ल्यूकोरिया क्या होता है What is leukorea in hindi
वर्तमान समय में जिस प्रकार का आहार-विहार हो गया है उसी के अनुरूप लाइफ स्टाइल से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के बीमारिया आपको परेशान करती है जिनमे से वाइट डिस्चार्ज भी एक भयंकर बीमारी का रूप धारण करती जा रही है |
आपको बहुत अधुरी जानकारी होने या अपनी बीमारी को किसी के साथ शेयर नही कर पाती है | ऐसे में नेट के माध्यम से घरेलू उपाय खोजती रहती है | आज इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे किन घरेलू उपायों के द्वारा आप अपनी सफेद पानी की समस्या उपचार आसानी से कर सकती है |
लडकियों में वाइट डिस्चार्ज white discharge in girl
आधुनिक संस्कृति के बढ़ते प्रभाव में कम उम्र की लडकियों में वाइट डिस्चार्ज (white discharge in girl ) की समस्या बहुत अधिक मात्रा में देखने को मिल रही है ऐसे में बहुत जरुरी है की कम उम्र की लडकियों को प्रारम्भिक अवस्था में ही वाइट डिस्चार्ज की समस्या के बारे में अपने पेरेंट्स को बता देना चाहिए जिससे इस भयंकर बीमारी का शुरुआती समय में ही उचित इलाज हो जाये | यदि किसी लड़की को सफेद पानी की समस्या लम्बे समय तक रहती है तो उसको प्रेगनेंसी में परेशानी आ सकती है |
वाइट डिस्चार्ज के घरेलू उपाय white discharge home remedies in hindi
केले द्वारा सफेद पानी का घरेलू इलाज
आप बहुत कम समय में सफेद पानी का घरेलू उपाय द्वारा तुरंत राहत पाना चाहती है तो आपको 7 दिनों तक रोज सुबह एक कैला और एक चम्मच मिश्री का पाउडर लेना है | कैले को दो बराबर हिस्सों में काटकर उसपर मिश्री का पाउडर डाल दे और इसे चबा चबा कर खाले ध्यान रहे सफेद पानी के घरेलू उपाय के एक घंटे तक कुछ भी खाना नही है | एक घंटे बाद आप नास्ता कर सकती है | केले के इस प्रयोग दवा वाइट डिस्चार्ज से छुटकारा पा सकती हो |
ल्यूकोरिया का घरेलू उपाय है शीशम के पत्ते
महिलाओ की सफेद पानी का घरेलू उपाय की कड़ी में शीशम के पत्तो का बहुत ही कारगर उपाय है | इसके लिए आपको 8-10 शीशम के ताज़ा पत्ते लेना है और उनकी चटनी बनानी है | इस चटनी को चावल के 150 मिली पानी में मिलाकर 21 दिन तक नियमित रूप से प्रातकाल सेवन करना है | इस घरेलू उपाय के बाद आप ल्यूकोरिया/वाइट डिस्चार्ज की समस्या से छुटकारा पा लेंगी |
सफेद पानी / सफेद पैर का घरेलू उपाय है आंवला
आवले का सेवन वैसे तो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने से सभी रोगों में लाभदायक है किन्तु सफेद पानी से राहत दिलाने में भी आवले का घरेलू उपाय आपको काफी मददगार साबित होगा | नियमित रोज सुबह आवले का चूर्ण या आवले का जूस का सेवन करने से ल्यूकोरिया /वाइट डिस्चार्ज की बीमारी का घरेलू उपाय में बहुत उपयोगी साबित हुआ है |
ल्यूकोरिया से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल
वाइट डिस्चार्ज साइन ऑफ़ प्रेगनेंसी
प्रेगनेंसी के दौरान या प्रेग्नेंट होने के थोड़े समय बाद ही यदि योनिमार्ग से सफेद रंग का गाढ़ा स्त्राव यदि बहुत कम मात्रा में निकलता है तो वह सामान्य प्रक्रिया होती है | किन्तु जब यह सफेद रंग का स्त्राव बहुत अधिक मात्रा में निकलने लगे तो यह वाइट डिस्चार्ज की समस्या होती है ऐसे में आपको इसका चिकित्सक से परामर्श लेकर शीघ्र इलाज लेना चाहिए |
वाइट डिस्चार्ज प्रॉब्लम इन हिंदी White Discharge problem in hindi
कम उम्र की लडकियों में या महिलाओ में योनिमार्ग से बिना किसी शारीरिक गतिविधियों के यदि सफेद रंग का गाढ़ा बदबूदार पीले या रक्ताभ स्त्राव निकलता है जिसे वाइट डिस्चार्ज कहा जाता है | यह पीरियड्स से पहले और बाद में होना सामान्य प्रिक्रिया होती है क्योकि पीरियड्स के कुछ दिन पहले गर्भाशय का मुह खुला रहता है साथ ही पीरियड्स के 4-5 दिनों तक भी गर्भाशय का मुह खुला ही रहता है सीए में सफेद रंग का पदार्थ निकलना स्वाभाविक प्रक्रिया होती है |
वाइट डिस्चार्ज ट्रीटमेंट madicine name in hindi
वाइट डिस्चार्ज ट्रीटमेंट के लिए सफेद पानी की दवा टेबलेट, ल्यूकोरिया की होम्योपैथिक दवा के बारे में पिछले आर्टिकल में विस्तार से चर्चा कर चुके है | आज इसी आर्टिकल में हमने चर्चा की है | सफेद पानी का घरेलू उपाय / ट्रीटमेंट के बारे में | वाइट डिस्चार्ज ट्रीटमेंटमेडिसिन नाम में लुकोल टेबलेट, प्रदर सुधा सिरप, ल्यूको ड्रिंक किट , पत्रांगासव आदि महत्वपूर्ण दवा है | यहा पढ़े – वाइट डिस्चार्ज मेडिसिन नाम
ल्यूकोरिया की आयुर्वेदिक दवा इलाज
लिकोरिया की आयुर्वेदिक दवा नाम है प्रदरान्तक लोह, प्रदरान्तक रस, त्रिवंग भस्म, प्रवाल पिष्टी, अशोकारिष्ट, लोध्रासव, लोहासव,पत्रांगासव आदि आयुर्वेदिक दवा है जो की प्रमुखता से लिकोरिया के उपचार में काम में आती है | यहा पढ़े – ल्यूको ड्रिंक किट के फायदे
सफेद पैर की दवा
भारत ग्रामीण परिवेश वाला देश है यहा एक ही बीमारी को भिन्न-भिन्न नामों से जाना जाता है ऐसे में सफेद पानी, वाइट डिस्चार्ज, लिकोरिया, ल्यूकोरिया आदि को सफेद पैर की बीमारी के नाम से भी जाना जाता है | सफेद पैर की दवा वो सभी दवा है जिनका उपयोग सफेद पानी के उपचार/ इलाज में किया जाता है |
यदि आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया शेयर करे |