icon

Getting all of the Ayurveda Knowledge from our Ayurvedic blog.

We are 5 year old website in Ayurveda sector. Providing you regular new article on Ayurveda. You can get Herbs, Medicine, Yoga, Panchkarma details here.

+91 9887282692

A 25 Flat 4, Shantinagar, Durgapura, Jaipur Pin code - 342018

चंद्रहास ras के फायदे

चंद्रहास रस का परिचय, फायदे, घटक द्रव्य और सेवन विधि || chandrahas ras ke fayde

परिचय चंद्रहास रस (chandrahas ras hindi)

chandrahas ras ke fayde :- आयुर्वेद ग्रंथो में चंद्रहास रस को आयुर्वेदिक दवा / औषधि के रूप में महाऔषधि मन गया है चंद्रहास रस के फायदे ( chandrahas ras ke fayde in hindi )की यदि हम बात करे तो बहुत ही अधिक लाभदायक होने से ही चन्द्रहास रस आयुर्वेद की महत्वपूर्ण औषधियों में गिनी जाती है |

chandrahas ras ke fayde
chandrahas ras ke fayde

जटिल से जटिल रोगों के उपचार में चंद्रहास रस से फायदे मिलने की आशा रहती है | जिस रोग को आधुनिक चिकित्सा में असाध्य मान लिया जाता है ऐसे रोगों में खासतौर पर reproductive system से सम्बंधित रोगों में chandrahas ras ke fayde देखते ही बनते है | आगे आपको बतायेंगे चंद्रहास रस के फायदे chandrahas ras ke fayde , घटक द्रव, बनाने की विधि, नुकसान आदि के बारे में विस्तार से –

चंद्रहास रस के घटक द्रव्य/ ingridents of chandrahas ras in hindi

  • जायफल
  • लोंग
  • इलायची
  • जावित्री
  • दालचीनी
  • कबाबचीनी
  • शीतल चीनी
  • गज पीपल
  • कालीमिर्च
  • पीपल
  • उटंगन
  • अकरकरा
  • धनिया
  • अजमोदा
  • लसोड़ा
  • हारबर
  • चव्य
  • चित्रक
  • कचुर
  • लाल चन्दन
  • सफेद चन्दन
  • सुन्ठी
  • लाल पोषित जड़
  • कोंच बीज

सभी को 10-10 टंक लेना है

  • त्रिफला
  • देवदारु
  • जामुन की गुठली
  • कीकर की छाल
  • कैसेला
  • कैसेली
  • मोचरस
  • स्याह जीरा
  • सफेद जीरा
  • मान्गडी
  • गिलोय
  • सफेद मूसली
  • काली मूसली
  • कंकोल
  • कैटेली
  • सोया बीज
  • बोफ़ली
  • माजूफल
  • कायफल
  • गोखरू
  • धाय के फूल
  • पाषाण भेद
  • निशोथ
  • अरुन्दोली
  • अश्वगंधा
  • विजयसार की जड़
  • भांग
  • अडुसी
  • लोध्र
  • गंगरेल की छाल
  • वंशलोचन
  • रूमी मस्तंगी
  • सुरंजन
  • संभालू के पत्ते
  • वायविडंग
  • शंखावली
  • नागकेशर
  • कपूरकचरी
  • सोंफ
  • पुष्करमूल
  • तगर
  • काकड़ाश्रृंगी
  • धमाषा
  • जवाषा
  • समुद्र सोश
  • सिंघाड़े

सभी 2-2 पासा

  • अभ्रक भस्म
  • वंग
  • कस्तूरी

सभी 6-6 मासा

  • बादाम गिरी 1 किग्रा
  • मुनक्का 2 किग्रा
  • खांड/चीनी 16 किग्रा
  • मिश्री- 7 किग्रा
  • बेर की जड़-8 किग्रा
  • गुड़- 6 धड़ी
  • पानी 80 किग्रा

चंद्रहास रस बनाने की विधि / how to make chandrhas ras in hindi

सबसे पहले उपर दिए गये चन्द्रहास रस के सभी घटक द्रव्यों को यवकूट कर ले | उसके बाद एक बड़ा मिटटी का घडा लेना है जिसमे उपर दिनचर्या गयी मात्रा के अनुसार सभी यवकूट घटक द्रव्य और भस्म और उपरोक्त सभी को घड़े में डालकर उसके मुह को मिटटी के किसी पात्र से ढक कर कपड़े पर मिटटी का लेप लगाकर सही से पैक कर दे | और एक महीने के लिए मिटटी में गाड के छोड़ दे | ध्यान रहे घड़े का मुह बंद करते समय अच्छे से ध्यानपूर्वक बंद करे जिससे घड़े से वायु का आदान-प्रदान न हो | एक महीने बाद इस घड़े को बहार निकालकर शराब की भांति निचोड़ निचोड़ कर किसी कांच की शीशी में एकत्रित कर ले |

पतंजली चन्द्रहास रस के फायदे patanjali chandrahas ras benefits in hindi

नपुंसकता में चंद्रहास रस के फायदे chandrahas ras ke fayde in hindi

वर्तमान समय में नपुंसकता बड़ी समस्या बनता जा रहा है | ऐसे में चंद्रहास रस एक आशा की किरण के समान आयुर्वेदिक औषधि है | जिसके सेवन से नपुंसकता से छुटकारा पाया जा सकता है |

शीघ्रपतन में फायदेमंद है बैधनाथ चंद्रहास रस baidyanath chandrahas ras ke fayde

जो लोगो की वैवाहिक जिन्दगी का शीघ्रपतन के चलते सम्पूर्ण आनंद नही ले पाते है ऐसे लोगो की वैवाहिक जिन्दगी में चार चाँद लगाने का काम करता है चंद्रहास रस |

chandrahas ras ke fayde
joint stamina capsule in hindi

चंद्रहास रस के पथरी में फायदे

पाषाण भेद की उपस्थिति पथरी की समस्या से निजात दिलाने के बहुत ही उपयोगी होती है और इसमे उपस्थित होने से यह पथरी के इलाज में भी परिणाम दायक सिद्ध होता है |

गठिया में लाभदायक है चन्द्रहास रस Arthritis me chandrahas ras ke fayde

इसके सेवन करने से ओस्टियोकेल्सीकोन का पुनर्निर्माण होने लगता है जिससे यह गठिया के इलाज में भी लाभदायक है |

शारीरिक दौर्बल्य में फायदे chandrhas ras benefits in physical weakness

सफेद मूसली अश्वगंधा जैसे आयुर्वेद घटक द्रव्यों की उपस्थिति के कारण यह शारीरिक दुर्बलता को दूर करने में बहुत ही फायदेमंद साबित होता है |

राजयक्ष्मा में फायदे

अभ्रक भस्म, वंग भस्म के कारण यह राजयक्ष्मा में अत्यंत लाभदायक औषध है |

बवासीर में चन्द्रहास रस के फायदे

चंद्रहास रस में शीत वीर्य द्रव्यों की उपस्थिति इसे बवासीर से छुटकारा दिलाने में महत्वपूर्ण औषधि बना देती है |

रक्तपित्त में लाभदायक

चंद्रहास रस में रक्तस्तम्भक औषधियो के कारण यह रक्तपित्त जैसे रोगों अर्थात नाक से नकसीर का आना और रक्तप्रदर में लाभदायक सिद्ध होता है |

संधिवात में फायदे chandrhas ras benefit in arthritis

जिन लोगो को वात के प्रकुपित हो जाने से जोड़ो में दर्द होने लगता है ऐसे रोगियों को तो आराम मिलता ही है साथ ही चंद्रहास रस 84 प्रकार के वायु रोगों में लाभदायक बताया गया है |

आमवात में चन्द्रहास रस के फायदे

जिन लोगो के जोड़ो में सुजन के साथ दर्द बना रहता है और सर्दियों में बढ़ जाता है ऐसे रोगियों के लिए चन्द्रहास रस बहुत ही उपयोगी आयुर्वेद औषधि है |

इन्द्रियों की शिथिलता को भगाये चन्द्रहास रस

जो लोग बचपन में अधिक गलत आदतों के कारण इन्द्रियों में शिथिलता बहुत अधिक बढ़ जाने से वो वैवाहिक सूख का आनंद नही ले पाते है ऐसे लोगो के लिए यह औषधि एक आशा की किरण की भांति काम करती है |

बांझपन की आयुर्वेदिक दवा चन्द्रहास रस

जिन महिलाओ को बच्चे नही लगते है अर्थात जो महिलाएं प्रेग्नेंट नही हो पाती है या प्रेग्नेंट होने के कुछ समय बाद ही बच्चा खराब हो जाता है, ऐसी महिलाओ के लिए बांझपन से छुटकारा दिलाने में यह औषधि बहुत सहायता कर सकती है | और उन्हें बांझपन से छुटकारा दिला सकती है |

शुक्राणुओं की गुणवत्ता को सुधारने में चन्द्रहास रस के फायदे

मादक पदार्थो का अधिक सेवन करने से जिनमे शुक्राणुओं की संख्या कम हो जाती है ऐसे लोग चंद्रहास रस chandrahas ras uses in hindi का सेवन करने अपने शुक्राणुओं की संख्या को आसानी से बढ़ा सकते है |

चन्द्रहास रस के अन्य फायदे – पांडू, कामला, कुष्ठ रोग , जलोदर, कफ सम्बन्धी रोग, सन्निपात रोग आदि में आयुर्वेद की यह औषधि बहुत ही फायदे मंद है |

बैधनाथ चन्द्रहास रस की सेवन विधि chandrhas ras uses in hindi

सभी रोगों में चन्द्रहास रस को आधे से एक चम्मच की मात्रा को 50-100 मिली पानी में मिलाकर सुबह शाम सेवन करने से उपरोक्त सभी रोगों में खासकर सेक्सुअल रोगों में शीघ्र लाभदायक साबित होता है |

चंद्रहास रस सरकार की प्रतिबंधित सूची में शामिल होने से वर्तमान में इसका निर्माण किसी भी कम्पनी द्वारा नही हो रहा है | चंद्रहास रस के अल्टरनेटिव प्रोडक्ट के लिए यहाँ पढ़ेजॉइंट स्टैमिना कैप्सूल के फायदे

चंद्रहास रस के नुकसान chandrahas ras ke nuksan

किसी भी आयुर्वेद औषधि का सेवन यदि आप आयुर्वेद चिकित्सक की देखरेख में करते हो तो किसी प्रकार का नुकसान होने की संभावना नहीं रहती है | साथ ही आपको बता दे की यह औषधि अत्यंत महत्वपूर्ण होने के साथ भांग की भावना दी जाने के कारण इसका सही dose नही लेने पर सिर घूमना, भ्रम, अपच, अजीर्ण, मितली आना जैसी समस्या हो सकती है | ऐसे में किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव से बचने के लिए परामर्श लेना जरुरी है |

चन्द्रहास रस से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

  • पतंजली चन्द्रहास रस का प्राइस patanjali chandrhas ras price in hindi

इस आयुर्वेदिक औषधि को अलग-अलग कंपनियो द्वारा अलग अलग प्राइस पर बाजार में उपलब्ध करवाया जाता है |

  • चन्द्रहास रस कोन- कोनसी कंपनियो द्वारा बनया जाता है ?

बैधनाथ चन्द्रहास रस, पतंजली चन्द्रहास रस, dabur chandrahas ras आदि

  • चंद्रहास रस पतंजलि price

वर्तमान समय में चंद्रहास रस पतंजली की price बनता संभव नहीं है | जिसका कारण है पतंजली चंद्रहास रस का निर्माण नहीं करती है |

  • चंद्रहास रस कहा से मिल सकता है ?

चंद्रहास रस का निर्माण कुछ आयुर्वेद चिकित्सक अपने रोगियों के लिए करते है यदि आपको चंद्रहास रस की आवश्यकता है तो आप ऐसे आयुर्वेद चिकित्सक के बारे में जानकारी जुटाए जो इसका निर्माण करता हो |

 डॉ.रामहरि मीना – चंद्अरहास रस से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इनबॉक्स करे – https://www.instagram.com/dr.ramharimeena/?hl=en

निदेशक श्री दयाल नैचुरल स्पाइन केयर जयपुर

Dr Ramhari Meena

Founder & CEO - Shri Dayal Natural Spine Care. Chairmen - Divya Dayal Foundation (Trust) Founder & CEO - DrFindu Wellness

Written by

Dr Ramhari Meena

Founder & CEO - Shri Dayal Natural Spine Care. Chairmen - Divya Dayal Foundation (Trust) Founder & CEO - DrFindu Wellness

22 Comments
  • S.K.Sanadya Reply
    February 12, 2021

    आदरणीय प्रणाम
    मुझे चंद्रहास रस की आवश्यकता है ये औषधि कहा से प्राप्त होगी। कृपया पता एवं कीमत बताने का कष्ट करें।

  • Dr Shivhare Reply
    March 16, 2021

    चंद्रहास रस क्यों प्रतिबंध किया है सरकार ने

    • admin Reply
      March 17, 2021

      चन्द्दहास रस के कुछ घटक द्रव्य सरकार द्वारा प्रतिबंध किये हुए हैं! जिनका सेवन करने से अत्यंत शीघ्र परिणाम दायक
      होने के कारण सरकार ने इसे प्रतिबंध कर दिया है!आप इसके अल्टरनेटिव जाइंट स्टेमिना कैप्सूल का प्रयोग अपने रोगियों पर करके बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं! धन्यवाद🙏💕

      • Dusmanta mangaraj Reply
        July 26, 2021

        What is the name of altnative medicine of chandrahas

        • admin Reply
          July 28, 2021

          Chandrhas is Ayurveda Classical medicine

          • admin
            July 28, 2021

            Joint stamina capsule

  • Vikas Gupta Reply
    March 28, 2021

    Where this available

    • admin Reply
      March 29, 2021

      Chandrhas ras is banned by govt.

  • Vijay pratap singh Reply
    April 22, 2021

    Mujhe is medicine ki आवश्कता hai kha se le sakte hai ise

  • Vijay pratap singh Reply
    April 22, 2021

    Aap se contact kaise kre

  • Pankaj Reply
    April 30, 2021

    Chandra has ras kaha mil sakta hai or price kya hi

    • admin Reply
      April 30, 2021

      चंद्रहास रस सरकार द्वारा प्रतिबंधित दवाओ की सूचि में होने से कोई फार्मेसी इसका उत्पादन नही कर रही है |

  • Balwan Bhakar Reply
    May 27, 2021

    श्रीमान जी इस घड़े को मिट्टी से निकालने के बाद सीधा ही निचोड़ा जाता है या शराब की तरह भट्टी पर चढ़ाकर

  • Hitesh Reply
    June 18, 2021

    if this medicine is having such benefits then why did government ban it? Can you please specify the material list that is in the banned list of government because according to my opinion ayurvedic medicine is not causing any side effect unless and until the dosage is wrong

  • 7709721829 Reply
    July 18, 2021

    Bhiwandi

  • राजेश कुमार Reply
    September 26, 2021

    मेरे पास चंद्रहास रस प्राप्त है कृपया गुप्त रखें

  • Shiv Shankar Reply
    October 23, 2021

    Very Nice mob. No. 7053430203
    Am very need please provide to me

  • KOLA SRINIVASU Reply
    February 25, 2022

    Ye dawa ka price kya hai zar urat hoto mangane ki kya suvidha hai ye kya tablets me hai ya liquid

  • JAY PRAKASH Reply
    April 22, 2022

    चंन्द्रहास रस चाहिए

  • एस पी सिलन Reply
    August 29, 2022

    चंद्रहास रस कहां मिलेगा ?

  • Suresh Chauhan Reply
    September 27, 2022

    chandarhas ras mujhe chahiye kese milega

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
नमस्कार आप अपनी स्वास्थ्य संबंधिय समस्याएँ परामर्श कर सकते हैं । हमें जानकारी उपलब्ध करवाएं