परिचय
वर्तमान समय में लोगो की दिनचर्या ऐसी हो गयी है जिसके चलते लोगो का पाचन संस्थान की गड़बड़ी और तनाव इतना अधिक बढ़ता जा रहा है की हर इन्सान मानसिक रूप से कमजोर होता जा रहा है |
ऐसे में वैवाहिक रिश्तों में कड़वाहट पैदा होना स्वभाविक सा होता जा रहा है | जिसका कारण स्मोकिंग करना, शराब का बढ़ता सेवन, मांसाहारी आहार का सेवन अधिक प्रचलित होना है | ऐसे लोगो के लिए कामदेव चूर्ण के फायदे जानकर इसका सेवन करना लाभदायक साबित हो सकता है |
कामदेव चूर्ण के घटक द्रव्य
विदारीकन्द -20 ग्राम
गोखरू 20 ग्राम
शतावरी 20 ग्राम
उटंगन बीज 60 ग्राम
अश्वगंधा 60 ग्राम
कोंच बीज 60 ग्राम
खरैटी बीज 60 ग्राम
मिश्री 325 ग्राम
लाल चन्दन, पिप्पली, छोटी इलायची, तेजपत्र, आवला, नागकेशर, लोंग, केशर, गिलोय, तवासीर आदि 2.5-2.5 ग्राम
कामदेव चूर्ण बनाने की विधि
उपरोक्त सभी घटक द्रव्यों को चूर्ण कर ले | चूर्ण करने के बाद कुश के स्वरस की 21 भावना दे कर 125-125 मिग्रा की गोलिया बनाले |
कामदेव चूर्ण के फायदे (benefits of kaamdev churan in hindi)
कामदेव चूर्ण आगे दिए गये रोगों बीमारियों में काम में लिया जाता है –
- शुक्राणुओं को पुष्ट करने में लाभदायक है कामदेव चूर्ण
- तन्त्रिका तन्त्र को मजबूत बनाकर आपके लिंग के रक्तसंचार को बढ़ाने से आकार को नया रूप देने में फायदेमंद
- शीघ्रपतन की समस्या से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद है कामदेव चूर्ण
- बचपन में की गयी गलतियों के भरणपोषण में लाभदायक परिणाम देने वाला
- सम्भोग के समय को बढ़ाने में कामदेव चूर्ण के श्रेष्ठ परिणाम देखे गये है |
- स्वप्नदोष में कामदेव चूर्ण है फायदेमंद |
- सम्भोग की इच्छा होने पर भी लिंग में उत्तेजना की कमी के बनी रहने में कामदेव चूर्ण के फायदे अत्यंत लाभदायक है |
- कामदेव चूर्ण शरीर की धातुओ का पोषण करता है जिससे मेरुदंड को शक्ति प्रदान करके उसे मजबूत बनाता है |
ये भी पढ़े – कामदेव रस के फायदे, कामदेव घृत बनाने की विधि व फायदे
जाने कामदेव चूर्ण के नुकसान (side effects of kaamdev churan patanjli in hindi )
चिकित्सक की देखरेख में सेवन करने से कामदेव चूर्ण के किसी प्रकार के नुकसान सामने नही आते है किन्तु स्वम् द्वारा कामदेव चूर्ण का सेवन स्टार्ट करने पर नुकसान होने की सम्भावना हो सकती है जिसका कारण आपके बल व् प्रकृति का मालूम नही होने के कारण आप आपके शरीर के आधार पर पथ्य का निश्चय नही कर पाते हो ऐसे में नुकसान होने की सम्भावना रहती है |
कामदेव चूर्ण का मूल्य kamdev churan price
कामधेनु कामदेव चूर्ण
मात्रा – 250 ग्राम
मूल्य – 495/-
नोट- किसी भी आयुर्वेद औषधि का सेवन चिकित्सक की देखरेख में ही करे |
यदि आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो कृपया शेयर करना ना भूले |
धन्यवाद !
निदेशक-श्री दयाल नैचुरल स्पाइन केयर जयपुर
1 Comment
HARJINDER KUMAR
January 4, 2023Iski tasir kya hai.aur ise lete samay kon kon se parhez zaroori hai .ye v bataye.