कोविड -19 इलाज में आयुष-64 कैप्सूल के फायदे

आयुष 64 Ayush 64

कोरोना के इलाज में सीसीआरएस द्वारा परीक्षित की गयी आयुर्वेद दवा जिसका परिणाम काफी उत्साहित करने वाला रहा है | आयुष-64 कैप्सूल का आयुष मंत्रालय , वैज्ञानिक एवं अनुसन्धान परिषद् और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद जयपुर ने इस दवा की प्रभावकारिता और इसके सुरक्षित मूल्यांकन के लिए बहु केन्द्रीय नैदानिक परीक्षण यानि की क्लीनिकल ट्रायल किया है जो लगभग 40000 रोगियों पर किसी को भी साइड इफेक्ट्स नही दिखे |

Ayush 64 tablet

क्या है आयुष-64 कैप्सूल

आयुष – 64 कैप्सूल 1980 के दशक में मलेरिया को नियंत्रित करने के लिए विकसित किया गया था | जिसके सेवन से मलेरिया को काफी हद तक नियंत्रित किया गया था | उस समय मलेरिया के इलाज में आयुष-64 कैप्सूल काफी प्रभावी रहा था |

आयुष-64 के घटक द्रव AYUSH- 64 CAPSULE INGERIDENTS/content IN HINDI

आयुष 64 बनाने की विधि

सप्तपर्ण की पत्तियों का सत्व, कुटकी की जड का सत्व, चिरायता पंचांग सत्व, कुबेराक्ष जिसे लता करंज भी कहा जाता है के बीज का सत्व काम में लिए जाता है | कुटकी चिरायता, सप्तपर्ण एक-एक भाग कुबेराक्ष 2 भाग लेकर कैप्सूल में भर लिए जाता है | इस प्रकार आपके आयुष 64 कैप्सूल तैयार हो जाते है |

आयुष 64 के फायदे Ayush-64 tablet benefits in hindi

मलेरिया में आयुष – 64 कैप्सूल के फायदे

1980 के दशक में फैले मलेरिया को नियंत्रित करने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा इसका निर्माण किया गया था उस समय मलेरिया के इलाज में आयुष 64 कैप्सूल काफी फायदेमंद साबित हुआ था |

कोरोना में आयुष 64 कैप्सूल के फायदे

कोरोना के हल्के और मध्यम लक्षणों वाले रोगियों पर हुए परीक्षण से यह बात स्पष्ट हो गयी है की हल्के और मध्यम लक्षणों वाले कोरोना रोगियों पर आयुष 64 कैप्सूल काफी फायदेमंद साबित हुआ है साथ ही कोरोना मरीजो को इसके सेवन से नींद की कमी, चिंता, और कमजोरी जैसी समस्याओ में भी लाभदायक परिणाम मिले है | आयुष 64 टेबलेट/कैप्सूल के सेवन करने से हल्के और मध्यम लक्षणों वाले रोगियों की रिपोर्ट 5-7 वै दिन ही नेगेटिव हो रही है |

मधुमेह में फायदेमंद है आयुष 64 कैप्सूल

हाल ही में कोरोना के दौरान जिन रोगियों का मधुमेह बड़ा हुआ आया उनको आयुष 64 के सेवन से उनके मधुमेह का स्तर भी कम हुआ है | इस से पता चलता है की आयुष 64 कैप्सूल डायबीटीज के उपचार में भी सहायक सिद्ध हो रही है |

सेवन विधि और मात्रा Ayush 64 tablet uses in hindi

सामान्यत: आयुष 64 कैप्सूल के सेवन की मात्रा 1-2 कैप्सूल खाने के बाद |

कोरोना के हल्के लक्षणों वाले रोगियों के लिए 2-2 कैप्सूल खाने के 1-2 घंटे बाद |

कोरोना के मध्यम लक्षणों वाले रोगियों 2-2-2 कैप्सूल खाने के 1 घंटे बाद सेवन करे |

आयुष-64 कैप्सूल प्राइस (Ayush 64 capsule price )

Basic Ayurveda Ayush 64 tablet price

मात्रा 60 टेबलेट

मूल्य price – 640/-

युनिरे आयुष 64 टेबलेट price Uniray Ayush 64 tablet price

मात्रा – 60 टेबलेट

मूल्य price – 265/-

नोट:- किसी भी आयुर्वेद औषधि का सेवन आयुर्वेद चिकित्सक से परामर्श के बाद ही करे –

डॉ.रामहरि मीना

निदेशक – श्री दयाल नैचुरल स्पाइन केयर जयपुर