पेनिस में तनाव की दवा होम्योपैथी Penis me tanav ki dva homeopathy
जैसा की दोस्तों आपको मालूम ही है वर्तमान समय में युवाओ में पेनिस में तनाव की समस्या का होना आम बात हो गयी है | इस भयंकर समस्या से जूझ रहे युवा अनेको प्रकार की दवाओ का सेवन करते है किन्तु आशातीत लाभ नहीं मिल पता है | आखिर क्यों पेनिस में उत्तेजना / तनाव की समस्या से राहत नही मिल पाती है |
अनेको युवा और बुजुर्ग तो हानिकारक दवाओ का प्रयोग करके अपने स्वास्थ्य तक को बिगाड़ लेते है ऐसे में इस आर्टिकल में जानेंगे पेनिस में तनाव की दवा होम्योपैथी के बारे में विस्तार से –
पेनिस में तनाव की दवा होम्योपैथी के बारे में
आज आपको बतायेंगे की लिंग में तनाव की होम्योपैथी दवा और उसकी पोटेंसी का चयन किस आधार पर किया जाये की आप सेक्स से सम्बंधित सभी समस्याओ से राहत पाने में सफल हो सको और अपने वैवाहिक जीवन को सुखद बना पाओ | इस आर्टिकल में आज आपको बताये गए सभी होम्योपैथी उपायों से आपको अत्यंत लाभ होगा –
सभी प्रकार की पोटेंसी का होम्योपैथी में अलग अलग व्यक्ति पर अलग अलग प्रभाव होते है ऐसे में पेनिस में तनाव की दवा होम्योपैथी की जानकारी को आगे पूरा पढ़े जिससे आपको शिघ्र स्खलन की होम्योपैथिक दवा, शीघ्रपतन की होम्योपैथिक दवा, पेनिस में उत्तेजना बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा आदि के बारे में विस्तार से बतायेंगे –
लिंग में उत्तेजना बढ़ाने की होम्योपैथी दवा लायकोपोडीयम 1M
लायकोपोडीयम होम्योपैथी की एक बहुत ही लाभदायक दवा है जिसका सेवन करने से सेक्स से सम्बंधित सभी प्रकार की समस्याओ में इस लिए लाभ मिलता है क्यूंकि इसका प्रभाव नर्वस सिस्टम पर अति शीघ्र मिलता है ऐसे में पेनिस में तनाव की समस्या से परेशान व्यक्ति इसका सेवन करने के बाद जैसे ही पेनिस की नर्व पर प्रभाव स्टार्ट होता है वैसे ही लिंग में तनाव की समस्या में सुधार होने लगता है |
लायकोपोडीयम 1m पोटेंसी में सेवन करने पर पेनिस में तनाव की समस्या से जूझ रहे लोगो के लिए अत्यंत लाभदायक साबित हो सकती है यदि आप इसका सेवन चिकित्सक से परामर्श के उपरांत करो तब क्यूंकि किसी भी दवा का सही डोज और पोटेंसी का चयन चिकित्सक ही कर सकता है | ऐसे में पेनिस में उत्तेजना बढ़ाने की होम्योपैथी दवा के रूप में लायकोपोडीयम 1 m पोटेंसी का बेहतर परिणाम देखा गया है | इसका सेवन सुबह के समय करने अधिक सुरक्षित रहता है |
उत्तेजना बढ़ाने की होम्योपैथी दवा नक्स वोमिका Nux Vomica 200
होम्योपैथी में पेनिस में तनाव बढ़ाने वाली दवा के रूप में नक्स वोमिका NUX VOMICA in hindi एक जानी पहचानी होम्योपैथी दवा है जिसका सेवन करने से लिंग में तनाव की समस्या से जूझ रहे लोगो को इसका सेवन करने से जल्द ही आराम मिलेगा साथ ही नक्स वोमिका का सेवन करने से कब्ज सम्बन्धी शिकायत के लिए भी अलग से मेडिसिन नही लेनी पड़ेगी क्योंकि नक्स वोमिका कब्ज की समस्या से भी राहत प्रदान करती है |
ध्यान रहे नक्स वोमिका पेनिस के उत्तेजना बढ़ाने की होमियोपैथी दवा का सही मात्रा और पोटेंसी के लिए आप NUX VOMICA 200 पोटेंसी में लेना सुरक्षित और प्रभावी साबित होता है | यदि आपको किसी प्रकार का कोई संशय पोटेंसी से रिलेटेड हो तो आप हमारे होम्योपैथी चिकित्सको से परामर्श कर सकते हो |
पेनिस में उत्तेजना बढ़ाने की होम्योपैथी दवा AGNUS CAST Q
जो लोग अधिक हस्तमैथुन या अधिक सम्भोग करने के कारण उम्र से अधिक वृद्ध दिखने लगते है | साथ ही पेनिस के ढीलेपन से परेशान रहते है उन्हें होम्योपैथी की दवा AGNUS CAST Q लेने से पेनिस में तनाव की समस्या के साथ ही साथ शीघ्र स्खलन की समस्या में भी आराम मिलेगा | लिंग में तनाव सम्बन्धी समस्या होने पर आप इसकी पोटेंसी बढ़ाकर उपयोग कर सकते हो | जिससे आपको शीघ्र लाभ मिलेगा |
PENIS ME TNAV KI DWA HOMEOPATHY CALCAREA CARB 200
जिन लोगो को सेक्स के बाद सिर घूमता हो या यु कन्हे की चक्कर आना , मितली आने का जैसा मन होता हो साथ ही सेक्स के दौरान लिंग में उत्तेजना की कमी रहती हो अर्थात पेनिस पूरी तरह से तनाव में नही आता हो ऐसे में आप पेनिस में तनाव की होम्योपैथी दवा के रूप में कैलकेरिया कार्ब 200 पोटेंसी में उपयोग करके अपनी समस्या से राहत पा सकते हो |
DAMIANA Q लिंग में तनाव की होमियोपैथी दवा
जिन लोगो को पेशाब त्याग के समय वीर्य या ये कहे की धातु जाने की समस्या रहती है वो लोग देमियाना क्यू का सेवन करके अपनी समस्या से मुक्ति पा सकते है साथ ही DAMIANA Q पेनिस में तनाव की समस्या से परेशान लोगो के लिए भी लाभदायक साबित होती है |
कैलेडियम 200 पेनिस में उत्तेजना बढ़ाने की दवा होम्योपैथी
होम्योपैथी में कैलेडियम का उपयोग शारीरिक शक्ति का क्षय होने की स्थिति में किया जाता है ऐसे में जब नसों की कमजोरी की वजह से लिंग में तनाव की कमी रहने लगती है उस स्थिति में कैलेडियम शारीरिक कमजोरी को खत्म करके शरीर में पोषण का काम करती है और जब शरीर में पोषण बेहतर होने लगता है तो नसों की कमजोरी खत्म होने से लिंग में तनाव की समस्या से भी आसानी से छुटकारा मिलने लगता है | जिससे वह अपने वैवाहिक सुख का आनंद अपने पार्टनर को देने में समर्थ हो जाता है |
लिंग में उत्तेजना बढ़ाने के घरेलू उपाय नुस्खे
वैवाहिक जीवन में सम्भोग एक महत्वपूर्ण पार्ट होता है ऐसे में यदि लिंग में उत्तेजना की समस्या हो जाती है तो काफी स्ट्रेस बढ़ने लगता है – आज आपको बतायेंगे कैसे घरेलू नुस्खो के माध्यम से भी आप लिंग में उत्तेजना बढ़ा सकते हो –
बला तेल से मालिश करके बढाये लिंग में उत्तेजना
मार्किट में बला तेल आसानी से मिलने वाला आयुर्वेद प्रोडक्ट है | बला तेल नसों की कमजोरी को खत्म करके नसों में ताकत देने का काम करता है | जिसके उपयोग करने से हस्तमैथुन से नसों में आई हुई कमजोरी आसानी से ठीक हो जाती है और धीरे धीरे पेनिस का ढीलेपन तनाव उत्तेजना जैसी समस्यों से आराम मिलने लगता है |
अश्वगंधा निर्गुन्डी की जड़ का घरेलू नुस्खे से बढाये लिंग में उत्तेजना
जिन लोगो का पेनिस बिलकुल ढीला ढ़ाला सा रहने लगता है उन्हें समय रहते अश्वगंधा और निर्गुन्डी की ताजा जड़ का पेस्ट बनाकर पेनिस पर लगाना चाहिए जिससे नसों की कमजोरी में सुधार होकर लिंग में उत्तेजना बढ़ने लगेगी साथ ही पेनिस में तनाव की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा |
बादाम करेगा नसों के ढीलेपन में सुधार
बादाम, अखरोठ, काजू, लहसुन, अदरक, प्याज आदि सभी को पेस्ट बनाकर सुबह सेवन करने से नसों में ढीलेपन की समस्या से राहत मिलती है साथ ही साथ लिंग में उत्तेजना बढती है शीघ्रपतन, शीघ्र स्खलन की समस्या से भी राहत मिलती है | इस नुस्खे का सेवन उच्च रक्तचाप वाले रोगियों को नही करना चाहिए |
1 Comment
P. L. Sharma
May 3, 2024I m 68 years old. I m dabetic & suffering from protaitis. I penish have not erectile. We need harmless homeopathic medicine.