जाने स्पेमन टेबलेट के बारे में
वर्तमान समय में यौन क्षमता में आ रही कमजोरी युवाओ की भयंकर समस्या बनती जा रही है | ऐसे में हिमालया ड्रग कंपनी द्वारा निर्मित स्पेमन टेबलेट शारीरक कमजोरी के साथ साथ सेक्सुअल कमजोरी को भी खत्म करने में लाभदायक सिद्ध होती है | स्पेमन टेबलेट के फायदे (Speman Tablet benefits in Hindi) की यदि बात करे तो तंत्रिका तन्त्र से लेकर विभिन्न शारीरक समस्याओ के निदान में इस टेबलेट का उपयोग लाभदायक सिद्ध हो रहा है
जो लोग अपने वैवाहिक जीवन में अधिक आनंद लेना चाहते है उनके लिए स्पेमन टेबलेट काफी कारगर साबित हो सकती है | आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम स्पेमन टेबलेट के फायदे नुकसान सेवन विधि और मात्रा के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे
स्पेमन टेबलेट के घटक द्रव्य (ingredients of Speman Tablet in Hindi)
- गोखरू – 64 mg
- जीवन्ति – 64 mg
- विदारी – 64 mg
- शेल्यम – 32 mg
- अश्वगंधा – 130 mg
- कोकिलाक्ष – 64 mg
- कौंच – 32 mg
- वन्याकाहू – 32 mg
- स्वर्ण वंग – 32 mg
स्पेमन टेबलेट के फायदे speman tablet uses in hindi
स्पेमन टेबलेट का मुख्य रूप से उपयोग सेक्सुअल वीकनेस के लिए किया जाता है किन्तु इसके लाभ अन्य समस्याओ के लिए भी किया जा सकता है-
कामेच्छा शक्ति अर्थात वाजीकरण शक्ति बढ़ाने में स्पेमन टेबलेट के फायदे speman tablet uses in hindi
जिन लोगो की वाजीकरण शक्ति का हास हो गया है | या जिन लोगो की वैवाहिक जिन्दगी बड़ी उथल-पुथल चल रही है ऐसे लोगो के लिए स्पेमन टेबलेट ( Speman Tablet uses in Hindi) का सेवन करना अत्यंत लाभदायक सिद्ध हो सकता है | क्युकी इसमे उपयोग में लिए गये घटक द्रव्य वाजीकरण शक्ति को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते है |
यहाँ पढ़े – हिमालय कोंफिड़ो टेबलेट के फायदे
शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने में स्पेमन टेबलेट के फायदे himalaya speman tablet uses in hindi
कौंच बीज शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने के लिए जाने जाते है ऐसे में स्पेमन टेबलेट ( speman tablet uses in hindi) में कौंच बीज के साथ साथ अश्वगंधा जावित्री स्वर्ण वंग भस्म जैसे महत्वपूर्ण घटक द्रव्यों की उपस्थिति शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने में अत्यंत लाभदायक सिद्ध होते है |
प्रोस्टेट ग्लैंड के लिए फायदेमंद है स्पेमन टेबलेट
हिमालय की स्पेमन टेबलेट ( speman tablet uses in hindi) में गोखरू स्वर्ण वंग आदि की मौजूदगी मूत्र रोगों के लिए लाभदायक औषधिया है ऐसे में ये सभी हेर्ब्स स्पेमन टेबलेट में उपस्थित होने से ये प्रोस्टेट ग्लेंड के स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाने में फायदेमंद साबित होती है |
हिमालया स्पेमन टेबलेट की सेवन विधि और मात्रा himalya speman tablet uses in hindi
हिमालया की स्पेमन टेबलेट ( speman tablet uses in hindi ) का सेवन 2-2 टेबलेट सुबह शाम दूध के साथ या चिकित्सक के परामर्शानुसार करने से आपको स्पेमन टेबलेट Speman Tablet uses in Hindi का पूरा लाभ मिलेगा |
स्पेमन टेबलेट के नुकसान Speman Tablet side effects in Hindi
यदि आपका पहले से किसी रोग का इलाज चल रहा है और आप स्पेमन टेबलेट का सेवन ( speman tablet uses in hindi) करना चाहते हो तो आप अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इसका सेवन स्टार्ट करे अन्यथा आपको अधिक समस्या हो सकती है | वैसे आमतौर पर इसके सेवन से निम्न समस्याएं उत्पन्न होने की सम्भावना रहती है –
सिरदर्द
अधिक मात्रा में सेवन करने से तेज सिर दर्द की समस्या होने की सम्भावना रहती है |
हृदय गति का बढ़ जाना
वाजीकरण शक्ति को बढ़ाने वाली औषधि होने से इसका प्रभाव काफी बार हृदय गति को भी बढ़ा देता है |
अनिंद्रा
ब्लड सर्कुलेशन के बढ़ जाने से काफी बार अनिंद्रा की समस्या उत्पन्न हो सकती है |
असामान्य शारीरिक प्रतिक्रिया
इसके अधिक मात्रा में सेवन करने से असामान्य शारीरक प्रतिक्रिया होने की सम्भावना हो सकती है
स्पेमन टेबलेट का मूल्य/प्राइस speman tablet price
स्पेमन टेबलेट प्राइस – 135 /-
मात्रा – 60 टेबलेट