Virya shodhan vati ke fayde: नमस्कार दोस्तों, हमारी वेबसाइट में आपका स्वागत है । आज का टॉपिक है आयुर्वेद की दवा वीर्य शोधन बटी । यह दवा पुरुषों के लिए बहुत ही ताकतवर प्रोडक्ट है । अगर आप वीर्य शोधन वटी के बारे में सर्च कर रहें है तो आपको हमारी वेबसाइट पर इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे ।
देखिये पुरुष हो या महिला अगर इनमे सेक्स पॉवर की कमी है तो बच्चे पैदा करने या पारिवारिक ख़ुशी में कमी हो सकती है । इसी को ध्यान में रखते हुए जिन पुरुषों का सीमेन कमजोर या शुक्राणु की कमी होती है उनके लिए आयुर्वेद ने एक अनोखा गिफ्ट जारी किया होती । जिसे हम वीर्य शोधन वटी के नाम से जानते है ।
यह दवा पुरुषों में वीर्य में आई कमजोरियों को शुद्ध करने का कार्य करती है । इसका नाम वीर्य शोधन का तात्पर्य है की यह वीर्य की कमियों को दूर करती है, और इसका शोधन करके वीर्य को हष्ट – पुष्ट बनाती है ।
चलिए देखते है की इस आयुर्वेदिक प्रोडक्ट में क्या क्या जड़ी – बूटियां इस्तेमाल होती है –
वीर्य शोधन वटी के घटक | Composition of Virya Shodhan Vati
इस दवा को बनाने में कुछ आयुर्वेदिक जड़ी – बूटियों का इस्तेमाल होता है –
- चांदी वर्क Silver work
- वंग भस्म Vangabhasma
- स्वर्ण माक्षिक भस्म Swarnamakshika Bhasma /
- प्रवाल पिष्टी Praval Pishti
- शुद्ध शिलाजीत Pure Shilajit
- गिलोय सत्व Guduchi Satva
- कपूर Camphor
- पानी Water
वीर्य शोधन वटी कैसे बनती है ? (How to Make Virya Shodhan Vati)
यह प्रोडक्ट बहुत सिंपल होता है । इसे बनाने के लिए सबसे पहले Silver Work को, Vangbhasma, Swarnamakshik Bhasma, Guduchi Satva, Camphor इन को शिलाजीत में मिलाकर मिक्सी में अच्छे से ग्राइंड करना होता है । जब यह मिक्स होकर गोली बनाने लायक हो जाये तो इसकी गोलिया बना ली जाती है । ये बनाई हुई गोलियां ही वीर्य शोधन वटी है ।
हमने जो विभि बताई है उसे घर पर बनाने के लिए पहले डॉ से पूछकर बना सकते है । अब देखते हैं- वीर्य शोधन वटी के फायदे के बारे में
वीर्य शोधन वटी के फायदे (Virya Shodhan Vati Ke Fayde)
पुरुषों के लिए फायदेमंद: वीर्य शोधन वटी पुरुषों के लिए ही उपयोग होती है । इसे आप ऐसा न समझे की ये दवा लड़कियां भी ले सकती है जी नहीं । यह सिर्फ पुरुषों के यौन विकारों को ठीक करने में ही काम आती है । क्योंकि वीर्य का सिर्फ पुरुषों में होता है इस लिए यह दवा भी उनके ही रोगों में प्रयोग होने वाली होती है ।
स्टैमिना बढ़ाने में फायदे: वीर्य शोधन वटी पुरुषों में स्टेमिना बढाती है और यह Virya Shodhan Vati Ke Fayde में पुरुषों के प्रजनन क्षमता । इसमें शिलाजीत एवं वंग भस्म है जो पुरुषों में ताकत बढ़ाने और स्टैमिना को बनाये रखने का काम करती है । इस दवा का प्रयोग करने से पुरुष में थकान कम आती है एवं वह अपनी पत्नी के साथ लम्बे समय तक हमबिस्तर हो सकता है । साथ ही स्टैमिना बढ़ने से दिन भर के दुसरे कामों में भी उसका मन लगा होती ।
शारीरिक और मानसिक तनाव: इस वटी का सेवन शारीरिक और मानसिक तनाव को कम करने में मदद करता है और मनोवैज्ञानिक तनाव को नियंत्रित करने में सहायता प्रदान करता है। क्योंकि इसमें शिलाजीत होता है जो मस्तिष्क को शांत करने का कार्य करता है ।
वीर्य शोधन में फायदे: जिन पुरुषों का वीर्य अच्छा नहीं है और किसी विकृति से ग्रषित है उनके लिए वीर्य शोधन चूर्ण पुरुषों के वीर्य को शोधन करने में मदद करता है और यह वटी पुरुषों के शुक्राणुओं को साफ़ करके वीर्य की गुणवत्ता को बढ़ाती है और संतुलित भी करती है।
शुक्र के विकार में फायदेमंद: पुरुषों द्वारा नशे आदि के सेवन जैसे तम्बाकू, सिगरेट, शराब और चाय आदि का अधिक खाने या पीने से उनके शुक्राणु कमजोर हो जाते है एवं कमजोर शुक्राणु होने के कारण वे बच्चे पैदा करने में भी कमजोर हो जाते है । वीर्य शोधन वटी का प्रयोग करने से शुक्र के विकार दूर होते हैं । शुक्र को शोधन करने में प्रवाल और वंग फायदे करती है ऐसा देखा गया है ।
शीघ्रपतन: यह दवा शीघ्रपतन को नियंत्रित करने में मदद करता है यह वटी शीघ्रपतन को नियंत्रित करने में सहायता प्रदान करती है और सम्भोग की अवधि को बढ़ाती है। यह वीर्य निकलने में देरी करने का काम करती है और वीर्य का शोधन होने पर गाढ़ा होकर देर से निकले ऐसा होने से लाभ होता है ।
पुरुषों के प्रजनन क्षमता: यह दवा पुरुषों के प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में मदद करती है । यह शुक्राणुओं की कमी को दूर करने एवं शुक्र को साफ़ करके पुरुषों को प्रजनन में सफल बनाने में मददगार औषधि है । इसे सेवन करें तो डॉ से पूछ लें की यह दवा आपके काम आ सकती है या नहीं और आप इसे किस तरह ले सकते है ।
वीर्य शोधन वटी के साइड इफेक्ट्स | Side Effects of Virya Shodhan Vati
देखो आयुर्वेद की दवा जो होती है उसेक बारे में आप सभी भली भांति जानते ही है कि यह नुकसान नहीं करती । क्योंकि इसमें प्राकृतिक चीजे होती है जो नुकसान नहीं करने देती । प्राकृतिक जड़ी बूटियों से ही आयुर्वेद की सारी दवाएं बनाई जाती है एक प्रकार से ये देसी दवा होती है जो आपकी दाड़ी या नानी की रसोई में भी मिल जाती है ।
लेकिन हम आपको यह राय नहीं देंगे की आप इसे डॉ को दिखाए बैगर ही खा लें । इसका वैसे तो कोई नुकसान नहीं है लेकिन फिर भी अगर आप इसे लेवे तो डॉ द्वारा बताई गई dose में ही लें । क्योंकि ज्यादा खाने से हो सकता है आपको उल्टी आ जाये या पेट में गर्मी हो जाये तो हमारी ये राय है की इसका dose डॉक्टर को पूछ कर ही बनायें ।
खुराक / Dosage
आयुर्वेदिक चिकित्सकों की माने तो इसकी खुराक बहुत ही आसान है । इस दवा अर्थात Virya Shodhan Vati ke Fayde को 1 – 1 गोली सुबह – शाम दूध या पानी के साथ लेनी चाहिए । बच्चों एवं महिलाओं को इस दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए ।