कोट्टक्कल जीरकाद्यारिष्ट मुख्यतः पेट सम्बंधित रोगों के लिए उत्तम आयुर्वेद औषधि है | इसका सेवन भूख नही लगना, खाया पिया शरीर में नही लगना , भोजन करने के बाद पेट का भारी रहना , पाचन तंत्र का बहुत अधिक खराब रहना , हाइपर एसिडिटी बहुत अधिक बनना, चिडचिडापन रहना आदि के उपचार के लिए प्रमुखता से किया जाता है | इस आर्टिकल में हम बात करेंगे जीरकाद्यारिष्ट के फायदे , नुकसान और सेवन की विधि के बारे में –
जीरकाद्यरिष्ट के फायदे
जीरकाद्यारिष्ट के घटक द्रव्य kottakkal Jirakadyarishtam ingerints in hindi
- जीरा
- धातकी
- सुन्ठी
- जातिफल
- मुस्तक
- इलायची
- त्वक
- पत्र
- नागकेशर
- यवनिका
- काकोल
- देवपुष्प
- गुड आदि
कोट्टक्कल जीरकाद्यारिष्ट के फायदे ( kottakkal jirakadyarishtam uses in hindi )
गैस में जीरकाद्यारिष्ट के फायदे ( jirkadyarishtam benefits for gastritis in hindi )
इसका सेवन अपच से उत्पन्न हुई गैस की समस्या के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होता है | जीरकाद्यारिष्ट jirkadyarishtam benefits for gastritis in hind ) अपच को दूर करते हुए आमविष्ट को बनने से रोकने के साथ ही साथ डिटोक्सीफायर का काम करती है जिससे गैस बनने के समस्या से हमेशा के लिए राहत मिलती है | गैस से होने वाले पेट दर्द के लिए भी जीरकाद्यारिष्ट ( jirkadyarishtam benefits for gastritis in hind ) सिरप काफी फायदेमंद साबित होती है |
वजन घटाने में फायदेमंद है कोट्टक्कल जीरकाद्यारिष्ट ( jirkadyarishtam benefits for weightloss in hindi )
यदि आप अपना वजन घटाकर संतुलित करना चाहते हो तो जीरकाद्यारिष्ट (jirkadyarishtam benefits for weight loss in hindi) का सेवन करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है किन्तु ध्यान रहे इसके सेवन के साथ साथ वजन घटाने के लिए आपको अपनी डाइट के साथ साथ नियमित योगाभ्यास करना अत्यंत आवश्यक है | अन्यथा आपको आपकी इच्छा के अनुरूप परिणाम नही मिलेंगे |
पीरियड्स के दर्द में जीरकाद्यारिष्ट के फायदे ( jirkadyarishtam benefits for periods in hindi )
पीरियड्स के समय होने वाले दर्द में जीरकाद्यारिष्ट काफी फायदेमंद साबित होती है जिसका कारण है यह गर्भाशय का शोधन करने में लाभदायक आयुर्वेद औषधि है | इसका सेवन प्रसव के पश्चात गर्भाशय के शोधन के लिए लम्बे समय से किया जाता रहा है | और जब गर्भाशय का भलीभांति शोधन हो जाता है तो पीरियड्स के समय होने वाले दर्द से काफी हद तक आराम मिल जाता है |
जीरकाद्यारिष्ट के सेवन की विधि
इसका सेवन 15 से 25 मिली तक सामान भाग जल मिलाकर या चिकित्सक के बताये अनुसार करे |
कोट्टक्कल जीरकाद्यारिष्ट के नुकसान kottakkal Jirakadyarishtam side effects in hindi
इस आयुर्वेद दवा का अभी तक किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नही देखा गया है | सुरक्षित रहने के लिए किसी भी आयुर्वेद दवा का सेवन चिकित्सक की देखरेख में ही करे |
जीरकाद्यारिष्ट का प्राइस kottakkal Jirakadyarishtam price in hindi
price- 125/-
मात्रा – 450 मिली
ये भी पढ़े – जॉइंट स्टैमिना कैप्सूल के फायदे
किसी भी रोग या आयुर्वेद दवा से सम्बंधित अधिक जानकरी के लिए कमेन्ट करे |
धन्यवाद !