शक्र वल्लभ रस क्या है shakra vallabh ras in hindi
शक्र वल्लभ रस आयुर्वेद रसोषधि है जिसका सेवन पुरुषो में खोई हुई मर्दाना ताकत को फिर से जागृत करने के लिए प्राचीन काल से ही राजा महाराजाओ के समय से इसका सेवन किया जाता रहा है | शक्र वल्लभ रस के फायदे की यदि हम बात करे तो यह आयुर्वेद संहिता के वाजीकरण अध्याय में अत्यंत महत्वपूर्ण औषधि मानी गयी है |
युवाओ में खोई हुई ताकत को दुबारा पाने में इस आयुर्आवेद औषधि का विशेष महत्गेव होता है | इस आर्टिकल में हम बात करेंगे शुक्र वल्लभ रस shakra vallabh ras in hindi के घटक द्रव, फायदे, नुकसान और सेवन विधि के बारे में –
शक्र वल्लभ रस के घटक द्रव shakra vallabh ras in hindi
- शुद्ध गंधक
- शुद्ध पारद
- लोह भस्म
- रजत भस्म
- अभ्रक भस्म
- स्वर्ण भस्म
- स्वर्ण माक्षिक भस्म
- वंशलोचन
- भांग बीज
शुक्र वल्लभ रस बैधनाथ के फायदे Shukra vallabh ras benefits in hindi
पुरुषो में होने वाली यौन कमजोरी के लिए शक्र वल्लभ रस एक बहुत ही प्रमाणिक आयुर्वेद दवा है जिसे शास्त्रोक्त विधि से बनाया जाता है | वैधो में यह दवा शुक्र वल्लभ रस , शक्र वल्लभ रस shakra vallabh ras in hindi के नाम से प्रचलित है |जबकि दोनों एक ही दवा है नाम में भिन्न है | फायदे की बात करे तो शुक्रवल्लभ रस खोई हुई मर्दाना ताकत को बढ़ाने में एक बहुत ही उपयोगी आयुर्वेद दवा है जिसके सेवन से शीघ्रपतन, शीघ्र स्खलन, पेनिस में तनाव की समस्या आदि में लाभ होता है आगे जानेंगे किस रोग में किस प्रकार उपयोग करने से अधिक फायदे मिलते है –
आयुर्वेद शास्त्रों में shakra vallabh ras in hindi को एक बेहतरीन रसायन माना गया है जिसके सेवन से पुरुषो में किसी भी कारण से आई यौन दुर्बलता को सुधारने में शक्र वल्लभ रस अत्यंत फायदेमंद साबित होता है |
लिंग में तनाव बढ़ाने में शुक्र वल्लभ रस के फायदे
शुद्ध पारद और शुद्ध गंधक से कज्जली निर्माण की प्रक्रिया के कारण शक्र वल्लभ रस नसों की कमजोरी को शीघ्र ठीक करता है जिसके कारण पेनिस में तनाव की समस्या या पेनिस में ढीलेपन को समस्या से शीघ्र लाभ मिलता है | पेनिस में तनाव की समस्या वाले लोगो को शुक्र वल्लभ रस के साथ वाजीकरण शॉट सुबह 15 ml की मात्रा में सेवन करना चाहिए साथ ही शुक्र वल्लभ रस का सेवन मधु के साथ सुबह-शाम एक एक गोली का सेवन अधिक फायदेमंद साबित होता है |
शीघ्रपतन में शुक्र वल्लभ रस के लाभ
जिन लोगो को युवावस्था के प्रारम्भिक काल में हस्तमैथुन की लत रही हो उनको पेनिस में तनाव की सा,समस्या के साथ शीघ्रपतन की समस्या भी होना आम बात है | ऐसी स्थिति में शुक्र वल्लभ रस लाभदायक साबित होता है | shukr vallabh ras in hindi के सेवन से शुक्र धातु पुष्ट होने लगती है | शुक्र धातु का पोषण होने से शीघ्रपतन, शिघ्र स्खलन की समस्या से छुटकारा मिल जाता है |
पेनिस में तनाव की दवा आयुर्वेदिक शुक्र वल्लभ रस के फायदे
जिन लोगो को पेनिस में तनाव समस्या रहती है या ये कहे की सम्भोग के प्रारम्भ में ही स्खलित हो जाते है उसके बाद लिंग में तनाव नहीं आ पाता है उन लोगो के लिए शक्र वल्लभ रस किसी वरदान से कम साबित नही होता है | मात्रा का निर्धारण आयुर्वेद चिकित्सक से परामर्श के बाद ही करे |
शुक्र वल्लभ रस कीमत shakra vallabh ras price in hindi
उंझा शक्र वल्लभ रस प्राइस 1068 मात्रा 2.5 ग्राम
प्लानेट आयुर्वेद shakra vallabh ras price – 1215 /-
शक्र वल्लभ रस प्राइस बैधनाथ 1 ग्राम – 700/-
2.5 ग्राम प्राइस -1250 रूपये
शक्र वल्लभ रस की उपयोग विधि
आयुर्वेद में shakra vallabh ras in hindi को इसके गुणों के लिए अमृत के समान माना है | जिन लोगो को यौन दुर्बलता की समस्या हो या मर्दाना ताकत बढानी हो ऐसे लोगो को चिकित्सक की सलाह के बाद निर्धारित मात्रा में शहद मिले दूध के साथ सेवन करने से अधिक लाभ मिलता है | इसमें भांग एवं अफीम जैसे घटक द्रव्यों का उपयोग निर्माण हेतु किया जाता है इसका अधिक लम्बे समय तक सेवन नही करना चाहिए अन्यथा इसकी लत लगने की संभावना रहती है | कुछ समय के बाद आप इसके सेवन की जगह जॉइंट स्टैमिना कैप्सूल, vajikarana shot, drfindu सिंगल शॉट, वृहनी गुटिका आदि का सेवन कर सकते हो |
किसी भी प्रकार की सेक्सुअल रिलेटेड जानकारी के लिए instagram प्रोफाइल विजिट करे – https://www.instagram.com/dr.ramharimeena/?hl=en
3 Comments
Rajesh kumar 7304715892
October 24, 2023Shakkar vallabh ras baiydnath 1 dibbi
Vijay Jain
January 2, 2024Sex problems
Dr Ramhari Meena
January 3, 2024you can use joint stamina capsule and vajikarana shot for best result