icon

Getting all of the Ayurveda Knowledge from our Ayurvedic blog.

We are 5 year old website in Ayurveda sector. Providing you regular new article on Ayurveda. You can get Herbs, Medicine, Yoga, Panchkarma details here.

+91 9887282692

A 25 Flat 4, Shantinagar, Durgapura, Jaipur Pin code - 342018

घुटनो का दर्द Knee Pain In Hindi ! ओपरेशन पहला नही, अंतिम विकल्प ?

वर्तमान समय में घुटनों का दर्द Knee Pain hindi वृद्धावस्था में ही नही बल्कि युवावस्था में भी बड़ी समस्या बन चुकी है | अस्वस्थ घुटनों से व्यक्ति की सम्पूर्ण दिनचर्या पर बहुत बड़ा प्रभाव देखने को मिल जाता है | क्योकि जब भी हम खड़े होते है , तब हमारे सम्पूर्ण शरीर का वजन घुटनों को ही उठाना पड़ता है |

इसलिए इनके उपचार में भी थोडा समय ज्यादा लगने की सम्भावना रहती है | फिर भी आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा हमे काफी बेहतर परिणाम मिल रहे है |

श्री दयाल स्पाइन केयर सेण्टर जयपुर घुटनों का दर्द knee pain in hindi
knee pain in hindi

वर्तमान समय में इंसान आधुनिक चिकित्सा की अत्यधिक प्रचारता के दुष्परिणामस्वरूप लोग आधुनिक चिकित्सा से इतना वशीभूत हो गया है की उन्हें हमारी पुरातन चिकित्सा पद्धतियों से पहले आधुनिक चिकित्सा की शल्यचिकित्सा दिखती है जिसके दुष्परिणामों से भलीभांति परिचित होने के बाद भी वही जाकर रुकते है | और कई बार शल्यचिकित्सा के बाद पहले से भी अधिक रोग की समस्या को बढ़ते हुए हमने देखा है |

फिर ये कहावत चरितार्थ होती हुई नजर आती है “अब पछतावे होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत “ अर्थातः जब सही समय पर सही चिकित्सा पद्धति का चयन नही करके शल्यचिकित्सा को चुना और जीवन पर्यन्त बेड रेस्ट करने का सोभाग्य मिला |

इसी लिए सबसे पहले हमे हमारी अपनी पैथी पर विश्वास करना चाहिए  यदि रोग की अवस्था अधिक बिगड़ चुकी है और प्राकृतिक चिकित्सा आयुर्वेद आदि से परिणाम नही मिल रहे हो तब उसके बाद शल्यचिकित्सा के बारे में विचार करना चाहिए |  

घुटनों दर्द का कारण cause Knee Pain in hindi

यूरिक एसिड

यूरिक एसिड के बढने से गठिया रोग की उत्पत्ति होती है यूरिक एसिड की सामान्य रेंज 3.5 से 7.2 तक होती है यदि यह रेंज 7.2 से अधिक जाती है तो आपको गठिया के साथ साथ शरीर के अन्य जोड़ो में भी दर्द की सम्भावना बढ़ जाती है |

कैल्शियम की कमी

वर्तमान समय में अकार्बनिक वस्तुओ के सेवन से हमे सम्पूर्ण पोषण नही मिल पाता है जिसके परिणामस्वरूप कैल्शियम की कमी हो जाती है जिससे शरीर में थकान व घुटनों में दर्द Knee Pain in hindi और पिण्डलियो में दर्द बना ही रहता है |

ऑस्टियोआर्थराइटिस

हड्डियों में होने वाला गठिया इसमे पीड़ित व्यक्ति को असहनीय दर्द सुजन और जलन होती है

कंडरा शोथ या कंडरा प्रदाह

यह घुटने के आगे वाले भाग अर्थात पटेला को प्रभावित करता है | जिसमे सुजन और जलन का अहसास बना रहता है | और लम्बे समय तक उचित उपचार के आभाव में धीरे धीरे पटेला अपनी गति को कम करते जाता है जैसे जैसे पटेला पनी गति कम करता है वैसे वैसे दर्द बढ़ता ही जाता है |

पेटेलोफिमोरल पेन सिंड्रोम

ऐसी स्थिति जिसमे घुटने का जरूरत से कही अधिक उपयोग किया जाता है और पेटला के नीचे जो आर्टिकुलर कार्टिलेज रहता है वो धीरे धीरे कम होने लगता है  और ऐसी स्थिती में घुटने की कैप के नीचे वाली नर्म हड्डी दूसरी अन्य हड्डियों से रगड़ खाने से दर्द होने लगता है | इस प्रकार की समस्या युवा और महिलाओ में अधिक देखने को मिल रही है |

रुमेटाईड आर्थराइटिस

हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता के कम होने से शरीर के सभी जोड़ो में दर्द सुजन के साथ ही साथ उठते बैठते समय चटकने की या चट–चट की आवाज आने लगती है |

डिस्लोकेशन

बोन की सामान्यावस्था से दूर हो जाना | ऐसी स्थिति में घुटने की दोनों बोनो के बीच की सामान्य दुरी असामान्य होने के साथ ही साथ  दाये बांये खिसक जाती है जिसमे अत्यंत भयंकर पीड़ा होती है |

लिगामेंट फ्रेक्चर

चलते दोड़ते या सीडिया चढ़ते समय गिरने आदि से घुटने पर चोट लगने से लिगामेंट में फ्रेक्चर होना सामान्य सी बात हो गई हो जिसका बड़ा कारण यह है की आज की वर्तमान आधुनिक परीवश में खाने में अपोष्टिक आहार का सेवन बड़े शोक से कर रहे है | जिससे हारे शरीर को कैल्सियम , मैग्नीशियम , आयरन आदि की पूर्ति नही मिल पाती जिससे हमारी हड्डिय कमजोर रहती है और थोडा गिरने आदि से ही हड्डिय टूट जाती है |

बोन ट्यूमर

घुटने की आसपास की बोन में  में ट्यूमर होने से भी घुटनों में अत्यधिक दर्द होने लगता है |

घुटनों के दर्द के बेहतर घरेलू इलाज Home remedies for Knee Pain in hindi

  1. आप घुटनों के दर्द से राहत पाने के लिए अर्क की जड़ से काली मिट्टी निकाल कर  रात को भिगोये व सुबह गर्म पानी में लेप बना कर घुटनों पर लगाये नियमित एक माह के बाद आपको काफी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे |
  2.  घुटनों के दर्द  जिस रोगी को गठिया हो उसके लिए यह प्रयोग काफी फायदेमंद होगा – दशांग लैप , धनिया पाउडर , नारियल पाउडर , दानामैथी पाउडर , आदि को मिला कर तिल तेल में फ्राई करले बाद में निम्बू का रस डाल कर गर्म गर्म कॉटन में डाल कर घुटनों पे बांध ले और सुबह निकाल कर गर्म पानी से साफ करले | घुटने दर्द के साथ सूजन में भी आराम मिलता है |
  3. दालचीनी पाउडर , खाने का चुना , शहद,  आदि का लैप बनाकर घुटनों पर लगाने से भी काफी अच्छे परिणाम देखने को मिले है |
  4. पांच मिनट गर्म पानी का सेक करे तत्पश्चात तीन मिनट ठंडे पानी से सेक करे कुछ ही दिनों में घुटनों का दर्द (Knee Pain IN hindi )ठीक होने लगेगा |
  5. घुटनों के दर्द के लिए दर्दनिवारक तेल घर पर बनाने के लिए लहसुन , अदरक , अर्क पत्र , धतुर पत्र , संह्जन पत्र , निर्गुन्डी पत्र आदि को तिल तेल में अच्छे से जला ले , हल्का गर्म रहने पर कपूर पाउडर , व अजवायन सत्व डालकर किसी बर्तन में भरके रखले और जब भी दर्द हो दर्द वाले स्थान पर लगाये | 

घुटनों के दर्द की प्राकृतिक चिकित्सा  Naturopathy Treatment for Knee Pain in hindi

यदि आप घुटनों के दर्द से परेशान हो तो आपको सबसे पहले एनिमा देकर पेट की सफाई करवा देनी चाहिए | साथ ही साथ पहले ही दिन से कम से कम पांच दिन का रोगी को उपवास करवाना चाहिए |

जिसमे केवल रसाहार का ही सेवन करवाए | पांच दिन के बाद मोषमी फल और सब्जियों के आधार पर दो दिन के लिए आहार की व्यवस्था  का निर्धारण करना चाहिए | पहले ही दिन से रोगी के घुटनों का गर्म पट्टी से लपेट लगाना चाहिए | यदि घुटनों पर सुजन है तो काली मिट्टी व अर्क की जडो से निकली हुई मिट्टी का गर्म लेप लगाना चाहिए |

ओस्टियो आर्थराइटिस नही है तो दर्द निवारक तेल की मालिश करनी चाहिए | दर्द निवारक तेल बनाने के लिए लहसून ,कलोंजी,अदरक, लोंग, धतूरे के पत्ते, सफेदे के पत्ते ,निर्गुन्डी के पत्ते , सह्नजं के पत्ते आदि को तिल तेल में उबाल कर घर पर ही तैयार करने के बाद उपयोग में लेवे यह तेल शीघ्र दर्द निवारक है |  

घुटनों के दर्द में लाभदायक योग Yoga For Knee Pain in hindi

  1. पर्वतासन
  2. त्रिकोणासन
  3. पादहस्तासन
  4. उस्ट्रासन
  5. मकरासन
  6. अश्व-संचलासन
  7. वीरासन
  8. वीरभद्रासन
  9. सेतुबंधासन

घुटनों के दर्द का आयुर्वेदिक  इलाज Ayurveda Treatment for Knee Pain in hindi

घुटनो के दर्द में लाभदायक आयुर्वेदिक दवाइया 

 घुटनों का दर्द वात प्रधान रोगों की श्रेणी में आता है इस लिए इसका उपचार भी वात रोगों के समान ही की जाती है | घुटनों के दर्द में गुग्गुल प्रयोग बहुत ही लाभदायक रहते है | जैसे योगराज गुग्गुल , त्र्योदसांग गुग्गुल , वातारी गुग्गुल , त्रिफला गुग्गुल ,शोथारी गुग्गुल , आदि |

वात्ग्जान्कुस रस , महावातविध्वंसक रस , स्वर्ण सूतशेखर रस , वातकुलान्तक रस , महारास्नादी काढ़ा, जॉइंट स्टैमिना कैप्सूल, दशमूल काढ़ा , एरंडमुलादी काढ़ा , अश्वगंधारिष्ट , अजमोदादी चूर्ण , एरंड भृष्ट हरीतकी चूर्ण , पंचसकार चूर्ण , कामदुधा रस , सूतशेखर रस सादा , अविपत्तिकर चूर्ण , आदि का सेवन चिकित्सक के परामर्श के उपरांत निमित सेवन करने से आप निश्चित ही घुटने के दर्द से छुटकारा पा पाओगे |

आयुर्वेदिक दवाओ का सेवन चिकित्सक की देखरेख में ही करे |  

किसी भी उपचार को आजमाने से पहले सम्बन्धित चिकित्सक से परामर्श अवश्य ले |

यदि आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो शेयर ज़रूर करे |

आपका एक शेयर हमारे लिए प्रोत्साहन का काम करेगा |

धन्यवाद !

घुटने दर्द से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए हमसे सम्पर्क कर सकते है |

Dr Ramhari Meena

Founder & CEO - Shri Dayal Natural Spine Care. Chairmen - Divya Dayal Foundation (Trust) Founder & CEO - DrFindu Wellness

Written by

Dr Ramhari Meena

Founder & CEO - Shri Dayal Natural Spine Care. Chairmen - Divya Dayal Foundation (Trust) Founder & CEO - DrFindu Wellness

5 Comments
  • naval Reply
    August 1, 2019

    very nice information

  • Mk Reply
    August 28, 2019

    बहुत अच्छी जानकारी सर

    • Prithvi singh Reply
      May 28, 2020

      हमारी बीबी के लिए दबा चाही

  • Manoj Reply
    December 29, 2019

    Thank you for this information

  • Prithvi singh Reply
    May 28, 2020

    पलीज जबाब do

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
नमस्कार आप अपनी स्वास्थ्य संबंधिय समस्याएँ परामर्श कर सकते हैं । हमें जानकारी उपलब्ध करवाएं