Shankh Vati Uses in Hindi: बहुत से लोग शंखवटी के बारे में नहीं जानते है | क्योंकि इस दवा का उपयोग आयुर्वेद के डोक्टरों द्वारा करवाया जाता है । आज कल के बदलते मौसम एवं प्रदुषण भरे समाज में शंखवटी का ज्ञान हर किसी को होना चाहिए । यह दवा पाचन तंत्र की समस्या को ठीक करने में बहुत नामी है । जैसे पेट दर्द, गैस, आफरा, बदहजमी, एवं मन्दाग्नि में Shankh Vati Uses in Hindi का इस्तेमाल करने से बहुत ज्यादा फायदा मिलता है ।
आज इस आर्टिकल में हम आपको शंख वटी के उपयोग, नुकसान, घटक एवं खुराक के बारे में बताने जा रहा हूँ । तो चलिए सबसे पहले आपको शंख वटी क्या है बताते हैं –
शंख वटी क्या हैं ? (What is Shankh Vati in Hindi)
शंख वटी एक आयुर्वेदिक औषधि होती है जो पतंजलि द्वारा और बैधनाथ कंपनी द्वारा बनाई जाती है। इस दवा का प्रयोग पेट से जुड़े हुए रोगों में किया जाता है जैसे आपको ऊपर भी मैंने बताया कि यह पेट में दर्द, पेट में गैस और ब्लाटिंग में आयुर्वेदिक डॉक्टर द्वारा बताई जाती है।
इसमें बहुत सी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां हैं। जैसे सेंधा नमक, काला नमक, समुद्री नमक, काली मिर्च, नींबू आदि। डाबर, बैधनाथ, बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी इस दवा को बनाती है और यह पेट के रोगों मैं बहुत उपयोगी Shankh Vati Uses साबित होती है।
इस प्रकार आप जान ही गए होंगे कि शंख वटी क्या होती है। अब आपको बताते हैं कि इस शंख वटी में कौन-कौन सी जड़ी बूटियां मिलाई जाती हैं जिनसे शंख वटी का निर्माण होता है-
और पढ़ें:
- समीर पन्नग रस के फायदे, सेवन विधि और मात्रा
- त्रैलोक्य चिंतामणि रस के फायदे, घटक द्रव्य
- स्वप्न दोष के कारण और घरेलू उपाय
shankh vati composition in Hindi
- इमली
- सेंधा नमक
- काला नमक
- सांभर नमक
- मनिहारी नमक
- समुद्री नमक
- निम्बू का रस
- शंख साफ़
- भुनी हिंग
- अदरक
- कालीमिर्च
- पीपल
- शुद्ध पारद
- शुद्ध गंधक
- शुद्ध विष
शंखवटी के उपयोग | Shankh Vati Uses in Hindi
इस आयुर्वेदिक दवा का उपयोग बहुत से रोग में किया जाता है । आप अगर पतंजलि कंपनी की दवा खरीदते है तो आपको बता दें की इसके साथ एक Shankh Vati Uses का पेज आता है जिसको पढ़ कर आप इसके फायदे और उपयोग का इनफार्मेशन ले सकते हैं –
- शंख वटी का उपयोग अपच और बदहजमी में किया जाता है।
- ज्यादा खाना खाने के बाद पेट में भारीपन महसूस हो तो शंख वटी का उपयोग करने से तुरंत राहत मिलती है
- अजीर्ण रोग होने पर शंख वटी का प्रयोग चिकित्सक से लिखवा कर करने पर लाभ मिलता है
- आयुर्वेदिक उत्पाद सभी प्रकार के पेट के रोगों में आराम करता है
- अगर पेट दर्द हो रहा है तो शंख वटी का उपयोग करने से पेट दर्द में तुरंत राहत मिलती है क्योंकि यह औषधि इन्फ्लेमेशन को रोकने एवं दर्द को कम करने में उपयोगी है
- shankh vati uses in Hindi मैं यह दवा खट्टी डकार आने खाना ना पचने और पेट में जलन महसूस होने पर उपयोग करने से लाभ देती है
- यह ठंडी आयुर्वेदिक दवा है जो जो पेट में ठंड करती है और पेट के रोगों को दूर करने में उपयोगी साबित होती है
- हमारा यह मानना है कि शंख वटी यूजेस इन हिंदी प्रयोग करने के लिए आपको अपने आयुर्वेदिक डॉक्टर से पता कर लेना चाहिए
- यह दवा पाचन तंत्र की सभी समस्याओं में अच्छी साबित होती है। आचार्य बालकृष्ण की माने तो शंख वटी ऐसी दवा है जो पेट के 20 प्रकार के रोग चुटकियों में खत्म कर देती है
- अगर आपने कोई भारी भोजन किया है जैसे पराठा छोले भटूरे या अधिक तेल से तली हुई चीजें और वह आपको हजम नहीं हुआ तो शंख वटी का उपयोग कीजिए आपको भोजन पचाने में आसानी होगी और इसके कारण होने वाले दर्द से भी राहत मिलेगी
शंख वटी की खुराक । Dosage of Shankh Vati in Hindi
एक आयुर्वेदिक doctor की माने तो शंख वटी की खुराक 1 – 1 गोली दिन में तीन बार सेवन करनी चाहिए । अधिक जानकारी के लिए आपको doctor से पूछना चाहिए । देखा जाये तो शंख वटी की लिखी हुई खुराक एक एक गोली ही है । यह इसके साथ आने वाले पर्चे पर लिखा हुआ होती है । आप इस पर्चे को पढ़कर भी इसकी खुराक का पता कर सकते हैं । फिर भी एक आयुर्वेदिक डॉक्टर ही आपके रोग के अनुसार इसकी मात्रा बताएगा ।
शंख वटी के नुकसान (Shankh Vati Side Effects)
देखिये आपको पता ही है की देशी उपचार का कोई भी नुकसान नहीं होता । शंख वटी भी पाचन तंत्र का एक देशी उपचार है । इसमें बहुत से प्राकृतिक चीजें डली हुई है जो नुकसान नहीं करती । फिर भी इसका उपयोग करने से पहले चिकित्सक से पता कर लेना चाहिए ।
अगर देखा जाये तो शंख वटी के कोई भी घोषित साइड इफेक्ट्स नहीं हैं । यह नुकसान रहित आयुर्वेदिक दवा है । इसे आयुर्वेदिक डॉक्टर से पता करके पूछ कर ही सेवन करना चाहिए । मात्रा अधिक होने पर हो सकता ही कि कोई नुकसान दिखाई दे जाये ।
2 Comments
hemant batra
June 3, 2023ds
R jaif
June 11, 2023Useful