स्वप्न दोष के कारण और घरेलू उपाय

नाईट फाल के घरेलू उपाय

स्वप्न दोष क्यों होता है

युवावस्था में अक्षर रात को सोते समय अचानक से वीर्यपात हो जाता है | जिन युवाओ के द्वारा हस्थमैथुन बड़े लम्बे समय से किया जाता रहा हो उनको इसका अहसास तक नही हो पाता है | वहीं दूसरी और जिन युवाओ के द्वारा किसी गन्दी आदत के नही होने के बाद भी स्वत: वीर्यपात हो जाता है अर्थात स्वप्न दोष हो जाता है |

नाईट फाल के घरेलू उपाय

यह एक सामान्य प्रक्रिया है | आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से चर्चा करेंगे स्वप्न दोष के घरेलू उपाय, आयुर्वेदिक उपाय आदि के बारे में –

स्वप्न दोष के कारण

वैसे तो स्वप्न दोष के कारणों के बारे में अभी सामान्यतौर पर अलग- अलग मतभेद है | युवावस्था में टेस्टोंस्टेरोंन हार्मोन बनना प्रारम्भ हो जाता है | किन्तु स्वप्न दोष के बारे में यह कहा जा सकता है की हस्थमैथुन से इन्द्रियों में उत्पन्न हुई शैथिल्यता के कारण जब व्यक्ति रात को ऐसा कोई सपना देखता है, तो उसका सबकोंसियस माइंड उस क्रिया में सक्रिय हो जाता है जिसके चलते गहरी नींद में होने के बाद अचानक से लिंग में खुजली सी महसूस होकर स्वप्न दोष हो जाता है |

नाईट फाल का रामबाण इलाज

यदि मेडिकल साइंस की माने तो नाईट फॉल का कोई इलाज नही है किन्तु आयुर्वेद और घरेलू उपायों की बात करे तो यह आसानी से ठीक होने वाली समस्या है |

स्वप्न दोष के घरेलू उपाय

अनार से करे स्वप्न दोष का घरेलू इलाज

एक माह तक नियमित रूप से अनार के जूस में शहद मिलाकर सेवन करने से काफी हद तक इस समस्या से निजात मिल जाती है | साथ ही यदि अनार का जूस छिलके सहित बनाकर लिया जाये तो नाईट फॉल में अधिक जल्दी आराम मिलता है |

वट के दूध से करे स्वप्न दोष का इलाज  

ग्रामीण क्षेत्रो में जिसको नाईट फॉल की प्रॉब्लम रहती है उन्हें बुजुर्ग बतासे में दो बूंद की मात्रा वट दूध के बढ़ते क्रम में देते है उसके बाद इसको बढाते हुए 7 दिनों में 7 बतासे तक ले जाते है उसके बाद घटते क्रम में वापस खिलाते है ऐसे में 14 दिन यह प्रक्रिया करने के बाद नाईट फॉल से बिल्कुल आराम मिल जाता है |

बबूल फलियों से करे स्वप्न दोष का घरेलू इलाज

सामग्री:-

बबूल फली पाउडर – 200 ग्राम

मिश्री पाउडर – 250 ग्राम

सबसे पहले बबूल की फलियों को एकत्रित करे जिसकी मात्रा लगभग 200 ग्राम हो | एकत्र करने के बाद इनको सुखा कर पाउडर बना ले | पाउडर में 250 ग्राम मिश्री का पाउडर मिलाकर कांच की बोतल में भर कर रख ले |

इसके सेवन की विधि – 1 चम्मच सुबह और एक चम्मच शाम को गुनगुने दूध के साथ सेवन करने से एक महीने में ही आपको नाईट फॉल से छुटकारा मिल जायेगा | यह नुस्खा डॉ.मुकेश साहू जी (विजिटिंग कंसलटेंट श्री दयाल नैचुरल स्पाइन केयर जयपुर) द्वारा अनुभूत है |

गोखरू दिलाये स्वप्न दोष से मुक्ति

सामग्री :-

ढकनी गोखरू – 100 ग्राम

अश्वगंधा – 100 ग्राम

शंखपुष्पी 100 ग्राम

मिश्री पाउडर – 300 ग्राम

सभी को एक साथ मिलाकर रोज सुबह – शाम  गुनगुने दूध के साथ सेवन करने से महीने भर में ही नाईट फॉल से छुटकारा मिल जाता है |

चोबचिनी दिलाये नाईट फॉल से मुक्ति

सामग्री :-

चोबचिनी पाउडर – 100 ग्राम

अश्वगंधा पाउडर 100 ग्राम

शतावरी पाउडर – 80 ग्राम

गोखरू -80 ग्राम

कुरण्ड -40 ग्राम

तालमखाना – 40 ग्राम

काली मुसली – 40 ग्राम

उपर दिए गये सभी औषध द्रव्यों को एक साथ मिलाकर रख ले | एक एक चम्मच दूध के साथ सेवन करने से शारीरिक कमजोरी का निवारण होकर स्वप्न दोष से छुटकारा मिल जाता है |

नाईट फॉल में उपयोगी अन्य आयुर्वेद औषधि

चंद्रप्रभा वटी, वीर्य शोधन चूर्ण, कामसुधा योग, जॉइंट स्टैमिना कैप्सूल, चन्दनासव आदि आयुर्वेद की महत्वपूर्ण औषधिया है जिनका सेवन करके आप नाईट फॉल की समस्या से राहत प् सकते है |

Dr.Ramhari Meena

Founder of Shri Dayal Natural Spine Care