icon

Getting all of the Ayurveda Knowledge from our Ayurvedic blog.

We are 5 year old website in Ayurveda sector. Providing you regular new article on Ayurveda. You can get Herbs, Medicine, Yoga, Panchkarma details here.

+91 9887282692

A 25 Flat 4, Shantinagar, Durgapura, Jaipur Pin code - 342018

vajikarana shot

शीघ्र स्खलन (शीघ्रपतन) की होम्योपैथिक दवा Homeopathic medicine for premature ejaculation in hindi

वर्तमान समय में पुरुषो की लाइफस्टाइल बहुत की खराब हो चुकी है ऐसे में कुछ पुरुष तो ऐसे है जो किसी ना किसी नशे के आदि है | मादक पदार्थो का अधिक सेवन करने वाले पुरुषो में अक्सर शीघ्रपतन या शीघ्र स्खलन की समस्या आम तौर पर देखि जा सकती है ऐसे मे अपने पार्टनर के सामने अपने आप को शर्मिंदा महसूस करता है ऐसा होने से पीड़ित पुरुष का मानसिक तनाव अधिक बढने से वो इस बारे में अधिक सोचने लगता है जिसके परिणामस्वरूप वह इस समस्या से और अधिक ग्रसित हो जाता है | आज हम इस आर्टिकल में आपको बतायेंगे शीघ्रपतन / शीघ्रपतन की होम्योपैथी दवा जो आपको इस समस्या से निज़ात दिलाने में सहायक सिद्ध होंगी |

शीघ्रपतन क्या है ? premature ejaculation homeopathic medicine in hindi

जो पुरुष कम उम्र से ही हस्थामैथुन या अन्य अव्यवहारिक सेक्स गतिविधियाँ करते रहे हो उनके लिंग में उपस्थित नर्व काफी कमजोर हो चुकी होती है ऐसे में युवावस्था में पहुंचते पंहुचते उनमे शारीरिक कमजोरी शीघ्रपतन शीघ्र स्खलन नपुंसकता आदि समस्याओ से जूझना पड़ता है | ऐसे लोगो में शुक्राणुओ की संख्या में भी कमी देखि जाती है |

वर्तमान समय में युवाओं में नामर्दी, नपुंसकता, या यु कहे की स्तम्भन दोष, शारीरिक कमजोरी के चलते उनका व्यवाहिक जीवन अत्यंत ही अशांत होता जा रहा है | ऐसे में शीघ्रपतन की होम्योपैथी दवा आपको स्तम्भन दोष (Homeopathic medicine for sex power in hindi) से मुक्ति दिला सकती है |

मर्दाना कमजोरी, नपुंसकता व शारीरिक कमजोरी के कारण

  • टेस्टोस्टेरोन की कमी
  • अधिक लम्बे समय तक आधुनिक दवाओ का अधिक सेवन
  • शराब व स्मोकिंग का अधिक सेवन करना
  • डायबिटिस से नसों के कमजोर हो जाने से
  • उच्च रक्तचाप
  • अत्यधिक हस्तमैथुन
  • पार्टनर के साथ योंन असंतुष्ठ होने से चिंतित
  • अधिक समय तक तनाव में रहना
  • किसी अप्राकृतिक सम्भोग या आघात से तनाव
  • अपने ऑफिस काम से सम्बंधित या व्यवसाय से सम्बंधित तनाव आदि कारण हो सकते है |

शीघ्र स्खलन की होम्योपैथिक दवा (premature ejaculation homeopathic medicine in hindi)

इस लेख में आगे हम चर्चा करेंगे होम्योपैथी की नपुंसकता, नामर्दी , शीघ्रपतन, शीघ्र स्खलन की महत्वपूर्ण दवाओ के बारे में जिनका सेवन चिकित्सक की देखरेख में करने पर आप अत्यंत ही लाभदायक परिणाम प्राप्त करने में सफल हो सकते है साथ ही अपनी खोई हुई मर्दाना ताकत पाने व पार्टनर के साथ बिगड़े हुए रिश्ते में भी सुधार हो पायेगा | शीघ्रपतन की होम्योपैथी दवा की महत्वपूर्ण शीघ्रपतन निवारण दवा -( Homeopathy medicine for eractile dysfunction in hindi )

नक्स वोमिका Nux Vomica

पेनिस में तनाव की दवा होम्योपैथी – लाइकोपोडियम 30

अल्पायु में सम्भोग या हस्तमैथुन के कारण पैदा हुई नपुंसकता लिंग का ढीलापन, उत्तेजना में कमी या लिंग का बिलकुल भी खड़ा नही होने की स्थिति में अर्थात पेनिस में तनाव की दवा होम्योपैथी लाइकोपोडियम सुबह 5-10 बूँद देने की सलाह दी जाती है | इसके काफी बेहतर परिणाम काफी पुरुषो ने प्राप्त किये है |

Lycopodium – 200 – पेनिस में तनाव और लिंग साइज़ बढ़ाने की दवा होम्योपैथी

पेनिस में तनाव और शीघ्रपतन के लिए होम्योपैथी में lycopodium- 200 का सेवन अत्यधिक फायदेमंद साबित होता है – लाइकोपोडियम 200 दवा के सेवन से लिंग में तनाव व लिंग के साइज़ पर भी सकारात्मक प्रभाव देखे गये है |

यहाँ पढ़े – शीघ्रपतन में जॉइंट स्टैमिना कैप्सूल के फायदे

कोनियम 200 premature ejaculation homeopathic medicine in hindi

जिन लोगो में सेक्स करने की इच्छा तो काफी अधिक होती है किन्तु शारीरिक कमजोरी के चलते सेक्स नही कर पाते है ऐसे पुरुषो को सेक्स करने व टाइम बढ़ाने के लिए कोनियम 200 का सेवन करने से आराम मिलता है |

सेलेनियम – homeopathic medicine for early discharge in hindi

जब कोई रोगी पुरुष को मूत्र त्याग करते समय नींद में या स्वप्न में, मल त्याग करते समय अनजाने में वीर्यपात हो जाता हो जिससे रोगी व्यक्ति अधिक शारीरिक कमजोरी से ग्रसित हो जाता है | वीर्य पतला हो जाता है साथ ही वीर्य से किसी प्रकार की कोई गंध नही आती हो ऐसे रोगी को सेलेनियम लेने की सलाह डी जाती है | जिससे रोगी व्यक्ति की उपरोक्त समस्याओ का समाधान होके लिंग खड़ा होने लगता है या यु कहे की रोगी व्यक्ति नपुंसकता से राहत पाने लगता है | इस हेतु सेलेनियम का उपयोग कारगर सिद्ध होता है |

टाईटैनियम 3 एक्स Titaniyum 3X

जिन पुरुषो की वाजीकरण शक्ति का हास हो चूका हो या यु कहे की जिन रोगियों की सम्भोग करने की इच्छा शक्ति बिलकुल नष्ट हो गयी हो साथ ही थोड़ी बहुत इच्छा होती भी है तो कुछ सेकंड के बाद ही वीर्य स्खलित हो जाता है ऐसे रोगियों में titanium 3x के सेवन से लाभ होता है |

Damiana Q – शीघ्र स्खलन की होम्योपैथिक दवा

जिन लोगो को मल मूत्र का त्याग करते समय और सम्भोग के समय वीर्यपात अल्प समय (homeopathic medicine for early discharge in hindi) में ही हो जाता है | ऐसे पुरुषो में शीघ्रपतन के उपचार हेतु होम्योपैथिक की शीघ्र स्खलन की दवा (homeopathic medicine for early discharge in hindi) के रूप में damiana Q का सेवन लाभदायक रहता है |

best homeopathic medicine for premature ejaculation in hindi – Bufo Rana 200

हस्तमैथुन की बार बार इच्छा होती हो या सेक्स के दौरान प्रारम्भिक दौर में ही वीर्य स्खलन हो जाता हो ऐसी अवस्था में रोगी पुरुष को bura rana 200 पोटेंसी में आधा कप पानी में 2-3 बूँद दवा मिलाकर सेवन करने से लाभ मिलता है |

Agnus Cast Q – best homeopathic medicine for premature ejaculation in hindi

अति सर्वत्र वर्जयते अर्थात किसी भी कार्य की अधिकता सदेव ही हानिकारक सिद्ध होती है ऐसे में जो लोग कम उम्र में अधिक सम्भोग करके वृधावस्था के जैसे दिखाई देते है ऐसे लोगो में सेक्स करने की तीव्र इच्छा होती है किन्तु उनमे सम्भोग करने की क्षमता बिलकुल क्षीण हो चुकी होती है उनका लिंग ढीला मुडा हुआ आकर में बहुत छोटा और बहुत अधिक प्रयत्न करने के बाद भी उत्तेजित नही होता है ऐसे पुरुषो को Agnus Cast Q की 10-10 बूंदे सुबह शाम आधा कप पानी में डालकर सेवन करवाने से लाभ मिलता है |

Testes 3x – शीघ्र स्खलन की होम्योपैथिक दवा

जिन पुरुषो के वीर्य में शुक्राणुओ की संख्या कम हो चुकी हो ऐसे पुरुषो को होम्योपैथी चिकित्सक से परामर्श के बाद यदि Testes 3x दवा का सेवन किया जाये तो यह दवा शुक्राणुओ की संख्या बढ़ाने में सफलतम परिणाम देती है |

यहाँ पढ़े – ल्यूकोरिया की होम्योपैथी दवा

Calcarea Carb 200

जब किसी व्यक्ति का सम्भोग के बाद सिर घूमता हो या फिर सम्भोग के दौरान लिंग पूरी तरह से उत्तेजित अर्थात खड़ा नही होता हो ऐसी अवस्था में Calcarea carb 200 दवा का सेवन करने से सम्बंधित सभी समस्याओ में राहत मिलती है |

Avena Sat Q

किसी ऐसी बीमारी से ग्रसित रहे युवा जिसके कारण शारीरिक क्षय हो गया हो ऐसे लोगो को avena sat q दवा का सेवन करने से शक्ति की कमी चिंता अनजाने में वीर्य का निकलना आदि समस्यों से छुटकारा दिलाने में इसकी 10 बूँद दवा का सेवन सुबह शाम करने से उचित लाभ मिलता है |

Acid Phos 200

जिन युवाओ को स्वप्न दोष की समस्या रहती हो साथ ही हस्तमैथुन का इतिहास रहा हो जिनका वीर्य शीघ्र स्खलन हो जाता हो ऐसे रोगी को एसिड फ़ॉस होम्योपैथिक दवा की 2-3 बूँद पानी में मिलाकर सुबह शाम सेवन करने से आराम मिलता है |

Ashvgandha Q

शारीरिक रूप से कमजोर युवाओ में जिनके टेस्टोंस्टेरोन की संख्या काफी कम हो चुकी होती है उन्हें ashvgandha q का सेवन करवाने से तनाव कम होता है साथ ही तनाव से लड़ने की क्षमता पैदा होने के बाद टेस्टोंस्टेरोन की संख्या में बढ़ोतरी होने लगती है |

Salix Nigra Q

बचपन से ही अधिक हस्तमैथुन करने वाले युवाओ में अक्सर देखा जाता है की सेक्स की इच्छा तो काफी अधिक होती है किन्तु शक्तिहीन महसूस करते है साथ ही पेशाब के साथ ही वीर्यपात होता रहता है | हस्तमैथुन के कारण आई हुई शारीरिक कमजोरी को दूर करने में salix nigra q काफी मददगार साबित होती है | 10 बूँद दवा का सेवन प्रातकाल करने की सलाह डी जाती है |

Vita C-15

RECKWEG कम्पनी की Vita-c 15 दवा होम्योपैथी की मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए उपयोग में ली जाती है |

R41 होम्योपैथी दवा के फायदे

Dr.reckeweg की R41 दवा यौन कमजोरी शारीरिक कमजोरी, धातु क्षीणता, तंत्रिका में थकान आदि के लिए उपयोगी दवा है | इसका सेवन करने से सेक्स टाइम भी बढने की सम्भावना काफी हद तक बढ़ जाती है | इसका सेवन दिन में 2-3 बार 15 बूँद 50 मिली पानी में मिलाकर खाने से पहले करने की सलाह डी जाती है |

Staphysagria 200

जिन युवाओ को रात को सोते समय वीर्यपात हो जाता है उनके लिए होमियोपैथी की शीघ्रपतन नाशक दवा staphysagria का सेवन लाभदायक सिद्ध होता है |

किसी भी होम्योपैथी दवा का सेवन करने से पहले होम्योपैथी चिकित्सक से परामर्श करने के बाद ही दवा का सेवन करे | यह केवल होम्योपैथी चिकित्सा की जानकारी जन जन तक पहुँचने के उद्देश्य से जानकारी साझा की गयी है |

धन्यवाद !

Dr.Findoo’s

Dr Ramhari Meena

Founder & CEO - Shri Dayal Natural Spine Care. Chairmen - Divya Dayal Foundation (Trust) Founder & CEO - DrFindu Wellness

Written by

Dr Ramhari Meena

Founder & CEO - Shri Dayal Natural Spine Care. Chairmen - Divya Dayal Foundation (Trust) Founder & CEO - DrFindu Wellness

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
नमस्कार आप अपनी स्वास्थ्य संबंधिय समस्याएँ परामर्श कर सकते हैं । हमें जानकारी उपलब्ध करवाएं