वर्तमान समय में सभी लोग सेक्सुअल समस्याओ से परेशान रहते है किन्तु इस विषय पर खुलकर बात भी कोई नही करना चाहता है ऐसे में लोगो में शीघ्रपतन, शुक्राणुओं की कमी , उत्तेजना में कमी आदि समस्या बढती ही जा रही है |
ऐसे में आज हम बात करेंगे हिमालया की कोंफिड़ो टेबलेट के फायदे के बारे में जो की मानसिक भावो को नियंत्रित करने के साथ ही साथ मन को शांत करने में भी लाभदायक साबित होती है |
हिमालय कोंफिड़ो टेबलेट के घटक द्रव
- विदारा 38
- अश्वगंधा 78
- कौंच बीज 20
- गोखरू 38
- जीवंती 38
- तालमखाना 38
- सर्पगंधा 18.75
- स्वर्णवंग भस्म 20
- छ्ड़ीला 20
- कासनी 20
हिमालया कोंफिड़ो टेबलेट के फायदे (Confido tablet benefits in hindi)
शीघ्रपतन में कोंफिड़ो टेबलेट के फायदे
जैसा की आप सभी जानते ही हो शीघ्रपतन वर्तमान में बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है जिसके कारण लोगो की वैवाहिक जिन्दगी में बड़ी अड़चने आ रही है | ऐसे में हिमालया की कोंफिड़ो टेबलेट का सेवन आपको शीघ्रपतन से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित हो सकती है |
स्वप्नदोष में फायदेमंद है कोंफिड़ो
बचपन में की हुई गलतियों के कारण स्वप्नदोष की अधिकतर परेशानी होती है ऐसे में कोंफिड़ो टेबलेट का सेवन चंद्रप्रभा वटी के साथ करने से आपको जल्द ही आपकी समस्या से छुटकारा मिल जायेगा |
वीर्यपात में कोंफिड़ो के फायदे
जिन लोगो को पेशाब के साथ वीर्य अर्थात धात जाने की समस्या रहती है उनके वीर्य को गाढ़ा करके वीर्यपात को रोकने के लिए कोंफिड़ो टेबलेट के लाभदायक परिणाम है |
प्रजनन क्षमता बढ़ाने में फायदेमंद है कोंफिड़ो टेबलेट
कौंच बीज, विदारा, अश्वगंधा आदि शुक्राणुओं की संख्या को बढाने में मददगार औषधिया है | शुक्राणुओं की संख्या बढने से प्रजनन क्षमता भी स्वभाविक रूप से बढने लगती है |
कामोत्तेजक है कोंफिड़ो टेबलेट
इसमे तालमखाना, अश्वगंधा जैसे वाजीकारक द्रव्य सम्मिलित होने से यह कामोत्तेजक शक्ति को बढ़ाने में भी लाभदायक आयुर्वेद औषधि है |
कोंफिड़ो के नुकसान (himalya confide tablets Side effects in hindi )
हिमालया की कोंफिड़ो टेबलेट पूर्णत आयुर्वेद जड़ी बूटियों के सत्व से बनी हुई है इस लिए आम तौर पर इसके किसी प्रकार के साइड इफ़ेक्ट नही होते है किन्तु इसमे एक औषधि सर्पगंधा ऐसी भी है जो रक्तचाप को कम कर सकती है | हालाँकि सर्पगंधा की मात्रा बिल्कुल कम है फिर भी निम्न रक्तचाप वाले रोगियों को इसके सेवन से पहले चिकित्सक से परामर्श जरुर लेना चाहिए |
हिमालया कोंफिड़ो टेबलेट की सेवन विधि और मात्रा (uses of himalya confide tablet in hindi )
किसी भी आयुर्वेद औषधि का सेवन आयुर्वेद चिकित्सक की देखरेख में ही करना चाहिए | जिससे आपकी प्रकृति के आधार पर दवा की मात्रा का सही निर्धारण करके आपको सेवन के लिए कहा जाये और आपको आपकी समस्या से शीघ्र लाभ मिल सके |
1-1 टेबलेट दिन में दो बार दूध या चिकित्सक के बताये अनुसार सेवन करे |
कोंफिड़ो टेबलेट का मूल्य confido tablet price in hindi
मात्रा – 60 टेबलेट
मूल्य price – 130/-
नोट :- किसी भी आयुर्वेद औषधि का सेवन चिकित्सक की देखरेख में ही करे |
धन्यवाद !