जाने क्या है पेनिस में तनाव या ढीलापन
जिन लोगो की जीवनशैली अत्यंत खराब रहती है उनकी वैवाहिक जिन्दगी भी खुबसूरत नही हो सकती है | क्योकि वो अपने स्वास्थ्य को लेकर कभी जागरूक रहते ही नही है | आलसी जीवनशैली के चलते उनके प्राइवेट पार्ट में रक्त का संचार ठीक प्रकार से नही होने से उनके पेनिस में तनाव /उत्तेजना की कमी हो जाती है |
आमतौर पर अधिकांश लोगो की शिकायत रखती है की पेनिस में तनाव नही रहता है या पेनिश का ढीलापन की कोनसी ऐसी दवा है जिसके सेवन से पेनिस में तनाव या उत्तेजना की कमी में लाभदायक सिद्ध हो सकती है | ऐसे में बहुत सारे पाठको के ई-मेल आने के बाद उन सभी का एक साथ इस आर्टिकल के माध्यम से जवाब देने का प्रयास किया है – उम्मीद करता हु आपको यह आर्टिकल अत्यंत लाभदायक रहे –
पेनिस का ढीलापन में सुधार के लिए रखें ये ख्याल
जीवनशैली में सुधार करे
यदि आपकी सेक्सुअल उत्तेजना में कमी या यूँ कहे की आपके लिंग में उत्तेजना नही आती है तो उसके लिए आप स्वम् ही जिम्मेदार हो ये बात आप जितना जल्दी कबुल कर लोगे उतना बेहतर और उतना ही जल्दी आप अपने पेनिस में तनाव को ठीक करने में सफल हो जाओगे | क्योकि बिगड़ी हुई जीवनशैली का सीधा असर आपकी सेक्स लाइफ पर पड़ता है | आपके सेक्सुअल अंगो में रक्त का संचार भलीभांति नही होने से लिंग में उत्तेजना या तनाव की कमी का होना आम बात है |
अपने पेनिस की साफ़ सफाई का रखे विशेष ख्याल
जिस प्रकार हम हमारे शरीर की सफाई करते है उसी तरह से लिंग की सफाई करना भी उतना ही आवश्यक है जिससे आपके फॉरस्किन में बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बचा जा सके | जब आप सही तरह से पेनिश की सफाई नही करते हो तो वह पैदा हुए बैक्टीरिया आपके पेनिश के लिए हानिकारक साबित होते है जिसमे आपके पेनिश का आगे वाला हिस्सा लालिमायुक्त या हल्के दानो के साथ घाव भी हो सकते है | इस लिए अपने पेनिश के ढीलेपन को दूर करने के लिए सफाई सबसे जरुरी कार्य है |
मानसिक तनाव से बचे
यदि आपको किसी प्रकार का मानसिक तनाव रहता है ऐसे में तनाव का सीधा असर आपकी सेक्सुअल लाइफ पर दिखता है | इस हेतु कोशिश करे की योग प्राणायाम व ध्यान के माध्यम से तनाव से मुक्त रहे | तनाव के कारण आपका स्टैमिना कमजोर हो जाता है जिससे आपके पेनिश में तनाव ठीक प्रकार से नही हो पाता है | साथ की अपने पार्टनर के साथ होने पर वर्तमान समय और वस्तुस्थिति को ध्यान में रखे ना की बाहरी विषयों को दिमाग में रखे ऐसा करने से आपके पेनिस में तनाव या उत्तेजना भलीभांति रहेगी |
पेनिस में तनाव बढ़ाने के लिए करे ये उपाय (penis me tanav bdhane ke liye kre ye upay)
यदि आप पेनिस की उत्तेजना को लेकर परेशान हो तो ये उपाय आपके लिए लाभदायक साबित हो सकते है इन्हे जरुर आजमाए –
यदि आपके पेनिस में तनाव हस्तमैथुन के दौरान या फर्स्ट टाइम में ठीक रहता है और दूसरी बार लिंग में उत्तेजना नही आती है तो आपको लम्बी गहरी सांस कुछ समय तक लेने से आपकी उत्तेजना वापस आ सकती है | इसका कारण है की आप मानसिक तनाव में हो काफी बार सेक्स के बाद सही माहौल नही होने से लिंग में उत्तेजना भय के कारण नही आ पाती है जो हमारे दिमाग में बैठ जाती है की मुझे सेकंड टाइम उत्तेजना नही आती है | ऐसे में आप मैडिटेशन का सहारा ले सकते है |
टेस्टोंस्टेरोन जिम्मेदार है लिंग के ढीलेपन के लिए
यदि आपको बार बार लिंग के ढीलेपन की शिकायत रहती है तो आपको सबसे पहले टेस्टोंस्टेरोन हार्मोन की जाँच करवा लेनी चाहिए | ध्यान रहे सैंपल देते समय सुबह खाली पेट 15 -15 मिनट के अन्तराल में तीन बार सैंपल देने के बाद तीनो सैंपल को एक साथ मिलाकर उसकी जाँच करवानी चाहिए क्योकि हमारे ब्लड में प्रत्येक 15 मिनट के बाद टेस्टोंस्टेरोन का लेवल कम ज्यादा होता है | और ऐसा करने से आपकी जाँच बिलकुल सही आएगी | टेस्टोंस्टेरोन बढ़ाने के उपाय के लिए यहा पढ़े – वाजीकरण
पुरुष उत्तेजना \ पेनिस में तनाव की दवा आयुर्वेदिक (Purush uttejna / penis me tanav ki ayurvedik dva hindi)
बाजार में पुरुषो की उत्तेजना बढ़ाने के लिए बहुत सी दवा उपलब्ध है किन्तु ध्यान रहे भ्रामक विज्ञापनों के भंवर जाल में ना फसे | किसी भी पुरुष उत्तेजना बढ़ाने वाली दवा का चयन अपने नजदीकी चिकित्सक के परामर्श के बाद ही सेवन करे – कुछ महत्वपूर्ण पुरुष उत्तेजना बढ़ाने या पेनिस में तनाव की दवा आयुर्वेदिक के बारे में आपको बता रहे है जो पुरुषो में उत्तेजना बढ़ाने में काफी लाभदायक सिद्ध होती है –
- स्पेमन टेबलेट
- कोंफिड़ो टेबलेट
- जॉइंट स्टैमिना कैप्सूल
- शिलाजीत फोर्ट
- टैनटेक्स रॉयल
आदि पुरुष उत्तेजना बढ़ाने के लिए काफी लाभदायक पेनिस में तनाव की दवा आयुर्वेदिक है | इनका सेवन करके आप अपनी उत्तेजना को बढ़ाने में सफल हो सकते हो |
लिंग के ढीलेपन की दवा पतंजली penis me dheelapan ki dva patanjli in hindi
लिंग के ढीलेपन को दूर करने के लिए आप पतंजली यौवन गोल्ड प्लस कैप्सूल या अश्वशिला कैप्सूल का सेवन करने से आपके टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ेगा जिससे आपके पेनिश का ढीलापन कम होने लगेगा |
पेनिस या लिंग में तनाव लाने की दवा | जॉइंट स्टैमिना कैप्सूल
यदि आप लिंग के ढीलेपन का इलाज लेकर काफी लम्बे समय से परेशान हो और कुछ भी फायदा नही हो रहा है और आपको लगने लगा है की शायद अब आपकी सेक्सुअल लाइफ बर्बाद होने वाली है ऐसे में आप अंतिम विकल्प के रूप में जॉइंट स्टैमिना कैप्सूल का सेवन करके आप अपनी पेनिस में उत्तेजना या तनाव की समस्या को दूर करने में सफल हो सकते हो |
क्योकि जॉइंट स्टैमिना कैप्सूल में जो घटक द्रव उपयोग किये गये है वो न केवल आपके टेस्टोंस्टेरोन के लेवल को ही बढ़ाएंगे बल्कि आपके नर्वस सिस्टम में भी सुधार करेंगे | और जब आपके टेस्टोंस्टेरोन बढने के साथ ही आपका नर्वस सिस्टम बेहतर हो जायेगा तो आपके लिंग या पेनिस में तनाव / उत्तेजना तो बढ़ेगी ही साथ ही साथ आपका सेक्सुअल स्टैमिना बढने से शीघ्रपतन की समस्या का भी समाधान होगा |
लिंग के ढीलेपन को दूर करने के लिए करे मसाज
बाजार में लिंग के ढीलेपन को दूर करने के अनेको आयल के विज्ञापन देखने को मिल जाते है किन्तु उनकी हकीकत वो ही जानता है जिसने इतना महंगा प्रोडक्ट खरीदने के बाद भी उसे फायदा नही मिला हो | ऐसे में आप अश्वगंधा तेल और निर्गुन्डी तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर हल्के हाथ से रोज मसाज करे | ऐसा करने से आपके पेनिस में रक्त संचार बेहतर होगा और बेहतर हुआ रक्त संचार आपके लिंग के ढीलेपन को दूर करने में लाभदायक सिद्ध होगा |
ये 10 आदते जो आपको नपुंसक बना सकती है
इन 10 आदतों का विशेष ध्यान रखे ये आपके लिए अत्यंत हानिकारक साबित हो सकती है | इनमे से कोई भी आपकी लाइफस्टाइल का पार्ट है उसका समाधान जितना जल्द करोगे उतना ही जल्द आप अपनी समस्या से छुटकारा पा सकोगे |
- धूम्रपान
- शराब का सेवन
- लगातार दवाओ का सेवन
- तनाव
- मोटापा
- हृदय रोग
- मधुमेह
- कोलेस्ट्रोल का बढ़ा हुआ रहना
- अनिंद्रा
- हाइपरलिपिडिमिया
ये आदते आपको नपुंसक बनाने के लिए जिम्मेदार हो सकती है ऐसे में इनसे बचे |
किसी भी आयुर्वेदिक दवा के स्तेमाल से पहले नजदीकी आयुर्वेद चिकित्सक से परामर्श अवश्य करे| अन्यथा लाभ की जगह हानि भी हो सकती है |
6 Comments
Kuldeepsingh Singh
December 14, 2021Joint stemina kha se mileho
admin
December 16, 2021online available on own site
Satendr kumar
March 1, 2022Satendr kumar
Akhil
June 27, 2022Discharge problem
हरिमोहन सिंह
August 6, 2022सैक्स इच्छाशक्ति में कमी
admin
August 8, 2022आप joint stamina capsule ओर drfindoo singal shot का सेवन करें शिघ्र परिणाम मिलेंगे