वातश्लेष्मिक ज्वर हर क्वाथ के घटक द्रव्य और फायदे ingredients and benefits of vatshleshmik jwarahar kwath in hindi

वातश्लेष्मिक ज्वर हर क्वाथ के फायदे

यह आयुर्वेद का एक मात्र ऐसा काढ़ा है जो हर मुश्किल घड़ी में हम लोगो के साथ खड़ा नजर आता है यह हमारे आचार्यो की हमे एक अनुपम भेंट है – वातश्लेष्मिक ज्वर हर क्वाथ (vatshleshmik jwarahar kwath in hindi )|

वातश्लेष्मिक ज्वर हर क्वाथ के फायदे
वातश्लेष्मिक ज्वर हर क्वाथ के फायदे

चाहे स्वाइन फ्लू हो, चिकुनगुनिया या फिर कोरोना हो सभी में मानव जाती की ढाल बनाकर खड़ा नजर आता है | कोरोना में जिस आयुर्वेद औषधि ने सबसे अधिक काम किया है वो है वातश्लेष्मिक ज्वर हर क्वाथ |

वातश्लेष्मिक ज्वरहर क्वाथ के प्रमुख घटक ingredients of vatshleshmik jwarahar kwath in hindi

इस बहुउपयोगी काढ़े के प्रमुख घटक

  • वासा
  • कंटकारी
  • हरिद्रा
  • सौंठ
  • भारंगी
  • तालीस पत्र
  • मुलेठी
  • तुलसी पंचांग
  • कालीमिर्च
  • लौंग
  • पिप्पली
  • चिरायता आदि |

आयुर्वेद वातश्लेष्मिक ज्वरहर क्वाथ बनाने की विधि how to meke vatshleshmik jwarahar kwath in hindi

इस इम्युनिटी बूस्टर अनमोल काढ़े को बनाने के लिए उपर जो घटक द्रव्य बताये गये है उनको सामान मात्रा में लेकर यवकूट कर ले | यवकूट का मतलब होता है की इनके मोटा मोटा कुटले या मिक्सी में एक बार घुमा के निकाल ले |

इम्युनिटी बूस्टर वातश्लेष्मिक ज्वरहर क्वाथ की सेवन विधि और मात्रा

एक गिलास पानी 100 मिली में एक चम्मच इम्युनिटी बूस्टर काढ़ा डालकर 25 मिली रहने तक कम आंच पर उबाले | गुनगुना रहने पर पियें |

वातश्लेष्मिक ज्वरहर क्वाथ के फायदे benefits of vatshleshmik jwarahar kwath in hindi

श्वसनतंत्र सम्बन्धी रोगों में लाभदायक

वासा, भारंगी और कंटकारी जैसे आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के कारण श्वसन सम्बन्धी रोगों में इसका बहुत प्रभावशाली फायदे है |

इम्युनिटी बढ़ाने में फायदे

लोंग, कालीमिर्च, सौंठ, तुलसी पंचांग जैसे महत्वपूर्ण इम्युनिटी बूस्टर घटक डले होने से यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को शीघ्र बढाने लाभदायक सिद्ध होता है |

ज्वर/ बुखार में वातश्लेष्मिक ज्वरहर क्वाथ के फायदे

चिरायता अपने आप में बुखार की एक श्रेष्ठ औषधि है | जिसके सेवन से जीर्ण ज्वर अर्थात पुराने बुखार में भी शीघ्र लाभ मिलता है | इसलिए कोरोना काल और कोरोना के ठीक हो जाने के बाद के लक्षणों को ठीक करने में इसका उपयोग बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है |

जोड़ो के दर्द में भी फायदेमंद है वातश्लेष्मिक ज्वरहर क्वाथ

सौंठ हरिद्रा इम्युनिटी बढ़ाने के साथ ही साथ जोड़ो के दर्द में भी अत्यंत प्रभावशाली असर दिखाती है | इनकी उपस्थिति इसे अमृत समान काढ़े को जोड़ो के दर्द से राहत दिलाने में भी फायदेमंद है |

यह जानकारी केवल सामान्य जानकारी के लिए साझा की गयी है किसी भी प्रयोग को करने से पहले आयुर्वेद चिकित्सक से परामर्श अवश्य ले |

वातश्लेष्मिक ज्वर हर क्वाथ मंगवाने के लिए अपना आर्डर whatsapp करे- 9413188883

धन्यवाद !

डॉ.रामहरि मीना

निदेशक श्री दयाल नैचुरल स्पाइन केयर जयपुर


Leave a Reply

Your email address will not be published.