icon

Getting all of the Ayurveda Knowledge from our Ayurvedic blog.

We are 5 year old website in Ayurveda sector. Providing you regular new article on Ayurveda. You can get Herbs, Medicine, Yoga, Panchkarma details here.

+91 9887282692

A 25 Flat 4, Shantinagar, Durgapura, Jaipur Pin code - 342018

चित्रकादि वटी Chitrakadi Vati IN HINDI

चित्रकादि वटी के फायदे | Chitrakadi Vati Uses in Hindi

Chitrakadi Vati Uses in Hindi: हमारे आहार में अगर पाचन संबंधी समस्याएं हों तो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो सकती है। भारतीय आयुर्वेद में चित्रकादि वटी (Chitrakadi Vati) एक प्रसिद्ध हर्बल आयुर्वेदिक औषधि है जो पाचन को सुधारने और विभिन्न पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करती है। इस लेख में हम चित्रकादि वटी के फायदे, सेवन की विधि, सावधानियों, और साइड इफेक्ट्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।

चित्रकादि वटी Chitrakadi Vati IN HINDI

यह चित्रक आयुर्वेदिक जड़ी – बूटी से बनने वाली शास्त्रीय आयुर्वेदिक दवा है । इसका मुख्य उपयोग पेट में गैस बनने एवं पेट फूलने जैसी समस्याओं में किया जाता है ।

चित्रकादि वटी क्या है? (What is Chitrakadi Vati?)

चित्रकादि वटी एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसे भारतीय चिकित्सा में पाचन संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है। यह वटी विभिन्न औषधीय जड़ी बूटियों, पाचक पौधों, और शुद्ध आयुर्वेदिक द्रव्यों के मिश्रण से तैयार की जाती है। इसका नियमित सेवन पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है और विभिन्न पाचन संबंधी समस्याओं को दूर कर सकता है।

इसे आप आयुर्वेदिक दुकानों, हर्बल स्टोर या पतंजलि दवा खाने से खरीद सकते हैं । यह पेट के सभी रोगो में काम आती है । आयुर्वेद की पुस्तक सार – संग्रह के अनुसार भूख बढ़ाने, पाचन को सही करने और बदहजमी को ठीक करने के लिए इसकी अनुसंशा की गई है ।

चित्रकादि वटी के घटक | Ingredeints of Chitrakadi Vati

English NameBotanical Name
Plumbago zeylanicaचित्रक (Chitraka)
Gingerअदरक (Zingiber officinale)
Long Pepperपिप्पली (Pippali)
Black Pepperकाली मिर्च (Black pepper)
Rock Saltसेंधा नमक (Saindhava lavana)
Carom Seedsअजवाइन (Ajwain)
Black Cuminकाला जीरा (Nigella sativa)
Terminalia Chebulaहरीतकी (Haritaki)
Indian Gooseberryअमला (Amla)
Embeliaविदंगा (Vidanga)
Cyperus Rotundusमुस्ता (Musta)
Asafoetidaहींग (Hing)

चित्रकादि वटी के उपयोग (Uses of Chitrakadi Vati)

पाचन समस्याओं के लिए (For Digestive Problems)

चित्रकादि वटी पाचन संबंधी समस्याओं को ठीक करने में मदद करती है। यह पेट की जलन, पेट में गैस, अजीर्ण, और अपच की समस्याओं को कम करने में सहायक होती है। इसमें अजवायन, चित्रक और हरीतकी जैसे घटक है जों आपके पेट की पाचन सम्बंधित समस्याओं को ठीक करते हैं ।

गैस और एसिडिटी (Gas and Acidity)

चित्रकादि वटी गैस और एसिडिटी को नियंत्रित करने में मदद कर सकती है। यह पेट में उबल, जलन, और तीव्र पेट दर्द को कम करने में सहायता प्रदान करती है। इसका सेवन नियमित करने से पेट में एसिड रिफ्लेक्सन कम होने लगता है और हाइपर एसिडिटी में लाभ मिलता है ।

कब्ज (Constipation)

चित्रकादि वटी कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद कर सकती है। यह पेट में संक्रमण को कम करने के साथ साथ पाचन संबंधी समस्याओं को भी ठीक करती है। कब्ज में चित्रकादि वटी को रोज रात में पानी के साथ लेने से सुबह पेट साफ़ हो जाता है । कब्ज रोग में आराम करती है ।

पेट में दर्द (Stomach Pain)

चित्रकादि वटी ( Chitrakadi Vati Uses in Hindi ) पेट में दर्द को कम करने में भी लाभदायक है। यह पेट के दर्द को शांत करती है और पेट की सूजन को भी कम करती है। पेट में अपचन होने से होने वाले दर्द में आराम देती है ।

वजन कम करने के लिए (For Weight Loss)

चित्रकादि वटी वजन कम करने में मदद करती है । यह मेटाबोलिज्म को बढ़ाकर शरीर के वजन को कम करने में सहायता प्रदान करती है। मेटाबोलिज्म बढ़ने से अतिरिक्त चर्बी स्टोर नहीं होती है । जिससे रोगी का मोटापा कम होने लगता है ।

आंत्रदाह (Indigestion)

चित्रकादि वटी आंत्रदाह को दूर करने में मदद करती है । यह पाचन क्रिया को सुधारती है और पेट में असहजता को दूर करती है। आँतों में होने वाले संक्रमण को ठीक करने में इस औषधि के घटक काफी मदद करते हैं । चित्रकादि वटी आंतों के संक्रमण को कम करने में मदद कर सकती है। यह पाचन संबंधी समस्याओं से उत्पन्न होने वाली संक्रमण को रोकती है और इंटेस्टाइनल हेल्थ को सुधारती है।

खाना अच्छी तरह पचाने के लिए (For Better Digestion)

चित्रकादि वटी खाना अच्छी तरह पचाने में मदद करती है । यह पेट की संरचना को मजबूत करती है और पाचन तंत्र को सुधारती है। जिससे खाना अच्छी तरह पचता है । खाना पचाने में इस आयुर्वेदिक औषधि का बहुत अधिक फायदे है । इसे आयुर्वेद में सबसे उत्तम पाचक रस माना जाता है ।

पेट की समस्याएं (Stomach Disorders)

चित्रकादि वटी पेट की विभिन्न समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकती है। यह पेट की समस्याएं जैसे जलन, सूजन, असहजता, और गैस को कम कर सकती है, साथ ही पाचन को ठीक करके बहुत सी बिमारियों से सुरक्षा देती है ।

अपच (Anorexia)

चित्रकादि वटी अपच की समस्या को दूर करने में लाभदायक है। यह भूख लगने की क्षमता को बढ़ाती है और अपच से होने वाली कमजोरी को दूर करती है।

अपचन या अजीर्ण (Dyspepsia)

चित्रकादि वटी अपचन को ठीक करने में सहायक आयुर्वेदिक दवा है । यह पेट में बचे हुए आहार को पचाती है जिससे अपचन ठीक होती है। यह पाचन संबंधी समस्याओं जैसे अपचन, अजीर्ण, और पेट में असहजता को कम करती है।

श्वसन संबंधी समस्याएं (Respiratory Problems)

Chitrakadi Vati श्वसन संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकती है। यह सर्दी जुखाम, साइनस, और श्वसन नली संबंधी समस्याओं को कम कर सकती है। क्योंकि इस आयुर्वेदिक दवा में लौंग, काली मिर्ध और पिप्पल है जो फायदा करते ह

मधुमेह (Diabetes)

चित्रकादि वटी मधुमेह को नियंत्रित करने में सहायक हो सकती है। यह रक्त शर्करा के स्तर को कम करने में मदद करती है और मधुमेह से होने वाली समस्याओं को कम करती है।

चित्रकादि वटी का सेवन कैसे करें (How to Take Chitrakadi Vati)

चित्रकादि वटी को लेने से पहले आपको एक विशेषज्ञ आयुर्वेदिक चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए। यह वटी आमतौर पर खाली पेट ली जाती है । आमतौर पर इसकी खुराक 1 – 1 गोली सुबह शाम गरम पानी के साथ बताई गई है । आपको इसका सेवन एक आयुर्वेदिक डॉक्टर से एडवाइस लेकर ही करनी चाह्हिये |

चित्रकादि वटी के नुकसान | Side Effects

आमतौर पर चित्रकादि वटी Chitrakadi Vati के नुकसान नहीं होते । ऐसा माना जाता है कि यह पाचन को सुधारने के लिए सुरक्षित आयुर्वेदिक दवा है । इसे आयुर्वेदिक डॉक्टर से सलाह लेकर सेवन किया जा सकता है । नुकसान न होते हुए भी इसकी खुराक को सयामीत रखा जाना चाहिए । अधिक खुराक पेट में समस्याएँ कर सकती है ।

Dr Ramhari Meena

Founder & CEO - Shri Dayal Natural Spine Care. Chairmen - Divya Dayal Foundation (Trust) Founder & CEO - DrFindu Wellness

Written by

Dr Ramhari Meena

Founder & CEO - Shri Dayal Natural Spine Care. Chairmen - Divya Dayal Foundation (Trust) Founder & CEO - DrFindu Wellness

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
नमस्कार आप अपनी स्वास्थ्य संबंधिय समस्याएँ परामर्श कर सकते हैं । हमें जानकारी उपलब्ध करवाएं