यौनशक्ति बढ़ाने के 10 आसन आयुर्वेदिक उपाय 10 way to increase your sexual performance in hindi


यौनशक्ति बढ़ाने के 10 आसन आयुर्वेदिक उपाय

  • अकरकरा मूल ३ ग्राम  अश्वगंधा मूल 2 ग्राम  व् गोखरू मूल 2 ग्राम मिश्री ३ ग्राम की मात्रा में मिलाकर सुबह शाम  शहद मिले दूध के साथ लगातार 15 दिन  सेवन करने से यौनशक्ति sexual performance in hindi बढने लगती है |
  • यौनशक्ति (sexual performance in hindi )बढ़ाने के लिए कांकडाश्रृंगी की चटनी 1 ग्राम को दूध के साथ पीने से शीघ्र लाभ होता है |
  • यौनशक्ति बढ़ाने के लिए करेले के पत्तो और फल के स्वरस को मन्दाग्नि पर इतना पकाए की वो गाढ़ा हो जाये गधा होने पर उसकी गोलिया बना कर रोज एक गोली शहद मिले दूध के साथ सेवन करे |
शीघ्रपतन का आयुर्वेदिक इलाज
शीघ्रपतन का आयुर्वेदि इलाज, शीघ्रपतन की दवा
  • यौनशक्ति बढ़ाने के लिए पुतीकरंज की पत्तियों के रस को हाथ की हथेलियों व् पैर के पंजो पर रगड़े व् सम्भोग के समय एक बीज को मुह में रखना अत्यंत फलदायक रहता है |
  •   वैवाहिक जीवन के लिए बेहतर यौनशक्ति बढ़ाने के लिए खजूर को दूध में अच्छे से उबाले तत्पश्चात गुठलिया निकाल कर उनमे तालामखाने  का पाउडर व् अकरकरा पाउडर भरकर गेहू के आटे से अच्छे से पैक करदे और गाय के घी में  पकाले | रोज एक –एक फल का सेवन दूध के साथ करने से यौनशक्ति बढ़ाने (sexual performance suppliment in hindi ) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है |
  • यौनशक्ति बढ़ाने के 1 ग्राम कोंच बीज , 1 ग्राम गूंजा बीज  ,1 ग्राम गोखरू को दूध में उबाल  सेवन करने से वृधावस्था में भी पोरुष शक्ति काम देव (sexual performance suppliment in hindi )के समान बनी रहती है |
  • अपनी यौनशक्ति बढ़ाने के  लिए 2 ग्राम शतावरी चूर्ण 1 ग्राम गूंजा मूल चूर्ण को शहद मिले दूध से सेवन करे |
  • यौनशक्ति बढ़ाने के लिए गुलर फूल चूर्ण 2 ग्राम विदारीकन्द चूर्ण ३ ग्राम को मिश्री व् घी मिले दूध के साथ सेवन करने से शीघ्र लाभदायक है |
  • यौनशक्ति बढ़ाने (sexual stamina increase in bed time ) के लिए अच्छे गेंहू व् कोंच बीज (शोधित ) को गाय के दूध में पकाकर ठंडा होने पर घी मिलाकर सेवन करने से आशातीत लाभ की प्राप्ति होती है |
  • अपनी यौनशक्ति बढ़ाने के लिए एक चम्मच  विदारी कंद चूर्ण को एक चम्मच शहद के साथ सुबह शाम सेवन करे |  

यौनशक्ति बढ़ाने के लिए हमारे द्वारा निर्मित उत्पाद अश्वशक्तिवर्द्धक योग का उपयोग करे आपको शीघ्र ही आशातीत लाभ होगा | BY NOW – Click Here

Click to Buy

कृपया किसी भी उपाय को काम में लेने से पहले आपके आसपास आयुर्वेद चिकित्सक से परामर्श अवश्य ले |

धन्यवाद !

यदि आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो शेयर जरूर करे |


Leave a Reply

Your email address will not be published.