आवला :-
15 ग्राम आवले का चूर्ण , 5 ग्राम बहेड़ा , 25 ग्राम आम की गिरी , 5 ग्राम लोह भस्म को रात को पानी में भिगो के छोड़ दे सुबह इसका लेप 45 मिनट तक लगा कर रखे |
आवला रीठा शिकाकाई तीनो को समान मात्रा में लेकर काढ़ा बना कर शिर धोने से बालो का झड़ना रुक कर बाल मुलायम व् चमकदार हो जाते है |
खुरासानी अजवायन Hair Grow tips in hindi
खुरासानी अजवायन के बीज के रस का शिर पर लैप करने से बालो का झड़ना शीघ्र रुक जाता है |
अनार Hair Grow tips in hindi
अनार के ताजा पत्तो की चटनी 50 ग्राम , सरसों का तेल 250 मिली | अनार की चटनी को सरसों के तेल में तबतक उबले जब तक की चटनी जल जाये ,उसके बाद स्वान्गाशीत होने के बाद कांच की बोतल में भरले और रोज अच्छे से मालिश करने से बालो को झड़ना बंद हो जायेगा |
अमरबेल Hair Grow tips in hindi
अमरबेल को सरसों के तेल में चटनी बनाकर शिर पर लपे लगाने से बालो का झड़ना रूककर नये बाल उगने लगते है | अमरबेल को पानी में उबालकर बाल धोने से बालो का झड़ना व् रुसी में राहत मिलती है
अरबी :-
अरबी ( अरवी ) की मूल जड़ का रस निकालकर शिर पर लगाने से बालो का झड़ना बंद होकर बाल बढने Hair Grow tips in hindi लगते है |
आम
500 मिली सरसों के तेल में 100 ग्राम आम की गुठलियों का कल्क डालकर बालो में लगाने से बालो का झड़ना व् रुसी में शीघ्र लाभ होता है | साथ ही सफेद बाल काले होने लगते है
छोटी कटेली
छोटी कटेली के फल की चटनी बनाकर शहद के साथ शिर पर लैप लगाने से गंजापन दूर होने लगता है |
पीले गुलमोहर
पीले गुलमोहर के पत्तो को पानी में पीसकर शिर में लैप करने से नए बाल आने लगते है |
- गुंजा :- गुंजा फल या मूल को बड़ी कटेली के स्वरस के साथ पीसकर लगाने से गंजापन में लाभ होता है |
नहाने से पहले गुंजा बीज कल्क को शिर पर लैप करने से गंजापन मिटता है |
भृंगराज करे बालो को लम्बा और मजबूत Hair Grow tips in hindi
हरीतकी, भृंगराज, बहेड़ा , आवला , नीलकेशर , जटामांसी , तिल , रीठा ,शिकाकाई , मुलेठी , मुल्तानी मिटटी आदि का पाउडर बनाकर दही की मलाई व् देशी अंडे के साथ पेस्ट बनाकर लगाये |
अधिक बेहतर परिणाम के लिए भृंगराज के कल्क को रोज सुबह शिर पर लेप करके 30 मिनट के लिए छोड़ दे उसके बाद सादा पानी से बालो को धोले | अल्प समय में ही बालो का झड़ना रुक कर बालो का रंग काला होने लगेगा बालो से सम्बंधित सभी प्रकार की समस्याओ में लाभकारी |
बालो से सम्बंधित सभी प्रकार की समस्याओ से छुटकारा पाने के लिए हमारे द्वारा निर्मित केश दयाल ( KESH DAYAL HERBAL HAIR OIL ) हर्बल हेयर आयल का उपयोग करे |BUY NOW- kesh दयाल
आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो शेयर करना ना भूले | धन्यवाद !