighrpatan ke ghrelu upay

भारत में सेक्स एजुकेशन की कमी के चलते लोग सेक्सुअल समस्याओ को चिकित्सक के साथ साझा करने में हिचकिचाते है | जिसके कारण उनकी समस्या बढती जाती है | साथ ही अपने स्तर पर घरेलू उपाय करते रहते है |

अश्वगंधा से करे शीघ्रपतन का घरेलू इलाज

अश्वगंधा धातुओ का पोषण करने का काम करता है और जब धातु ही पुष्ट हो जाएँगी तो शीघ्र स्खलन जैसे समस्या का समाधान भी आसानी से हो जाता है | इसका सेवन रोज रात को सोते समय एक चम्मच अश्वगंधा पाउडर को एक गिलास दूध में मिलाकर एक चम्मच शहद मिलाकर एक महीने तक सेवन करने से शीघ्र पतन में लाभ मिलता है |

भिन्डी से करे शीघ्र स्खलन का उपचार

3-5 ग्राम भिन्डी के पाउडर को रात को सोने से पहले दूध के साथ सेवन करने से इस समस्या में लाभ मिलता है |

प्याज से करे शीघ्र पतन का इलाज

प्याज भी अच्छा उपाय है इस समस्या से निजात पाने के लिए एक चम्मच प्याज के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर सुबह शाम खाली पेट सेवन करने से रिश्ते बच जाते है |

डॉ.रामहरि मीना Dr.Ramhari Meena

निदेशक श्री दयाल नैचुरल स्पाइन केयर

Dr Ramhari Meena

Founder & CEO - Shri Dayal Natural Spine Care. Chairmen - Divya Dayal Foundation (Trust) Founder & CEO - DrFindu Wellness

Written by

Dr Ramhari Meena

Founder & CEO - Shri Dayal Natural Spine Care. Chairmen - Divya Dayal Foundation (Trust) Founder & CEO - DrFindu Wellness

2 Comments
  • Nimai mandal Reply
    April 6, 2021

    C gra pattern

    • admin Reply
      April 8, 2021

      आप जाइंट स्टेमिना कैप्सूल का सेवन करें आप समस्या से छुटकारा मिल जायेगा. धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
नमस्कार आप अपनी स्वास्थ्य संबंधिय समस्याएँ परामर्श कर सकते हैं । हमें जानकारी उपलब्ध करवाएं